Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दिल्ली में घरों से बाहर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना और जेल

दिल्ली में 21 कोरोना हॉटस्पॉट पूरी तरह सील। अन्य इलाकों में भी बिना मास्क निकलना ‘जुर्म’ बना। 200 से 1000 रुपये तक का जुर्माना और जेल भी हो सकती है।
 मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना
Image Courtesy: The Hindu

दिल्ली : राजधानी दिल्ली में घरों से बाहर निकलते समय मास्क नहीं पहनने पर लोगों को छह महीने तक के लिए जेल में डाला जा सकता है। दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इस संबंध में आदेश जारी किया है।

बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलकर आदेश का उल्लंघन करने वालों पर 200 से 1000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

मुख्य सचिव ने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों को भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (सरकारी अधिकारी द्वारा जारी आदेश की अवहेलना) के तहत कड़ी सजा दी जाएगी।

देव ने अपने आदेश में कहा कि किसी भी जगह, दफ्तर और कार्यशाला में काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को मास्क पहनना होगा।

आदेश के मुताबिक, ‘‘कोई व्यक्ति/अधिकारी बिना मास्क पहने बैठक में भाग नहीं लेगा। ये मास्क केमिस्ट के पास उपलब्ध मानक मास्क या घर में बने मास्क भी हो सकते हैं, जिन्हें अच्छी तरह धोकर और संक्रमण मुक्त करके पुन: इस्तेमाल में लाया जा सकता है।’’

दिल्ली सरकार ने बुधवार को लोगों के लिए घरों से बाहर निकलने पर मास्क पहनने को अनिवार्य करने की बात कही थी।

इसके अलावा दिल्ली सरकार ने मंडी हाउस के पास बंगाली मार्केट को भी सील करने का आदेश दिया है। इस तरह दिल्ली में अब 20 की जगह 21 हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए हैं जो पूरी तरह से सील रहेंगे।

बंगाली मार्केट में दुकानों के आसपास स्थित घरों तीन लोगों  कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एनडीएमसी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभी तक बंगाली मार्किट में कुल 325 घरों में 2000 लोगों की स्क्रीनिंग की है, उनमें कुल 3 लोग कोरोनो पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद नई  दिल्ली की डीएम तन्वी गर्ग द्वारा जारी एक आदेश में डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) नई दिल्ली जिला, को बंगाली बाजार क्षेत्र के आसपास के इलाकों को तुरंत बंद करने और लोगों की आवाजाही को पूर्ण रूप से रोकने के लिए कहा गया।

डीएम ने डीसीपी को बंगाली पेस्टी शॉप के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, जहां लगभग 35 व्यक्ति अत्यधिक ख़राब परिस्थितियों में रह रहे थे। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा था।  जानकारी के मुताबिक पेस्टी शॉप मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। शॉप मालिक के खिलाफ आईपीसी 188 में एफआईआर दर्ज की गई हैं। सभी वर्कर्स को शेल्टर होम भेजा गया है।

आपको मालूम है कि बुधवार को दिल्ली सरकार ने 20 ऐसे कोरोना हॉटस्पॉट की लिस्ट जारी की थी जिन्हें पूरी तरह से सील किया गया है। इनमें कोई भी लूटियन दिल्ली का इलाका नहीं था। लेकिन बुधवार रात को बंगाली मार्किट की घटना के बाद इस लिस्ट में लुटियन दिल्ली का भी इलाका शमिल हो गया हैं। इस तरह दिल्ली में अब 21 कोरोना हॉटस्पॉट हैं जिन्हे सील किया जा चुका हैं। आइए आपको बताते हैं कि ये 21 इलाके कौन से हैं-

1. मालवीय नगर, गांधी पार्क के आसपास का इलाका

2. गली नं 6, एल-1 संगम विहार

3. शाहजहानाबाद सोसाइटी, प्लॉट नं 1, सेक्टर 11,द्वारका

4. दिनपुर गांव

5. मरकज़ मस्जिद और निज़ामुद्दीन बस्ती

6. निज़ामुद्दीन पश्चिम (जी और डी ब्लॉक)

7. बी ब्लॉक जहांगीरपुरी

8. मकान नं 141 से मकान नं 180, गली नं 14, कल्याणपुरी

9. मनसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एनक्लेव

10. खिचड़ीपुर की तीन गलियां जिसमें मकान नं 5/387 खिचड़ीपुर शामिल है

11. गली नंबर 9, पांडव नगर

12. वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार, फेज-I, एक्सटेंशन

13. मयूरध्वज अपार्टमें, इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन, पटपड़गंज

14. गली नंबर 4, मकान नं J- 3/115 (नगर डेयरी) से  मकान नं J- 3/108( अनार वाली मस्जिद चौक की तरफ), किशन कुंज एक्सटेंशन

15. गली नं 4, मकान नं J- 3/101 से मकान नं J - 3/107 किशन कुंज एक्सटेंशन

16. गली नं. 5, ए ब्लॉक (मकान नं A- 176 से A-189),पश्चिमी विनोद नगर

17. जे. के. एल और एच पॉकेट दिलशाद गार्डन

18. जी. एच. जे ब्लॉक पुरानी सीमापुरी

19. एफ-70 से 90 ब्लॉक दिलशाद कॉलोनी

20. प्रताप खंड,झिलमिल कॉलोनी

21 मंडी हाउस का बंगाली मार्किट का इलाक़ा

(कुछ इनपुट भाषा)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest