Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

फ़िरोज़ाबाद: खाने की थाली लेकर पुलिस कॉन्स्टेबल का रोता हुआ वीडियो बहुत कुछ कहता है

पुलिस फोर्स में काम करना आसान नहीं है, ख़ास तौर पर जब कोई निचले ओहदों पर काम कर रहा हो। ऐसे में व्यवस्था की खामियों को उजागर करने वालों को सिस्टम के बाहर करना दोषियों के मनोबल को बढ़ाने जैसा है।
UP constable

पूर्व बीएसएफ़ जवान तेज बहादुर यादव का नाम तो शायद आपको याद ही होगा। करीब चार साल पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वीडियो में तेज बहादुर फ़ौजियों को मिलने वाले खाने की शिकायत कर रहे थे। वो बता रहे थे कि उन्हें कैसी गुणवत्ता का खाना दिया जाता है। तेज बहादुर ने बताया था कि अफसरों से शिकायत करने पर भी कोई सुनने वाला नहीं है यहां तक कि गृह मंत्रालय को भी चिट्ठी लिखी लेकिन कुछ नहीं हुआ।

तेज बहादुर के उस वीडियो के बाद बीएसएफ़ समेत राजनीतिक गलियारों में कुछ दिन तक हलचल मच गई थी। बीएसएफ़ ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे और बाद में तेज बहादुर को बीएसएफ़ से निकाल दिया गया था। अब फ़िरोज़ाबाद पुलिस के एक सिपाही मनोज कुमार ने कुछ ऐसी ही शिकायत की है। उन्होंने पुलिस लाइन के बाहर हाइवे पर अपने हाथ में खाने की थाली लेकर पुलिस मेस में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाए।

बता दें कि सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े कई अलग-अलग वीडियो वायरल हैं। इन सभी वीडियो में पुलिस कॉन्स्टेबल मनोज कुमार को रोते हुए देखा जा सकता है। मनोज कुमार ने खाने की थाली हाथ में लेकर आरोप लगाया है कि पुलिस लाइन के मेस में दाल में पानी ज्यादा होता है और रोटी कच्ची दी जाती है। मनोज का कहना है कि 12 घंटे ड्यूटी करने के बाद उन्हें इस तरह का खाना दिया जाता है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि शिकायत के बाद उन्हें धमकी दी जा रही है और फिरोजाबाद पुलिस उसे मानसिक रूप से बीमार घोषित करने के लिए आगरा ले जा रही थी।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार, 9 अगस्त को फ़िरोज़ाबाद पुलिस लाइन के बाहर हाइवे पर सिपाही मनोज कुमार ने थाली से रोटी उठाते हुए कहा कि इस रोटी को जानवर भी नहीं खा सकते हैं। लोगों को रोटी दिखाते हुए सिपाही ने कहा, "इनको झाड़कर देखिए इसमें से क्या निकल रहा है। इसको कोई खा नहीं सकता है। ये दाल है देखिए, इसमें सिर्फ पानी पड़ा हुआ है। इसमें कुछ नहीं है।''

रोते हुए सिपाही मनोज कुमार ने कहा, ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि हम पुलिस को पौष्टिक आहार देते हैं। क्या इस तरह से पौष्टिक आहार मिलता है। RI कह रहे हैं कि जनता के बीच शिकायत लेकर जाओगे तो बर्खास्त करके छोड़ेंगे। आप ही बताइए, यही पौष्टिक आहार मिल रहा है? जब पेट में रोटी नहीं जाएगी तो कहां से हम काम कर पाएंगे। इन रोटियों को आप कुत्तों को डाल दीजिए। क्या आपके बेटे-बेटी ये रोटी खा सकते हैं। मैं केवल यही पूछना चाहता हूं। क्या यूपी में हिंदुस्तान में मानवता जिंदा है? तो बता दीजिए कि यूपी पुलिस के आरक्षियों को सब दबाते जा रहे हैं। कोई सुनने वाला नहीं है, मैं सुबह से भूखा हूं।"

दरोगा ने जब सिपाही मनोज से शांत रहने को कहा तो कांस्टेबल ने बोला, ''नहीं साहब, मैं यहीं पर धरना पर बैठूंगा। यहीं बुला लो, जिसको बुलाना है। अब तक मैं लोगों के पीछे भाग रहा था। मुझ पर दबाव बनाया जा रहा था। उच्चाधिकारियों का आदेश है कि साहब पालन करेंगे और हमें रगड़ दिया जाएगा। यदि कप्तान साहब पहले ही सुन लेते तो मुझे यहां आने की आवश्यकता नहीं थी।''

मेस में मिलती कच्ची रोटी और पानी वाली दाल

फ़िरोज़ाबाद पुलिस की डबरई मेस में खींचे एक वायरल वीडियो में आरक्षी मनोज कुमार कह रहे हैं, "कच्ची रोटी खा-खा कर पुलिस परेशान है। मैंने इस सम्बन्ध में आरआई साहब को, सीओ सिविल लाइन्स को अवगत कराया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दाल पानी जैसी है। इसलिए अधिक से अधिक वीडियो शेयर करो।"

सड़क पर मीडिया के सामने वो वहां मौजूद लोगों को नंबर दिखाते हुए डीजीपी को भी फ़ोन करते हैं, "मैं कांस्टेबल 380 मनोज कुमार बोल रहा हूँ। सर मैं थाली लेकर कप्तान साहब के सामने पेश हुआ। उन्होंने न ही मेरी तरफ़ कोई रुख़ किया, न ही कोई कार्रवाई की। मैं थाली लेकर बीच सड़क पर खड़ा हूँ महोदय। कोई मेरी सुनने वाला नहीं है।"

फ़िरोज़ाबाद पुलिस क्या कह रही है?

पुलिस के अनुसार इस मामले की जांच सीओ लाइन हीरालाल कनौजिया को सौंप दी गई है। इस संबंध में एक ट्वीट भी शेयर किया गया जिसमें लिखा है, "मेस के खाने की गुणवत्ता से सम्बन्धित शिकायती ट्वीट प्रकरण में खाने की गुणवत्ता सम्बन्धी जांच सीओ सिटी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त शिकायतकर्ता आरक्षी को आदतन अनुशासनहीनता, ग़ैरहाज़िरी व लापरवाही से सम्बन्धित 15 दण्ड विगत वर्षों में दिए गए हैं।"

विपक्ष ने सरकार को घेरा

सिपाही मनोज कुमार के इस शिकायती वीडियो के वायरल होने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया, "अमृत महोत्सव के छद्म उत्सव के शोर शराबे में भूख से रोते यूपी के पुलिस वाले की बात सुनने वाला कोई है क्या? महोत्सव के नाम पर भूखोत्सव क्यों?"

आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई ने ट्विटर पर लिखा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ जी देखिए इस वीडियो को शर्म कीजिए अपनी सरकार पर जो सिपाहियों के लिए अच्छा खाना तक नहीं दे पा रही है।

ट्वीट में आगे सीएम योगी को टैग करते हुए लिखा है कि अब अपना और अपनी सरकार के भ्रष्ट हो चुके सिस्टम के निकम्मेपन को छिपाने के लिए इस सिपाही को सस्पेंड मत कर दीजिएगा।

वहीं यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने ट्विटर पर लिखा कि यूपी पुलिस के सिपाही मनोज कुमार के ये आंसू बताने के लिए काफी हैं कि प्रधानमंत्री 18-18 घंटे किन-किन लोगों के लिए काम कर रहे हैं और बाकियों का क्या हाल है।

 

गौरतलब है कि पुलिस फोर्स में काम करना आसान काम नहीं है। ख़ास तौर पर जब कोई निचले ओहदों पर काम कर रहा हो। आईपीएस अधिकारियों को छोड़ दें तो उनके नीचे काम करने वाले आम पुलिसकर्मियों की ड्यूटी का न वक़्त निर्धारित है और नाही साप्ताहिक छुट्टी। 

2019 में आई 'स्टेटस ऑफ़ पोलिसिंग इन इंडिया 2019' की रिपोर्ट में भी ये बातें सामने आई थीं। इस रिपोर्ट में कई ऐसे पहलुओं पर भी चर्चा की गई थी जिसकी वजह से पुलिसकर्मियों को मानसिक और शारीरिक तनाव झेलना पड़ता है।

मालूम हो कि क़ानून और व्यवस्था राज्य सरकारों की ज़िम्मेदारी है इसलिए हर राज्य में पुलिसकर्मियों के सामने अलग-अलग तरह की समस्याएं आती हैं। हालांकि परेशान करने वाली बात ये है कि नौकरी के डर से पुलिसकर्मी अपने साथ हो रही इन दिक्कतों के लिए मुखर होकर आवाज़ भी नहीं उठा पाते। कुछ अपवाद हैं इस मामले में, लेकिन ज्यादातर चुप रहना ही पसंद करते हैं। ऐसे में अब सरकार को समझना है कि ऐसे लोगों को सिस्टम से बाहर करके दोषियों पर पर्दा न डाला जाए बल्कि उनकी शिकायतों पर ध्यान दिया जाए क्योंकि जिन पर आम लोगों की रक्षा का जिम्मा सौंपा जा रहा है, उन लोगों की जरूरतें आगर ठीक से पूरी नहीं होंगी तो जाहिर है वो अपना काम कैसे ठीक से कर पाएंगे।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest