Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

‘पुलिसिया हिंसा’ में मारे गए वाम कार्यकर्ता के लिए कोलकाता से दिल्ली तक रोष प्रदर्शन

माकपा ने कार्यकर्ता की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए इसे तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा की गई ‘हत्या’ करार दिया। इस मामले के व्यापक होने से और सरकार के ख़िलाफ़ गुस्सा बढ़ता देख ममता सरकार ने मृत नौजवान के परिजनों को नौकरी देने का वादा किया है।
‘पुलिसिया हिंसा’ में मारे गए वाम कार्यकर्ता के लिए कोलकाता से दिल्ली तक रोष प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल के बंकुरा क्षेत्र के वाम युवा संगठन डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) के कार्यकर्ता मोइदुल इस्लाम मिद्दा की पुलिस के साथ झड़प में मौत से कोलकाता से लेकर दिल्ली तक गुस्सा दिखाई दे रहा है। वाम कार्यकर्ता इसे ‘पुलिस की हिंसा’ और ‘हत्या’ करार दे रहे हैं। इसके बाद से बंगाल में लगातार ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसी को लेकर आज मंगलवार को दिल्ली स्थति बंग भवन पर डीवाईएफआई और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया (एसएफआई) ने प्रदर्शन किया।

वाम दल और उसके जनसंगठनों ने इसे ममता बनर्जी के शासन के दौरन विरोधियों की आवाज़ कुचलने की लिए क्रूर हमला बताया। डीवाईएफआई के अनुसार, एक अन्य कार्यकर्ता, दीपकुमार पांजा अभी भी गंभीर हालत में है।

इस मामले के व्यापक होने से और सरकार के खिलाफ गुस्सा बढ़ता देख ममता सरकार ने मृत नौजवान के परिजनों को नौकरी देने का वादा किया है।

आपको बता दें कि 11 फरवरी को, नौकरी की मांग करते हुए, हजारों युवाओं ने उत्तरी कोलकाता में कॉलेज स्ट्रीट से राज्य सचिवालय की ओर मार्च किया था, लेकिन एसएन बनर्जी रोड के पास पुलिस ने उन्हें रोक दिया था। जब बैरिकेड्स कूदने के बाद मार्च ने आगे बढ़ने की कोशिश की, तो उन्हें भारी लाठीचार्ज का सामना करना पड़ा जिससे कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए। अस्पतालों और नर्सिंग होम में अभी भी सैकड़ों कार्यकर्ता भर्ती हैं।

इसी दौरान घायल हुए डीवाईएफआई कार्यकर्ता मोइदुल इस्लाम मिद्दा की मौत हो गई।

सोमवार को तनाव और बढ़ गया जब पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद, शव को मिद्दा के परिवार और साथी कार्यकर्ताओं को सौंपने से इंकार किया।

हालाँकि कार्यकर्ताओ के दबाब के कारन शव बाद में परिजनों को सौंपा गया।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार डीवाईएफआई कार्यकर्ता मैदुल इस्लाम मिद्दा के परिवार के सदस्यों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।

बनर्जी ने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कार्यकर्ता की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने सुजान चक्रवर्ती (वाम मोर्चा नेता) से बात की है और उन्हें बताया है कि मैं परिवार को नौकरी और वित्तीय सहायता देने के लिए तैयार हूं।’’

माकपा नेता डॉ. एफ हलीम ने कहा कि मिद्दा के गुर्दों ने काम करना बंद कर दिया था जिसके बाद उनकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मिद्दा का इलाज डॉ. हलीम की चिकित्सा इकाई में चल रहा था।

मिद्दा के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।

पुलिस कार्रवाई के विरोध में वाम मोर्चा ने 12 फरवरी को 12 घंटे के राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया था। इस दौरान दिल्ली में एसएफआई के कार्यकर्ता दिल्ली के बंग भवन पहुंचे और नारेबाजी कर अपना विरोध जताया।

मंगलवार को दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान छात्र संगठन एसएफआई के कार्यकर्ताओ ने कहा एक तरफ देश में बढ़ते फ़ासीवाद के खिलाफ टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा लोकसभा में क्रांतिकारी भाषण देती है लेकिन बंगाल जहाँ उनकी सरकार है वो वहां प्रगतिशील ताकतों का दमन कर रही हैं।

इस प्रदर्शन में शामिल एसएफआई के राष्ट्रीय महासचिव मयूख विश्वास जो खुद बंगाल से आते हैं। उन्होंने कहा जब हमारे साथी बेहतर रोजगार और शिक्षा के लिए सड़कों पर उतरे तो कोलकाता पुलिस हमारे साथियो का खून कर रही है।

उन्होंने टीएमसी को संघ की दूसरी शाखा बताया और कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार पूरे देश में लोगो की आवाज दबा रही है जबकि बंगाल में टीएमसी वही काम कर रही है। आज बंगाल में रोजगार नहीं है, शिक्षित लोगों को भी बेहतर भविष्य के लिए अपना राज्य छोड़ना पड़ता है, क्यों क्योंकि ममता सरकार ने रोजगार के कोई साधन नहीं दिए।

माकपा ने कार्यकर्ता की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए इसे तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा की गई "हत्या" करार दिया, जबकि राज्य में सत्ताधारी दल ने इसे "आत्महत्या" कहा।

माकपा नेता सुजान चक्रवर्ती ने कहा,"यह हत्या के अलावा कुछ भी नहीं है। मार्च के दौरान जिस तरह से छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया, उससे पता चलता है कि टीएमसी सरकार डरी और चिंतित है। राज्य प्रशासन पूरी तरह से इस हत्या का जिम्मेदार है।"

माकपा के राज्य सचिव सूर्यकांता मिश्रा ने एक बयान में मांग की कि पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की जाए और कार्यकर्ता की मौत के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों की पहचान की जाए और उन्हें दंडित किया जाए।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest