Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

गुलनाज हत्याकांडः माकपा कार्यकर्ताओं ने नीतीश का पुतला फूंका, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की

युवती की मौत के बाद पूरे बिहार में इस घटना को लेकर लोगों ने विरोध किया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।
गुलनाज हत्याकांड

बिहार के वैशाली ज़िला निवासी गुलनाज की नृशंस हत्या को लेकर बुधवार को सीपीआई (एम) कार्यकर्ताओं ने हाजीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका और सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।

रिपोर्ट के अनुसार 30 अक्टूबर को गुलनाज ने जब छेड़खानी का विरोध किया तो बदमाशों ने उसके शरीर पर किरोसिन छिड़ककर आग लगा दिया। घायल अवस्था में पीड़िता को हाजीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन स्थिति गंभीर होने के चलते उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जिंदगी मौत से जूझ रही गुलनाज की मौत 14-15 नवंबर की रात इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गई। युवती की मौत के बाद पूरे बिहार में इस घटना को लेकर लोगों ने विरोध किया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

हाजीपुर के गांधी चौक पर प्रदर्शन करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी देवी ने कहा कि सरकार सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करे और गुलनाज की मां को 20 लाख रुपये के मुआवज़े के साथ सरकारी नौकरी दे। उन्होंने मांग की कि सरकार पीड़िता के परिवार को सुरक्षा प्रदान करे साथ ही दोषी पुलिस कर्मियों को निलंबित करे। रामपरी ने कहा कि गुलनाज का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए और दोषियों को फांसी की सज़ा दी जाए। उन्होंने नीतीश कुमार से कुर्सी छोड़ने की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान सीपीआईएम के नेता राजनारायण सिंह समेत अन्य नेता शामिल थें। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए नीतीश सरकार से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि उनकी मांगों को यदि पूरा नहीं किया जाता है कि वे सड़क से लेकर विधानसभा तक लगातार संघर्ष जारी रखेंगे।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest