Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मेक्सिको में एक कारागार पर बंदूकधारियों का हमला, 14 लोगों की मौत

गोलीबारी में 10 सुरक्षा कर्मियों और चार क़ैदियों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य सुरक्षा कर्मी और कम से कम 24 क़ैदी घायल हो गए।
 Mexico

मेक्सिको के स्यूदाद जुआरेज़ शहर स्थित एक कारागार पर बख़्तरबंद वाहनों में आए बंदूकधारियों ने रविवार तड़के हमला कर दिया, जिसमें 10 सुरक्षा कर्मियों और चार क़ैदियों की मौत हो गई। सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

चिहुआहुआ के अभियोजन कार्यालय ने एक बयान में बताया कि सुबह क़रीब सात बजे कुछ बख़्तरबंद वाहन कारागार पहुंचे और उस पर सवार बंदूकधारियों ने सुरक्षा कर्मियों पर गोलीबारी की। गोलीबारी में 10 सुरक्षा कर्मियों और चार क़ैदियों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य सुरक्षा कर्मी और कम से कम 24 क़ैदी घायल हो गए।

बयान के अनुसार, मेक्सिको के सैनिकों और राज्य की पुलिस ने रविवार रात कारागार को फिर अपने नियंत्रण में ले लिया। मामले की जांच जारी है।

ग़ौरतलब है कि जुआरेज़ में अगस्त में इसी कारागार में हुए दंगों में 11 लोग मारे गए थे।

अभियोजन कार्यालय के अनुसार, रविवार को कारागार पर हुए हमले से कुछ समय पहले नगरपालिका पुलिस पर हमला किया गया था। हालांकि पुलिस ने उनका पीछा कर चार हमलावरों को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने एसयूवी में सवार दो कथित बंदूकधारियों का मार गिराया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest