Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

हरियाणा : माकपा नेता वृंदा करात ने आसिफ़ हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री खट्टर को लिखा पत्र

वृंदा करात ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नूंह ज़िले में 16 मई को की गई आसिफ़ की हत्या के दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई और आसिफ़ के परिवार को आर्थिक मदद दिए जाने की भी मांग उठाई।
वृंदा करात

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (माकपा) की पोलित ब्यूरो सदस्य और पूर्व सांसद वृंदा करात ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर नूंह जिला के खेड़ा खलीलपुर  गांव में 16 मई को की गई आसिफ़ की हत्या के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और आसिफ़ के परिवार को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है।

शुक्रवार को हरियाणा पार्टी राज्य सचिव सुरेन्द्र सिंह ने यह पत्र मीडिया को जारी करते हुए बताया कि 9 जून को सीपीआई (एम) और सीपीआई के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने वृंदा करात और अमरजीत कौर के नेतृत्व में आसिफ़ के गांव का दौरा किया था और जिला उपायुक्त से भी मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री को यह पत्र उस दौरे से मिली जानकारी के बाद ही लिखा गया है।

पत्र में बताया गया है कि आसिफ़ की हत्या गांव व आसपास के अपराधी तत्वों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से की गई। आसिफ़ गांव के सभी जातियों व धर्मों के जरूरतमंद लोगों की मदद करता था तथा अपराधी तत्वों की गतिविधियों का विरोध करता था। इसलिए उसे निशाना बनाया गया। जिन लोगों ने उसकी हत्या की उनके खिलाफ पहले भी पुलिस में कई मुकदमे दर्ज हैं। हमले के वक्त आसिफ़ के साथ राशिद भी मौजूद था, जिसे अपराधी मरा हुआ मानकर छोड़ गए। जबकि वह जिंदा था और वह अब मौके का गवाह है। उसकी जान को भी अब खतरा है।

वृंदा करात ने लिखा है कि पहले पुलिस ने कारवाई करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया था जिससे परिवार को हौसला मिला था। परंतु 30 मई को हालात बदल गए जब कोविड संक्रमण के कारण एक महीने से लगी धारा 144 का खुला उल्लंघन करके इंडरी गांव में एक तथाकथित ‘हिन्दू महापंचायत’ की गई। यह महापंचायत करणी सेना के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मु के नेतृत्व में हुई तथा इसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। इस महापंचायत में बहुत ही भड़काने वाले और हत्या की घटना को साम्प्रदायिक रूप देने व अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा भड़काने के भाषण हुए। सोशल मीडिया में इसके प्रचार के लिए चल रहा नारा था ‘पहले धर्म बचाओ-जाति अपने आप बच जाएगी’। इस महापंचायत का उद्देश्य अपराधियों को बचाना, घटना का साम्प्रदायिकरण, साम्प्रदायिक तनाव पैदा करना और लोगों को आपस में बांटना था। काननू के अनुसार ये सभी आपराधिक कृत्य हैं।

इस पत्र में यह भी कहा गया है कि जुनैद की हत्या का मुख्य आरोपी नरेश कुमार भी, जो अभी जमानत पर है, ने भी इस पंचायत में बहुत ही भडक़ाऊ भाषण दिया। शासक पार्टी के स्थानीय नेता भी पंचायत में शामिल हुए। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने स्थानीय भाजपा विधायक के रवैये पर प्रश्नचिह्न लगाए और लिखा कि भाजपा के स्थानीय विधायक ने इस महापंचायत के साम्प्रदायिक व भड़काने वाली बातों का संज्ञान लेने की बजाय इसे लोगों द्वारा अपनी मांगें उठाने का अधिकार बताते हुए सही ठहराने की कोशिश की है। जब एक चुना हुआ प्रतिनिधि ऐसी भाषा बोलता है तो स्वाभाविक है कि अल्पसंख्यकों में डर और बढ़ जाता है।

इस महापंचायत के कुछ ही दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार किए गए 12 आरोपियों में से 4 को  छोड़ दिया गया। यह सीधा-सीधा महापंचायत के दबाव में ही किया गया है।

वृंदा करात ने मुख्यमंत्री से पूछा है कि धारा 144 लगी होने के बावजूद महापंचायत की इजाजत क्यों दी गई? जिन्होंने भडक़ाऊ भाषण दिए उनमें से किसी को भी गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? जुनैद की हत्या के आरोपी नरेश कुमार की जमानत खारिज करने के लिए पुलिस ने कारवाई क्यों नहीं की? घायल राशिद द्वारा पहचाने गए हत्यारों को पहचानने के बावजूद केस  से क्यों निकाला गया? जब दो दर्जन लोग हत्या में शामिल थो तो बाकी अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किए गए हैं?

उन्होंने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग करते हुए आशा की है कि सभी नामजद अपराधी गिरफ्तार किए जाएंगे, हिन्दू महापंचायत के आयोजकों और भडक़ाऊ भाषण देने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा और नरेश कुमार की जमानत रद्द करने के लिए कोर्ट में अपील दायर की जाएगी।

मुख्यमंत्री से यह भी अपील की गई है कि आसिफ़ के पीछे उसकी पत्नी व तीन बच्चे रह गए हैं जिनमें से एक तो मात्र कुछ महीनों का ही है। इसलिए परिवार को मुआवजा व आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

वृंदा का यह पत्र अंग्रेज़ी में लिखा गया है जिसे माकपा के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। पूरा पत्र इस लिंक पर जाकर पढ़ा जा सकता है। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest