Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

हाथरस मामला: सीबीआई ने चारों आरोपी लड़कों के ख़िलाफ़ आरोपपत्र दाख़िल किया

आरोपियों के वकील ने अदालत के बाहर संवाददाताओं को बताया कि सीबीआई ने संदीप, लवकुश, रवि और रामू के खिलाफ सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के आरोप लगाए हैं तथा हाथरस में स्थानीय अदालत ने संज्ञान लिया है।
हाथरस मामला: सीबीआई ने चारों आरोपी लड़कों के ख़िलाफ़ आरोपपत्र दाख़िल किया

नयी दिल्ली: पूरे देश को झकझोर देने वाले उत्तर प्रदेश के हाथरस बलात्कार और हत्याकांड में सीबीआई ने आज शुक्रवार को आख़िरकार उन चारों युवकों के ख़िलाफ चार्जशीट दायर कर दी, जिनपर पहले दिन से आरोप था। 

आरोपियों के वकील ने अदालत के बाहर संवाददाताओं को बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने संदीपलवकुशरवि और रामू के खिलाफ सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के आरोप लगाए हैं तथा हाथरस में स्थानीय अदालत ने संज्ञान लिया है।

उल्लेखनीय है कि हाथरस में इस दलित युवती से अगड़ी जाति के इन चार युवकों ने 14 सितंबर को कथित तौर पर बलात्कार किया था। इलाज के दौरान 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गई थी। इसके बाद उसकी 30 सितंबर की रात उसके घर के पास रात में अंत्येष्टि कर दी गई थी।

युवती के परिवार ने आरोप लगाया था कि स्थानीय पुलिस ने आनन-फानन में अंत्येष्टि करने के लिए उन पर दबाव डाला था। इसी के बाद इस कांड की गूंज पूरे देश में सुनाई दी और लोगों में ग़म और गुस्से की लहर दौड़ गई। एक बार फिर निर्भयाकांड जैसे आंदोलन के आसार दिखाई दिए। लोगों में बलात्कार और हत्या को लेकर तो गुस्सा था ही, सबसे ज़्यादा गुस्सा उस सरकार, उस सिस्टम के प्रति था जिसने उस लड़की के माता-पिता तक को आख़िरी बार उसका चेहरा तक देखने नहीं दिया और रात के अंधेरे में गुपचुप ढंग से पुलिस लगाकार अंतिम संस्कार के नाम पर शव को जला दिया।

हालांकिस्थानीय पुलिस अधिकारियों ने कहा, ‘‘अंत्येष्टि परिवार की इच्छा के अनुसार की गई।’’

अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने मामले के आरोपियों--संदीपलवकुशरवि और रामू--की भूमिका पर गौर किया हैजो न्यायिक हिरासत में हैं।

उन्होंने बताया कि गुजरात के गांधीनगर स्थित प्रयोगशाला (लैबोरेट्री) में आरोपियों की विभिन्न फोरेंसिक जांच भी की गई है।

सीबीआई के जांचकर्ता जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चिकित्सकों से भी मिले। घटना के बाद पीड़िता को इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सीबीआई ने घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की और जांच कार्य अपनी गाजियाबाद (उप्र) इकाई को सौंपा था। टीमपीड़िता के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज कर चुकी है।

यहां यह भी जानना ज़रूरी है कि उस समय गांव के दबंगों और भाजपा के तमाम नेताओं ने इन आरोपियों को बचाने की भरसक कोशिश की थी और लड़की और उसके परिवार को ही कठघरे में खड़ा करने का प्रयास किया। इस सबको लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को व्यापक स्तर पर आलोचना का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद यह मामला सीबीआई को सौंपा गया।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

इसे देखें- हाथरस : योगी जीज़ुल्म का घड़ा तो फूटेगा

इसे देखें -योगी जीमोदी जीहाथरस पर दुनिया की है नज़र

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest