यूपी विधानसभा चुनाव में वोटरों को रिझाने के लिए सांसद और अभिनेता रवि किशन भाजपा की तारीफ़ में एक वीडियो लेकर आए, जिसके बोल हैं ‘ यूपी में सब बा’। भाजपा की उपलब्धियों का बखान वाला यह वीडियो घर-घर पहुंचा भी नहीं, इससे पहले अकबरपुर की बहू और बिहार की पापुलर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने ‘यूपी में का बा’ गाकर धूम मचा दी। इन्होंने सिर्फ पांच सौ रुपये खर्च करके भाजपा सांसद रवि किशन के मुंबइया गाने की बैंड बजा दी। योगी सरकार की कारगुजारियों की पोल खोलता नेहा सिंह राठौर का गाना ‘ यूपी में का बा’ जमकर वायरल हो रहा है। न्यूज़क्लिक के लिए वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत ने बनारस में नेहा सिंह राठौर से बातचीत की