Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

इराक़ : विरोध स्थलों पर लिंग विभाजन के ख़िलाफ़ हज़ारों महिलाओं का मार्च

महिलाओं ने यह प्रदर्शन तब किया जब इराक़ी धर्मगुरु मुक्तदा अल सद्र ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों में लिंग अलगाव की पहल की।
इराक़

सुरक्षा बलों और सशस्त्र मिलिट्री द्वारा सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ की गई हिंसा और हत्याओं के विरोध में देश भर की सैकड़ों इराक़ी महिलाओं ने प्रदर्शनों में भाग लिया। हिंसा के विरोध के अलावा, इराक़ी महिलाओं ने समानता की भी मांग की और इराक़ी मर्दों के साथ प्रदर्शन में हिस्सा लेने के अपने अधिकार पर भी ज़ोर दिया। वे इराक़ी शिया धर्मगुरू मुक़तदा अल-सदर द्वारा दिये गए एक बेतुके बयान  के बाद सड़कों पर उतरीं, जिसमें सद्र ने कहा था कि विरोध प्रदर्शनों में महिलाओं और पुरुषों को अलग-अलग रहना चाहिए।

सद्र का यह दक़ियानूसी निर्देश उनके ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया गया था। इसमें प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन स्थल पर बने टेंट में ना मिलने और साथ ना बैठने के लिए आगाह किया गया था। प्रदर्शन शुरू होने से ठीक पहले सद्र ने ट्विटर के माध्यम से प्रदर्शनकारियों पर फिर निशाना साधा और उन पर "नग्नता व्याप्त, संकीर्ण, शराबी, अभद्रता, ऐय्याशी" करने जैसे इल्ज़ाम लगाए, साथ ही उन्हें काफ़िर भी कहा। सद्र ने यह भी कहा कि "ईरान शिकागो बनता जा रहा है", शिकागो के बारे में सद्र का कहना है कि अमेरिका के इस शहर में होमोसेक्सुयलिटि जैसा नैतिक ढीलापन है। इराक़ी जनता ने सोशल मीडिया पर दक़ियानूसी धर्मगुरु के बयानों की आलोचना की। कुछ ने व्यंग्यात्मक तस्वीरें भी पोस्ट कीं जिसमें मर्द और औरत एक दूसरे के कपड़े पहने हुए हैं। उन्होंने प्रदर्शनकारी महिलाओं के समर्थन में #SheIsTheRevolution और #DaughtersOfTheNation जैसे हैशटैग भी चलाये।

यह प्रदर्शन इराक़ के मुख्य शहरों जैसे बग़दाद, बसरा, नसीरियाह, नजफ़ और कर्बला और अन्य शहरों में हो रहे हैं। इन प्रदर्शनों में महिलाओं ने अंग्रेज़ी और अरबी में पोस्टर बनाए थे, जिन पर "मर्द-औरत को अलग करने से अच्छा है, कि धर्म और सरकार को अलग किया जाए" , "रोको, विद्रोह करो, और मुस्कुराओ क्योंकि तुम राष्ट्र हो, क्रांति तुमसे ही आएगी" जैसी बातें लिखी थीं। उन्होंने "महिलाओं के ख़िलाफ़ भेदभाव बंद करो" , "लैंगिक भेदभाव बंद करो" जैसे नारे भी लगाए। प्रदर्शन में आए मर्दों ने भी महिलाओं के समर्थन में हाथ पकड़ कर उनके दोनों तरफ़ बैरियर बनाए।

सरकारी हिंसा, अक्षमता, बेरोज़गारी, ग़रीबी और बुनियादी सेवाओं की कमी के ख़िलाफ़ पिछले साल 1 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से 200 से अधिक लोगों के घायल होने के साथ, सरकारी हिंसा में 600 से अधिक प्रदर्शनकारी मारे गए हैं।

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest