Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

इज़रायल ने क़ब्ज़े वाले क्षेत्रों में फ़िलिस्तीनियों के कई घर ध्वस्त किए

अंतरराष्ट्रीय मानवीय क़ानूनों का उल्लंघन करते हुए इज़रायल रोज़ाना फ़िलिस्तीनी घरों और अन्य संपत्तियों को नष्ट कर देता है।
इज़रायल ने क़ब्ज़े वाले क्षेत्रों में फ़िलिस्तीनियों के कई घर ध्वस्त किए

इज़रायल की सेना ने बुधवार 5 अगस्त को बुलडोज़र से वेस्ट बैंक और ईस्ट येरुशेलम के क़ब्ज़े वाले क्षेत्र में फ़िलिस्तीनियों के स्वामित्व वाली आवासीय और वाणिज्यिक ढांचों की ध्वस्त कर दिया। कुल मिलाकर, इज़रायलियों ने तीन फिलिस्तीनी घरों, एक नाई की दुकान, बड़े भू भाग में बने कई ढांचों के साथ ही साथ कई पशु आश्रय को भी ध्वस्त कर दिया।

क़ब्ज़े वाले पूर्वी यरुशलम में सिलवान भूमि की रक्षा के लिए समिति के एक सदस्य खालिद अबू तायेह ने कहा कि इज़रायली पुलिस और यरूशेलम नगर पालिका कर्मचारी सिलवान के ईन अल-लोज़ा क्षेत्र में बुलडोज़र ले गए। इसके बाद इन बुलडोजरों ने दो भाइयों समीर और सुलेमान अल-काक के दो फ़िलिस्तीनी घरों को ध्वस्त कर दिया। इन दो भाइयों को कथित तौर पर दो दिन पहले घर गिराने के आदेश मिले थे, जिसके बाद उन्होंने गिरने से पहले अपने घरों को खाली कर दिया था। उसी क्षेत्र में शरीफ अमरो के एक और घर को ध्वस्त कर दिया गया था। इसके अलावा, एक फिलीस्तीनी व्यक्ति जिसका नाम अमर शिहा था जिसकी एक नाई की दुकान थी उसे भी ध्वस्त कर दिया गया। इज़रायली अधिकारियों ने इस विध्वंस के लिए आधिकारिक मंजूरी में कमी होने का हवाला दिया।

हेब्रोन के दक्षिणी वेस्ट बैंक शहर के दक्षिण पश्चिम में स्थित डूरा शहर में और अधिक विध्वंस किए गए। एंटी-वॉल एंड सेटलमेंट कमेटी रातेब अल-जबूर के समन्वयक के अनुसार, ये विध्वंस फिलिस्तीनी के स्वामित्व वाली भूमि पर किया गया था जो कि नेगोहोट के अवैध इज़रायली बस्ती से सटे थे। ये भूमि जो फिलिस्तीनी घन्नम और ओडेह परिवारों की थी उस पर कुछ अनिश्चित ढांचे थे। इज़रायली सैनिकों ने सभी ढ़ांचों को ध्वस्त करते हुए पूरे क्षेत्र में बुलडोजर चलाया। ये विध्वंस कथित तौर पर पास के अवैध इज़रायली बस्ती के विस्तार के लिए किए गए थे।

इस बीच मंगलवार 4 अगस्त को बेथलेहम शहर के पूर्व में स्थित किसान गांव में इज़रायल के बुलडोजरों ने सेना के साथ दो स्थानीय ग्रामीण निवासियों द्वारा इस्तेमाल किए गए पशु शालाओं को ध्वस्त कर दिया और कहा कि वे बिना परमिट के बनाए गए हैं।

चौथे जिनेवा सम्मेलनों के तहत ये विध्वंस अवैध हैं क्योंकि ये ऑक्यूपायड लोगों को सामूहिक दंड के जैसा है और अंतरराष्ट्रीय क़ानून के तहत प्रतिबंधित हैं। इज़रायल नियमित रूप से विस्तार के लिए अधिक से अधिक फिलिस्तीनी भूमि को जब्त करने और हड़पने के लिए और विशेष शहरों और गांवों में जनसांख्यिकीय संतुलन को बदलने के लिए फ़िलिस्तीनियों को विस्थापित करने के लिए इस तरह के विध्वंस को अंजाम देता है। फ़िलिस्तीनियों के साथ भी काफी भेदभाव किया जाता है वह भी तब जब उनके अपनी संपत्ति और घरों के निर्माण के अधिकार की बात आती है क्योंकि इज़रायल के अधिकारियों ने इजरायल का निर्माण परमिट प्राप्त करने के लिए फिलिस्तीनियों के लिए लगभग असंभव बना दिया है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest