Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

इज़रायल ने दक्षिणी लेबनान पर गोले दागे

इज़रायल ने पिछले हफ़्ते सीरिया में एक इज़रायली आक्रामकता में अपने लड़ाकों की हत्या का बदला लेने की आशा में लेबनान के साथ जुड़ी सीमा पर अपनी सेना बढ़ा दी थी।
Benjamin Netanyahu

इज़रायल के सुरक्षा बलों ने सोमवार, 27 जुलाई को दक्षिणी लेबनान के अंदर गोलाबारी की, जिससे निवासियों के घर तबाह हो गए लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ। इज़रायल ने दावा किया कि हिज़बुल्ला लड़ाकों को शीबा खेत क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश को रोकने के लिए गोलाबारी करना था जो उसके नियंत्रण में है। हिज़बुल्लाह द्वारा इस दावे का खंडन किया गया है।

गोलेबारी की आवाज़ लेबनान के माउंट हेरमन बार्डर से सुनी गई थी। एक आधिकारिक बयान में हिज़्बुल्लाह ने इज़रायली दावों को झूठा बताया है। उसने इज़रायली सेना की गोलीबारी को लेबनान पर एकतरफ़ा वार का नाम दिया है।

इज़रायली मीडिया में यह क़यास लगाए जा रहे थे कि हिज़्बुल्लाह पिछले हफ़्ते सीरिया में अपने एक जवान की मौत का बदला ले सकता है। इज़रायल ने ऐसी किसी घटना के अंदेशे में लेबनान के बार्डर पर अपनी सेना बढ़ा दी है।

सोमवार को उसने दावा किया कि हिज़्बुल्लाह के कई सैनिकों ने लेबनान की दावेदारी लेकिन 1967 से इज़रायल के क़ब्ज़े वाले शीबा फ़ार्म में घुसने की कोशिश की थी। इज़रायली सेना ने उन्हें रोकने के लिए उनपर गोलीबारी की। हिज़्बुल्लाह ने दावा किया थी कि इस हमले का बदला जल्द लिया जाएगा।

इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, अपनी सरकार द्वारा COVID-19 स्थिति को संभालने के खिलाफ लोकप्रिय विरोध प्रदर्शनों के साथ घर पर एक कठिन राजनीतिक स्थिति का सामना कर रहे हैं और भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के आरोपों पर उनके इस्तीफे की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि "इज़रायल किसी भी परिदृश्य के लिए तैयार है"।

1967 और 2000 के बीच दक्षिणी लेबनान पर इजरायल के कब्जे के खिलाफ प्रतिरोध आंदोलन के रूप में पैदा हुए हिज्बुल्लाह ने 2006 में एक युद्ध लड़ा था जब इजरायली सेना ने लेबनान में प्रवेश किया था। पिछले सितंबर में हिजबुल्लाह ने भी इजरायल के नियंत्रण वाले क्षेत्रों के अंदर एक सैन्य वाहन पर हमला करके बेरूत में अपने एक कार्यालय पर एक इजरायली ड्रोन हमले का बदला लिया था।

लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दीब ने सोमवार को इज़रायल की आक्रामकता को देश की संप्रभुता और संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव 1701 का उल्लंघन बताया। उन्होंने आने वाले दिनों में सावधानी बरतने का आह्वान किया और कहा कि उन्हें डर है कि गंभीर तनाव के मद्देनज़र "इज़रायल के साथ हमारी सीमाओं पर हालात और बिगड़ेंगे।"

1978 में बनाए गए लेबनान (UNIFIL) में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर दोनों पक्षों को अधिक से अधिक संयम बनाए रखने के लिए कहा है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest