Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

इजरायल की अदालत ने पेगासस स्पाइवेयर की सुनवाई के दौरान मीडिया को रिपोर्टिंग से रोका

इज़राइल की कंपनी एनएसओ पेगासस स्पाइवेयर का निर्यात करती है जिसका इस्तेमाल दुनिया भर की सरकारों द्वारा एक्टिविस्ट और पत्रकारों के ख़िलाफ़ किया जाता है। इसमें भारत भी शामिल है।
pegasus

सार्वजनिक आलोचना से एनएसओ समूह (पेगासस स्पाइवेयर के मालिक) को बचाने के लिए इजरायल की एक अदालत ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए कंपनी के ख़िलाफ़ मामले को बंद कमरे में सुनवाई करने का आदेश दिया है। इस मामले को एमनेस्टी इंटरनेशनल ने दाखिल किया था जिसमें एनएसओ समूहों पर प्रतिबंध के साथ पेगासस के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी। मामले की कार्यवाही पर रिपोर्टिंग करने से रोकते हुए न्यायाधीश ने मीडिया पर भी प्रतिबंध लगाया है।

पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल हाल के वर्षों में भारत सहित विभिन्न देशों द्वारा पत्रकारों और असंतुष्टों को निशान बनाने के लिए किया गया है। एनएसओ समूह ने पहले दावा किया था कि स्पाइवेयर को "आतंकवाद और अन्य अपराधों" से लड़ने में मदद करने के लिए राज्य सरकारों को बेच दिया है और कंपनी को इन सरकारों द्वारा सॉफ़्टवेयर के किसी भी दुरुपयोग के लिए नहीं फंसाया जाना चाहिए। बड़ी संख्या में ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पेगासस का इस्तेमाल सरकारों द्वारा असंतोष को रोकने और पत्रकारों और एक्टिविस्ट को निशाना बनाने के लिए किया गया था।

पिछले साल टोरंटो विश्वविद्यालय से संबद्ध एक शोध समूह सिटीजन लैब द्वारा किए गए एक शोध के आधार पर फेसबुक ने कम से कम 1,400 एक्टिविस्ट और पत्रकारों की जासूसी के लिए अपनी ऑनलाइन संदेश सेवा व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने को लेकर अमेरिकी अदालत में एनएसओ पर मुकदमा दायर किया था।

एमनेस्टी ने 2018 में शिकायत की थी कि उसके एक कर्मचारी को स्पाईवेयर का इस्तेमाल करके निशाना बनाया जा रहा है। साल 2018 में इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्यिक दूतावास में सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या में भी इसका कथित रूप से इस्तेमाल किया गया था।

पिछले साल अक्टूबर महीने में भारत में बड़ी संख्या में एक्टिविस्ट, वकीलों और पत्रकारों जैसे बेला भाटिया, निहाल सिंह राठौर और अन्य ने शिकायत की थी कि बीजेपी शासित महाराष्ट्र पुलिस ने व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हुए उनके फोन को निशाना बनाया गया था। इनमें से अधिकांश एक्टिविस्ट को भारत सरकार ने विवादास्पद भीमा कोरेगांव मामले में मुकदमा चलाया है

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest