Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जेएनयू ने दिया छात्रावास खाली करने का निर्देश, छात्रों और शिक्षकों ने किया विरोध

जब सरकार और डॉक्टर, लोगों को बिना वजह घर से न निकलने और सफ़र न करने की सलाह दे रहे हैं, जेएनयू प्रशासन चाहता है कि छात्र, हॉस्टल छोड़कर चले जाएं!
JNU

दिल्ली : कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को छात्रावास खाली करने का निर्देश देते हुए कहा है कि मेस सुविधाएं अगले 48 घंटों के तक ही उपलब्ध रहेंगी।   

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा था कि उप राज्यपाल अनिल बैजल ने सभी सरकारी विभागों, स्वायत्त निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों की गतिविधियों को अलग-अलग बांटने और सभी गैर जरूरी सेवाएं स्थगित करने को कहा है।

जेएनयू प्रशासन का यह निर्देश केजरीवाल के बयान के बाद आया।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि संस्थान तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक बंद रहेगा।

निर्देश में कहा गया, ‘‘विश्वविद्यालय में छात्रावास, स्कूल और प्रशासन की सेवाओं सहित सभी गतिविधियां 31 मार्च तक निलंबित हैं। इसलिए सभी छात्रों को छात्रावासों को खाली करना होगा।’’

जेएनयू प्रशासन ने कहा कि सभी मूल्यांकन / परीक्षा / कक्षा प्रस्तुति गतिविधियों को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

सभी शोधार्थियों के शोधप्रबंध जमा करने की समय सीमा को उचित रूप से बढ़ाया जाएगा।

निर्देश में कहा गया, ‘‘छात्रों को छात्रावास छोड़कर घर जाने में सुविधा के लिए अगले 48 घंटों तक मेस सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उसके बाद 22 मार्च से 31 मार्च तक कोई भी मेस सुविधा और अन्य सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।’’

विश्वविद्यालय के विभिन्न विद्यालयों / विशेष केंद्रों में अनुसंधान प्रयोगशालाएं 31 मार्च तक यथासंभव हो बंद हो सकती हैं।

निर्देश में कहा गया है,‘‘ अपने-अपने देश नहीं जा पाने वाले विदेशी छात्रों के लिए अंतर-हॉल प्रशासन आवश्यक व्यवस्था करेगा।’’

जेएनयू छात्र और शिक्षक संघ ने इस फैसले की निंदा की है और कहा है कि यह पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना और अमावनीय निर्णय है।

जेएनयू में पीएचडी के छात्र और एसएफआई के नेता  अक्षत ने कहा यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा के साथ खिलावड़ है। प्रशासन को चाहिए कि वो कैंपस में ही छात्रों को सुरक्षित रहने के इंतज़ाम करे न कि छात्रों को बाहर करे। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों को खाने के पैकेट दिए जा  सकते है। लेकिन कैंपस ख़ाली करना और छात्रों को सफर करने के लिए मजबूर करना पूरी तरह से गलत निर्णय है।

जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आईशी घोष ने कहा कि कैंपस छात्रों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान है। क्योंकि वहां इस महामारी से बचाव करना आसान है। इसके साथ ही छात्रों के पास घर जाने के पैसे नहीं हैं। पिछले कई दिनों से लोगों के ट्रेन और फ्लाइट के टिकट कैंसिल किए जा रहे है। अधिकतर छात्र दूसरे राज्य से हैं, उन्हे 24 घंटे का सफर करना होगा। क्या इस समय सफर करना उचित होगा? सरकार और डॉक्टर खुद सभी को सफर से बचने के लिए बोल रहे हैं, लेकिन जेएनयू प्रशासन चाहता है हम बाहर जाएं। यह पूरी तरह से गलत निर्णय है इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।

इसके साथ ही शिक्षक संघ ने भी बयान जारी कर इस फैसले को तर्कहीन और मूर्खतापूर्ण कदम कहा है। उनका कहना है कि क्या कोरोना से बचाव का केवल यही रास्ता है कि बच्चों को उठकर बाहर कर दिया जाए?  शिक्षक संघ ने छात्रों की सहायता के लिए अपना ईमेल दिया है, जिसपर छात्र मदद मांग सकते है अगर उन्हें किसी चीज की ज़रूरत है। इसके साथ शिक्षक संघ ने इस बेतुके फरमान को वापस लेने की मांग की है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest