Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जामिया में छात्रों पर हमले से तनाव, विरोध में एकजुट हुए छात्र संगठन, माफ़ी और कार्रवाई की मांग

गंभीर घायल छात्र के एक दोस्त और जामिया के एक अन्य छात्र ने न्यूज़क्लिक को बताया कि प्रदर्शनकारी छात्रों पर हमला विश्वविद्यालय के इतिहास में अभूतपूर्व था और प्रशासन पूरे प्रकरण पर अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकता।
jamia

दिल्ली : जामिया मिलिया इस्लामिया में छात्रों के ऊपर हिंसा और बर्बरता से माहौल तनावपूर्ण हो गया है। छात्रों का कहना है कि मंगलवार को कैंपस में अज्ञात लोगों द्वारा उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई, जिसमें कई छात्रों को चोट भी आई है, जिन्हें जामिया नगर के अंसारी स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया। एक छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए होली  फैमिली अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने उन्हें लगातार अपनी निगरानी में रखा है।
गंभीर घायल छात्र का नाम शाह आलम है जो बीए (ऑनर्स ) राजनीति विज्ञान में पढ़ते हैं।  

PHOTO-2019-10-22-20-24-28.jpg
दरअसल छात्र यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में इज़रायल को पार्टनर बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं। छात्रों ने बताया कि  कैंपस में 5-6 अक्टूबर को  आयोजित ग्लोबल हेल्थ ज़ेनिथ कान्फ्लूअन्स, 2019 (Global Health Zenith Confluence 2019) नाम से एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में इज़रायल की भागीदारी के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुआ।  इसमे भाग लेने के कारण प्रशासन ने पांच छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। छात्र इसी के विरोध में 14 अक्टूबर से प्रदर्शन कर रहे थे।
आपको बता दें कि नयनतारा सहगल, निवेदिता मेनन और उमा चक्रवर्ती सहित कई प्रमुख हस्तियों ने इस कार्यक्रम का विरोध किया था।
गंभीर घायल शाह आलम के एक दोस्त और जामिया के एक अन्य छात्र ने न्यूज़क्लिक को बताया कि प्रदर्शनकारी छात्रों पर हमला विश्वविद्यालय के इतिहास में अभूतपूर्व था और प्रशासन पूरे प्रकरण पर अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकता।
उन्होंने कहा, "प्रदर्शनकारी छात्रों ने अपनी मांगों को एक सप्ताह से अधिक समय के बाद भी पूरी न होने के कारण  दोपहर में कुलपति कार्यालय के घेराव का आह्वान किया। जिसके थोड़ी देर बाद ही छात्र कुलपति के  कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए, जहां उनके साथ कुछ अन्य लोगों ने दुर्व्यवहार किया।  ये लोग प्रशासन द्वारा भेजे गए थे। इससे नाराज होकर, प्रदर्शनकारियों ने उनका विरोध किया,जिसके बाद वे लोग पीछे हट गए। लेकिन जल्द ही बीस से तीस लोग बेल्ट और हाथों में लोहे के पंच जैसे हथियार से  लैस होकर हमारे पास आए और अंधाधुंध पिटाई शुरू कर दी। यहां तक कि महिला छात्र को भी नहीं बख्शा। प्रशासन को इसका जवाब देना चाहिए कि ये गुंडे कैंपस में कैसे घुसे जब पुलिस और सुरक्षा गार्ड भारी संख्या में मौजूद थे।

PHOTO-2019-10-22-20-24-24.jpg

सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल  हो रहे है ,जहां कुछ लोगों को छात्रों की पिटाई करते और छात्राओं को चिल्लाते हुए देखा जा सकता है।

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) जामिया यूनिट के सचिव चंदन कुमार, जिन्हे इस हिंसा के दौरन चोट आई है। उन्होंने न्यूज़क्लिक को बताया कि छात्र कारण बताओ नोटिस को लेकर कुलपति से मिलना चाहते थे। उन्होंने कहा, "एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में इजरायल की भागीदारी पर आपत्ति जताते हुए विरोध प्रदर्शन हुआ था। जिसमें प्रॉक्टर के कर्मचारियों द्वारा हिंसा में भाग लेने का आरोप लगते हुए  पांच छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया । यहां तक कि उनके माता-पिता को भी बुलाया गया है और संभावित कार्रवाई के बारे में धमकी दी गई । हम इन तथ्यों को कुलपति के पास लाना चाहते थे। यहां तक कि मौजूद सुरक्षा गार्ड पूरे प्रकरण के मूकदर्शक बने रहे और छात्रों की सुरक्षा नहीं की।

उन्होंने कहा, "छात्र समुदाय ने कक्षाओं का बहिष्कार करने का फैसला किया है । हमने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह का भी बहिष्कार करने का फैसला किया है।"

एसएफआई दिल्ली राज्य कमेटी ने जामिया  प्रशासन की निंदा की और कहा  यह परिसर में भय और दमन का माहौल पैदा करने का प्रयास  है। एसएफआई ने मांग की  है कि   प्रशासन छात्रों के साथ तुरंत बातचीत की प्रक्रिया शुरू करे, और छात्रों पर हमले के लिए माफी मांगे।  

छात्र संगठनों की संयुक्त कार्रवाई समिति के एक बयान में कहा गया है कि पूरा परिसर पुलिस छावनी में बदल गया है और परिसर और छात्रावासों में किसी को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है।  

इसमें आगे कहा गया है,  "यह जामिया, केवल एक विश्वविद्यालय का नाम नहीं है, बल्कि स्वतंत्रता के दिनों से एक आंदोलन का नाम है। जब से यह  सरकार आई  है। तब से उन्होंने देश भर के विश्वविद्यालयों पर हमला करना शुरू कर दिया। 2016 में जामिया में हमने  हॉस्टल में दिल्ली पुलिस और आईबी द्वारा छापे देखे। हमने ब्लास्ट के आरोपी इंद्रेश कुमार को 2017 में इफ्तार के लिए विश्वविद्यालय में आते देखा। 2018 में, हमने  कला के छात्रों के विरोध में प्रशासन का रवैया देखा। इस साल,  2019 में,फासीवाद ने हमें अपना असली चेहरा दिखाया। छात्रों से हाथापाई  यहां तक कि महिला छात्रों पर क्रूरताओं को देखा और सहन किया। " 

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest