Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

झारखंड चुनाव : बीजेपी के ख़िलाफ़ वाम दलों का जनमुद्दों पर ज़ोर

वाम दल अपने प्रचार में राज्य के सभी श्रमिकों, किसानों और आदिवासियों के लिए सुरक्षा का वादा कर रहे हैं।
jharkhand election

झारखंड में पहले चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। अगले चरण के लिए होने वाले चुनावों को लेकर प्रचार तेज़ है। वाम दल एक दूसरे की मदद कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के ख़िलाफ़ प्रचार तेज़ कर दिया है। हालांकि, कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (सीपीआईएम), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (सीपीआई-एमएल), मार्क्सवादी समन्वय समिति (एमसीसी) और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (सीपीआई) के बीच दोस्ताना लड़ाई देखी जा सकती है।

शनिवार को पहले चरण में 13 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुए जहां भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की मौजूदगी राज्य में काफ़ी अधिक है। शेष 68 निर्वाचन क्षेत्रों (कुल 81 निर्वाचन क्षेत्रों में से) के चुनाव अगले चार चरणों में होंगे और परिणाम 23 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

उधर सीपीआईएम नौ निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के लिए तैयार है, सीपीआई (एमएल) 15 निर्वाचन क्षेत्रों में वहीं सीपीआई 23 निर्वाचन क्षेत्रों में और मार्क्सवादी समन्वय समिति 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

सीपीआई (एमएल) के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद कहते हैं कि राज्य के ज़िले भर में बीजेपी विरोधी लहर है। न्यूज़क्लिक से बात करते हुए जनार्दन ने कहा कि सभी वाम दलों ने अपने गढ़ निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार तेज़ कर दिया है। उन्होंने कहा, "राज्य के लोग बीजेपी की ग़रीब-विरोधी और कॉर्पोरेट-हितैषी नीतियों के गवाह हैं और पिछले पांच वर्षों में बीजेपी के शासन से काफी असंतुष्ट हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि राज्य में विभिन्न जगहों पर वाम दलों की मज़बूत पकड़ है और आपस में सहमति के बाद उम्मीदवार उतारे जा रहे हैं। जनार्दन ने न्यूजक्लिक को बताया, "जिन निर्वाचन क्षेत्रों में वाम दलों ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं वहां हमारे कैडर गठबंधन [कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी)] की मदद करेंगे।"

दौड़ में शामिल अन्य दलों में झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम), ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन पार्टी (एजेएसयूपी) और जनता दल (यूनाइटेड) (जेडी-यू) हैं।

जहां बीजेपी 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है वहीं गठबंधन में कांग्रेस 31 सीटों पर लड़ रही है राजद सात सीटों पर और झामुमो 43 सीटों पर लड़ रही है। जेएमएम के हेमंत सोरेन को गठबंधन ने मुख्यमंत्री के रूप में घोषित किया है।

वाम दल अपने प्रचार में राज्य के सभी श्रमिकों, किसानों और आदिवासियों के लिए सुरक्षा का वादा कर रही है। आदिवासियों के अधिकारों पर बीजेपी द्वारा किए गए हमले को वाम उदाहरण के तौर पर पेश कर रही है। वाम पार्टियां तर्क दे रही हैं कि बीजेपी ने राज्य में खाद्य सुरक्षा को पूरी तरह से नज़रअंदाज़ कर दिया है जो चुनावों में प्रमुख मुद्दा बन गया है। उनका आरोप है कि बीजेपी ने कॉर्पोरेट को राज्य के जल, जंगल, ज़मीन, खनिजों और अन्य मूल्यवान सार्वजनिक संसाधनों को लूटने की अनुमति दे दी है।

सीपीआईएम के राज्य सचिव प्रकाश बिप्लब कहते हैं, इन चुनावों में राजनीतिक अवसरवाद को साफ़ तौर पर देखा जा सकता है। उन्होंने न्यूज़क्लिक से कहा, “कम से कम 70 नेताओं ने चुनाव लड़ने के लिए टिकटों को लेकर भगवा पार्टियों से सेक्यूलर दलों या इसी तरह अन्य दलों में चले गए हैं। यह अवसरवाद है लेकिन लोग उन्हें देख रहे हैं।” उन्होंने कहा कि बीजेपी अब लोगों को फ़र्ज़ी वादों से गुमराह नहीं कर सकती है क्योंकि लोग उनके मुद्दों के बारे में जानते हैं।

सीपीआई (एम) ने राज्य में 18 मुद्दों को उजागर करते हुए अपना घोषणा पत्र जारी किया है। इनमें पांचवीं अनुसूची और अन्य क़ानूनों के तहत आदिवासियों के अधिकारों को सुनिश्चित करना, वन अधिकार अधिनियम, 2006, भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 का उचित कार्यान्वयन, खाद्य सुरक्षा, हेल्थकेयर और कृषि तथ वन उपज दोनों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करना शामिल है।

अंग्रेजी में लिखा मूल आलेख आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

Jharkhand Polls: Left Focuses on People’s Issues in Their United Fight Against BJP

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest