Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कंझावला मामला: पीड़ित के परिजनों ने प्रदर्शन कर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की

प्रदर्शनकारियों का एक समूह सुलतानपुरी थाने के बाहर धरने पर बैठा और मांग की कि मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाए।
kanjhawla
फ़ोटो साभार: पीटीआई

कंझावला मामले की पीड़ित अंजलि सिंह के परिजनों ने सुलतानपुरी थाने के बाहर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की।

नववर्ष पर तड़के अंजलि सिंह के स्कूटर को टक्कर मारने के बाद एक कार उसे सुलतानपुरी से कंझावला तक करीब 12 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई थी। घटना में पीड़ित महिला की मौत हो गई थी।

प्रदर्शनकारियों का एक समूह सुलतानपुरी थाने के बाहर धरने पर बैठा और मांग की कि मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाए।

सिंह के रिश्तेदारों ने इससे पहले भी थाने के बाहर प्रदर्शन किया था और आरोपियों के लिए मृत्युदंड की मांग की थी।

दिल्ली पुलिस ने अब तक दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को घटना के संबंध में गिरफ्तार किया है। बाद में दो लोगों आशुतोष और अंकुश खन्ना को भी आरोपियों का बचाव करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि 1 जनवरी को 20 वर्षीय युवती अंजलि सिंह की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और कार युवती को सुल्तानपुरी से कंझावला तक कई किलोमीटर घसीटती हुई ले गई। घटना में युवती की मौत हो गई थी। बाहरी दिल्ली के कंझावला में अंजलि का शव मिला था। कथित तौर पर कार सवार समेत सात लोगों पर ग़ैर इरादतन हत्या के साथ साथ अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

पीड़िता की मां के मुताबिक़ उनकी बेटी 31 दिसंबर की शाम साढ़े पांच बजे के क़रीब घर से पंजाबी बाग में काम करने के लिए गई थी। उसने बताया था कि वो रात 10 बजे तक घर आ जाएगी लेकिन उसके एक्सीडेंट की खबर सुबह मिली।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार परिवार ने कहा था कि यह रेप के बाद मर्डर का मामला है। लड़की के कपड़े ऐसे ही नहीं फट सकते है। जब वह मिली, तो उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था।

(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest