Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कश्मीर यूनिवर्सिटी के पीएचडी स्कॉलर को 2011 में लिखे लेख के लिए ग़िरफ़्तार किया गया

केंद्र शासित प्रदेश की नवगठित जांच एजेंसी ने बताया कि ‘द कश्मीर वाला’ में प्रकाशित अब्दुल आला फाजिली का लेख "उत्तेजक, देशद्रोही और जम्मू-कश्मीर में खलल पैदा करने के इरादे" से लिखा गया है।
jammu and kashmir
कश्मीर। चित्र सौजन्य: कमरान यूसुफ

श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हाल ही में स्थापित राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने रविवार को समाचार संगठन ‘द कश्मीर वाला’ के कार्यालय पर और इसके संपादक फहद शाह (जो फिलहाल जेल में बंद हैं) के घर पर छापा मारा। इसके बाद एजेंसी ने इस पत्रिका के लिए कथित रूप से एक "देशद्रोही" लेख लिखने के आरोप में एक पीएचडी स्क़ॉलर आला फाजिली को गिरफ्तार कर लिया।

एसआईए ने अपने बयान में कहा कि उसे केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से संबंधित मामलों की जांच और अभियोजन का काम सौंपा गया है। एजेंसी के अनुसार, यह छापेमारी पुलिस स्टेशन जेआईसी (एसआईए) जम्मू की धारा 121, 124, 153 बी और 120 बी आईपीसी के साथ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 13, 18 के तहत दर्ज प्राथमिकी संख्या 01/2022 के संबंध में की गई।

एसआईए ने कहा कि सबूतों को जुटाने के लिए ‘द कश्मीर वाला’ के राजबाग स्थित कार्यालय, अब्दुल आला फाजिली के मुख्य चौक हुमहामा में आवास और श्रीनगर के सौरा स्थित संपादक फहद शाह के आवास पर तलाशी ली गई।

एजेंसी ने अब्दुल अला फाजिली द्वारा लिखित और कश्मीर वाला में प्रकाशित लेख “The shackles of slavery will break” (गुलामी की जंजीरें टूटेंगी) को “उत्तेजक, देशद्रोही और जम्मू-कश्मीर में अशांति पैदा करने का इरादा” वाला बताया।

चित्र सौजन्य: कमरान यूसुफ

फाजिली द्वारा लिखा गया लेख, 6 नवंबर, 2011 को प्रकाशित हुआ था। फाजिली का निवास श्रीनगर के बाहरी इलाके में भी है, जहां छापा मारा गया था।

एसआईए ने कहा “यह लेख आतंकवाद का महिमामंडन करके युवाओं को हिंसा का रास्ता अपनाने के लिए उकसाने के मकसद से लिखा गया है। दूसरी ओर इस लेख ने झूठी कथा को बढ़ावा दिया और उसको प्रचारित किया, जो भारत की क्षेत्रीय अखंडता को तोड़ने की गरज से अलगाववादी सह आतंकवादी अभियान को बनाए रखने के लिए जरूरी होता है।”

40 वर्षीय फाजिली, कश्मीर विश्वविद्यालय में फार्मास्यूटिकल साइंस विभाग में पीएचडी स्कॉलर हैं और वर्षों से छात्र राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल हैं, जिसके लिए पुलिस अधिकारियों ने उन्हें एक दर्जन से अधिक बार तलब किया है। फाजिली की गिरफ्तारी उस समय हुई, जब उनका परिवार मई के पहले सप्ताह में तय उनकी शादी की तैयारी में मशगूल था

फाजिली से इसके पहले भी 2017 में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उनसे छात्र राजनीति और अलगाववादी राजनीति से संबंधित मामलों में अपने दिल्ली मुख्यालय में पूछताछ की थी।

एसआईटी के आधिकारिक बयान में फाजिली के लेख के विभिन्न पैराग्राफ का हवाला देते हुए आरोप लगाया गया है कि लेख ने "निर्देशात्मक इरादे से निर्देशात्मक भाषा का उपयोग किया है, यह अलगाववादी तत्वों को आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए उकसाता है।" बयान में फाजिली को दी गई मौलाना आजाद नेशनल फेलोशिप (एमएएनएफ) सहित दो छात्रवृत्तियों का भी उल्लेख किया गया है।

जांच एजेंसी के जारी वक्तव्य में फाजिली के लेख से चंद लाइनों का जिक्र किया गया है, "ईद-उल-अजहा के अवसर पर, आइए हम सभी अपने शहीदों के खून, और उनकी माताओं एवं बहनों के आँसू के नाम पर प्रतिज्ञा करें : कि हम हमेशा उनके बलिदान को याद रखेंगे, कि हम आजादी के लिए अपने संघर्ष को कभी नहीं रोकेंगे।"

‘कश्मीर वाला’ ने भी छापेमारी के बाद जारी एक बयान में अपने कार्यालय और संपादक शाह के आवास पर संवाददाताओं के गैजेट्स और अन्य उपकरणों की जब्ती की निंदा की।

‘कश्मीर वाला’ टीम ने कहा कि अधिकारियों ने दो संवाददाताओं के लैपटॉप, मल्टीमीडिया विभाग से एक मैक, बैकअप वाली छह हार्ड ड्राइव और पांच सीडी जब्त किए।

बयान में कहा कि, "उन्होंने (एजेंसी के अधिकारियों ने) छापेमारी के दौरान ही दफ्तर पहुंचे दो पत्रकारों की रिपोर्टिंग डायरियों और फोन भी चेक किए। कश्मीर वाला ने छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी के साथ सहयोग किया और तमाम औपचारिकताएं पूरी करने में सहुलियतें दीं।" बयान में कहा गया है कि "शाह के आवास पर रेड में पत्रिका के एक स्टाफ का लैपटॉप, एक टेबलेट डिवाइस एवं वॉयस रिकॉर्डर भी जब्त कर लिया। यह स्टाफ छापे के वक्त वहां मौजूद था।"

शाह को फरवरी में पुलवामा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, एक महीने बाद उनके एक सहयोगी सज्जाद गुल को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया था। तब से, शाह को अलग-अलग मामलों में चार बार गिरफ्तार किया गया और आखिरकार 14 मार्च को पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया। उनकी गिरफ्तारी को कश्मीर में प्रेस की स्वतंत्रता पर एक बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा गया। इसलिए प्रमुख वैश्विक मानवाधिकार निकायों, प्रेस स्वतंत्रता के पैरोकारों और प्रतिष्ठित संगठनों के संपादकों ने शाह की गिरफ्तारी की व्यापक रूप से निंदा की।

अंग्रेजी में मूल रूप से लिखे गए लेख को पढ़ने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें

Kashmir University PhD Scholar Arrested for Writing an Article in 2011

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest