Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

केरलः बुज़ुर्गों की समस्याओं से निपटने के लिए आयोग गठित करने पर सरकार कर रही विचार

केरल उन प्रारंभिक राज्यों में से एक था जिसने 2006 में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अधिकतम कल्याणकारी उपाय सुनिश्चित करने के लिए ‘वृद्धावस्था नीति’ पेश की थी।
old people
'प्रतीकात्मक फ़ोटो' साभार: PTI

केरल में जल्द ही महिलाओं, युवाओं और बाल अधिकार समिति के मॉडल पर बुजुर्गों के मुद्दों से निपटने के लिए एक विशेष आयोग गठित किया जा सकता है। राज्य में करीब 42 लाख वरिष्ठ नागरिक हैं।

सामाजिक न्याय एवं उच्च शिक्षा मंत्री आर. बिंदू ने कहा कि राज्य में वाम नेतृत्व वाली सरकार वरिष्ठ नागरिकों के खिलाफ अत्याचार और उत्पीड़न की बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर बुजुर्गों के मुद्दों और चिंताओं को दूर करने के लिए एक समिति गठित करने पर विचार कर रही है।

उन्होंने शुक्रवार को कहा, ‘‘सरकार इस प्रस्ताव पर सक्रिय रूप से विचार कर रही है क्योंकि यह पता चला है कि कई बुजुर्ग, जिन्होंने कभी समाज और परिवार के लिए कड़ी मेहनत की थी, वे अपने जीवन के उत्तरार्द्ध में उपेक्षा, अपमान और यातना का सामना कर रहे हैं।’’

मंत्री कलामास्सेरी में वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और सुरक्षा के संबंध में शिकायतों के निपटारे के लिए भरण-पोषण न्यायाधिकरण अदालत के जिला स्तरीय उद्घाटन कार्यक्रम ‘‘कनिवु’’ को संबोधित कर रही थीं।

बिंदू ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल करना और उन्हें रहने के लिए एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करना समाज की नैतिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने बुजुर्गों के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का विवरण देते हुए कहा कि सामाजिक न्याय विभाग उनके लिए क्लब, पार्क आदि स्थापित करने की पहल करेगा।

मंत्री ने कहा कि सभी पंचायतों में वृद्ध देखभाल केंद्र होने चाहिए और उनकी देखभाल के लिए विशेष प्रशिक्षण प्राप्त नर्सों को शामिल किया जाना चाहिए। मंत्री ने कहा कि उनके विभाग का उद्देश्य राज्य के सभी 14 जिलों में सुरक्षित होम नर्सिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

ज्ञात हो कि केरल उन प्रारंभिक राज्यों में से एक था जिसने 2006 में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अधिकतम कल्याणकारी उपाय सुनिश्चित करने के लिए ‘वृद्धावस्था नीति’ पेश की थी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest