राहुल को बंगला ख़ाली करने का नोटिस भेजे जाने पर खरगे और सिब्बल ने की केंद्र की अलोचना

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी को उनका आधिकारिक बंगला खाली करने को कहे जाने को लेकर मंगलवार को केंद्र की आलोचना करते हुए कहा कि वह पार्टी के पूर्व प्रमुख को ‘‘धमकाने, डराने तथा अपमानित’’ करने के सरकार के रवैये की निंदा करते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ उनके 10 जनपथ स्थित आवास पर रह सकते हैं या वह खुद उनके लिए एक घर खाली कर सकते हैं।
खरगे ने संसद जाने से पहले पत्रकारों से कहा, ‘‘वे उन्हें (राहुल गांधी) कमजोर करने के लिए सबकुछ करेंगे। वह अपनी मां के साथ रह सकते हैं या वह मेरे साथ रह सकते हैं, मैं उनके लिए (घर) खाली कर सकता हूं। मैं सरकार के धमकाने, डराने तथा अपमानित करने के रवैये की निंदा करता हूं।’’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘लोकतंत्र में कई बार हम तीन-चार महीने मकान के बिना रहे हैं। मुझे यह बंगला छह महीने बाद मिला। लोग दूसरों को अपमानित करने के लिए यह सब करते हैं। मैं इस रवैये की निंदा करता हूं।’’
लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किए गए राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक उन्हें आवंटित सरकारी बंगला खाली करने को सोमवार को कहा गया था।
लोकसभा की आवास समिति ने यह फैसला किया है, जिसके बाद लोकसभा सचिवालय ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखा। राहुल को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा प्राप्त है और वह 2005 से 12 तुगलक लेन बंगले में रह रहे हैं।
वहीं राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनका आधिकारिक बंगला खाली करने के लिए कहे जाने को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधा तथा इसे ‘‘तुच्छ लोगों की तुच्छ राजनीति’’ करार दिया।
Rahul asked to vacate bungalow
Their conscience has gone on a vacation
Petty politics
Of petty men— Kapil Sibal (@KapilSibal) March 28, 2023
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह मानहानि के एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किए गए राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक उन्हें आवंटित सरकारी बंगला खाली करने को कहा गया है।
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘‘राहुल को बंगला खाली करने के लिए कहा गया है। ....उनका जमीर मर चुका है। तुच्छ लोगों की तुच्छ राजनीति।’’
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री का दायित्व संभाल चुके सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी। फिर वह राज्यसभा के लिए समाजवादी पार्टी के समर्थन से निर्दलीय निर्वाचित हुए।
पिछले दिनों सिब्बल ने एक मंच ‘‘इन्साफ़’’ शुरू किया जिसका उद्देश्य देश में कथित तौर पर व्याप्त अन्याय का मुकाबला करना है।
(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।