Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना टीकाकरण उत्सव के बीच कई राज्यों में टीके की कमी, आंध्र सरकार ने भी टीके की कमी का मुद्दा उठाया!

देश के कई राज्य सरकारें वैक्सीन के आपूर्ति की कमी का आरोप लगा रही हैं। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा सरकारें पहले ही वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठा चुके हैं। अब आंध्र प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसके पास कोविड टीके का कोई भंडार नहीं बचा है।
कोरोना टीकाकरण उत्सव के बीच कई राज्यों में टीके की कमी, आंध्र सरकार ने भी टीके की कमी का मुद्दा उठाया!
फ़ोटो साभार: सोशल मीडिया

देशभर में प्रधानमंत्री के आह्वान पर टीकाकरण उत्सव मनया जा रहा है। लेकिन सवाल यह है कि उत्सव मानाने से टीकाकरण हो जाएगा? क्योंकि देश के कई राज्य सरकारे वैक्सीन के आपूर्ति की कमी का आरोप लग रहा है। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा सरकारें पहले ही वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठा चुके है। अब आंध्र प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसके पास कोविड टीके का कोई भंडार नहीं बचा है, जबकि मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक और पत्र लिखा है,  जिसमें उन्होंने अनुरोध किया है कि 60 लाख खुराक तुरंत राज्य में भेजी जाएं।

शुक्रवार को कोरोना वायरस टीके की केवल 4,300 खुराकें ही दी जा सकी हैं क्योंकि भंडार अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने 9 अप्रैल को लिखे पत्र में आंध्र प्रदेश में (12 और 13 अप्रैल को) टीके की 6.4 लाख खुराक भेजने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

एक हफ्ते के भीतर उन्होंने दूसरी बार प्रधानमंत्री को पत्र लिखा।

पत्र में उन्होंने कहा, ‘‘श्रीमान्, मैं आपसे स्वास्थ्य मंत्रालय के संबंधित अधिकारियों को मेरे राज्य में कोविड टीके की 60 लाख खुराक की आपूर्ति करने का निर्देश देने के लिए अनुरोध करता हूं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि अगले तीन सप्ताह में 45 वर्ष से ऊपर की सभी आबादी को टीका लगाया जा सके।’’

इससे पहले ओडिशा में टीके की कमी के कारण 11 जिलों में टीकाकरण अभियान रोका गया था। ओडिशा के 30 में से 11 जिलों में कोविड-19 विरोधी टीके की कमी के कारण मंगलवार को इन जिलों में टीकाकरण अभियान रोक दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी थी।

परिवार कल्याण विभाग के निदेशक और टीकाकरण अभियान के प्रभारी डॉ विजय पाणिग्रही ने मंगलवार को कहा था, “टीके की कमी के कारण 11 जिलों में टीकाकरण अभियान रोक दिया गया है।”

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि राज्य भर में 1,400 टीकाकरण स्थलों में से 495 स्थलों पर टीका दिया गया। उन्होंने कहा, “मंगलवार को 495 केंद्रों पर कुल 66,787 लाभार्थियों को टीका दिया गया।”

इसी तरह की खबरें बिहार के भी कई जिलों से आ रही हैं जिसके कारण टीकाकरण रोक दिया गया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest