Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

लेबनान को नया प्रधानमंत्री मिलने की संभावना

इस महीने की शुरूआत में बेरूत में घातक विस्फोट के बाद इस्तीफा देने के बाद से पिछली सरकार के प्रधानमंत्री हसन दियाब कार्यवाहक रुप में काम कर रहे हैं।
लेबनान

विभिन्न प्रमुख राजनीतिक ब्लॉकों का प्रतिनिधित्व करने वाले लेबनान के चार पूर्व प्रधानमंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री पद के लिए मुस्तफा अदिब के नामांकन को समर्थन का संकेत देने के बाद जर्मनी में लेबनान के राजदूत मुस्तफा देश के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं। एक पूर्व प्रधानमंत्री फउद सिनीओरा ने अदिब के समर्थन की पुष्टि करते हुए रविवार 30 अगस्त को संवाददाताओं से कहा कि विभिन्न राजनीतिक ब्लॉक के समूह को उम्मीद है कि एक बार जब वे पद ग्रहण कर लेंगे तो नई सरकार जल्दी से काम कर सकती है और देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति को सुधारने के लिए लंबे समय से आवश्यक आर्थिक सुधारों को लागू कर सकती है।

सिनियोरा ने यह भी उम्मीद जताई कि नई सरकार राजधानी बेरूत में पुनर्निर्माण प्रक्रिया शुरू करेगी जो शहर के बंदरगाह के पास भीषण रासायनिक विस्फोट के बाद से अभी भी प्रभावित हो रही है। इस घटना में समें 190 लोग मारे गए और 6000 से अधिक लोग घायल हो गए थें।

पूर्व पीएम साद हरीरी के फ्यूचर मूवमेंट सहित प्रमुख सुन्नी राजनीतिक ब्लॉकों के समर्थन हासिल करने के अलावा अदिब ने दो प्रमुख शिया ब्लॉक्स, हिजबुल्लाह और अमल मूवमेंट से भी अहम समर्थन हासिल कर लिया है। द क्रिस्चियन फ्री पैट्रियोटिक मूवमें (एफपीएम) ने भी वर्चुअल तरीक़ें से उनकी नियुक्ति को सुरक्षित करते हुए अदिब के समर्थन की पुष्टि की है।

लेबनान के संप्रदाय की राजनीतिक व्यवस्था में प्रधानमंत्री का पद सुन्नी संप्रदाय के मुसलमानों के लिए आरक्षित रहता है।

पीएम पद के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार 31 अगस्त को होना निर्धारित है। इस दिन लेबनानी राष्ट्रपति मिशेल औन आधिकारिक परामर्श के लिए विभिन्न संसदीय ब्लॉकों से मिलेंगे।

शिक्षाविद और राजनयिक अदिब ने पिछले लेबनानी प्रशासन में कई पदों पर सेवा दी है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री नजीब मिकाती के निजी सलाहकार के रूप में सेवा की साथ ही साथ प्रधानमंत्री कार्यालय के निदेशक के रूप में भी काम किया। उन्होंने पहले 2010 से सरकार द्वारा वित्त पोषित लेबनानी विश्वविद्यालय में भी पढ़ाया है। साल 2013 से अदिब ने जर्मनी के लेबनान के राजदूत के रूप में कार्य किया है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest