Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

फ़िलिस्तीन में 15 साल बाद विधायी और राष्ट्रपति चुनाव

राष्ट्रीय एकता हासिल करने की उम्मीद के साथ प्रतिद्वंद्वी फ़िलिस्तीनी गुटों के बीच वर्षों की बातचीत के बाद इन चुनावों को लेकर घोषणा हुई।
फ़िलिस्तीन में 15 साल बाद विधायी aऔर राष्ट्रपति चुनाव

फ़िलिस्तीन जल्द ही 2006 के बाद पहली बार राष्ट्रीय चुनावों का गवाह बनेगा। वेस्ट बैंक, गाजा, और पूर्वी यरुशलम सहित कब्जे वाले सभी फिलिस्तीनी क्षेत्रों में होने वाले विधायी चुनाव इस वर्ष के 22 मई को होने वाले हैं और राष्ट्रपति का चुनाव 31 जुलाई को होना निर्धारित है।

फिलिस्तीनी केंद्रीय चुनाव आयोग के अध्यक्ष हन्ना नासिर ने राष्ट्रपति अब्बास के आदेश के एक दिन बाद शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के लगभग 2 मिलियन फिलिस्तीनी आगामी चुनावों में वोट देने के पात्र हैं।

चुनाव आयोग के अनुसार ये चुनाव 'चुनाव कानून' में कई नए संशोधनों के साथ होने वाला ऐसा पहला चुनाव होगा जिसमें केवल राजनीतिक दलें ही लड़ने के लिए पात्र हैं। यह पिछले नियमों के विपरीत होगा जिसमें जिला तथा राजनीतिक दलों का प्रतिनिधित्व करते हुए उम्मीदवार चुनाव लड़ते थे। इन चुनावों में 132-सदस्यीय राष्ट्रीय संसद में महिला उम्मीदवारों के लिए 25 प्रतिशत सीट कोटा आरक्षित होगा।

विभिन्न फिलिस्तीनी राजनीतिक गुट मिस्र की राजधानी काहिरा में अगले सप्ताह चुनावों के संबंध में इंट्रा-पैलेस्टिनियन टॉक में भाग लेने के लिए बैठक करेंगे। ये विशेष रूप से पश्चिम बैंक और गाजा में एक साथ चुनाव कराने के महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर चर्चा करेंगे जो क्रमशः फतह केप्रभुत्व वाले फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) और फिलिस्तीनी प्रतिरोध समूह के प्रतिद्वंद्वी प्रशासन द्वारा शासित है।

मतदाता पंजीकरण 10 फरवरी 2021 से शुरू होगा और पांच दिनों तक चलेगा।

फिलिस्तीन में चुनाव कराने के लिए सभी प्रकार की अस्थायी बाधाओं और संभावित बाधाओं के बावजूद चुनावों को लेकर हुई घोषणा का स्वागत किया गया और इस फैसले को महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय समर्थन देते हुए यूरोपीय संघ और ओआईसी (ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन) के साथ सभी क्षेत्रों से व्यापक सकारात्मक और सहायक प्रतिक्रिया मिली।

स्थानीय तौर पर अक्सर लड़ने वाला प्रतिद्वंद्वी फतह और हमास पार्टियों ने भी इस घोषणा का स्वागत किया। इसका स्वागत करते हुए हमास ने एक बयान में कहा, "फिलिस्तीनी लोगों के हित को प्राप्त करने में इन चुनावों की सफलता को देखने की काफी इच्छा है।" इसके अलावा, पीएफएलपी (पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ पैलेस्टाइन) के सहायक महासचिव तलत नाजी ने राष्ट्रपति अब्बास को फोन पर बात करते हुए चुनावों कराने के लिए आदेश देने को लेकर उन्हें धन्यवाद दिया और राष्ट्रपति के सभी फैसलों के लिए समर्थन व्यक्त किया जिसका उद्देश्य फिलिस्तीन में राष्ट्रीय एकता हासिल करने में मदद करना है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest