Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अल सल्वाडोर में संसदीय चुनाव ने तानाशाही राष्ट्रपति नायिब बुकेले की शक्ति को मज़बूत किया

संसदीय चुनावों में बुकेले के नेतृत्व वाले एनआई-जीएएनए गठबंधन की भारी जीत ने प्रगतिशील वर्गों को चिंता में डाल दिया है।
अल सल्वाडोर

28 फरवरी को अल सल्वाडोर में हुए विधायी और नगरपालिका चुनावों के प्रारंभिक परिणामों के अनुसार अतिदक्षिणपंथी राष्ट्रपति नायिब बुकेले कई दशकों में देश के सबसे शक्तिशाली नेता बन कर उभर रहे हैं। 2 मार्च तक 95.42% वोटों की गिनती हो चुकी है और परिणाम बताते हैं कि बुकेले के नेतृत्व वाली ग्रांड अलायंस फॉर नेशनल यूनिटी(जीएएनए) और न्यू आडियाज (एनआई) के राजनीतिक गठबंधन देश दो सदन वाली संसद में दो तिहाई बहुमत हासिल करने के करीब है।

एनआई-जीएएनए गठबंधन की भारी जीत ने दक्षिणपंथी नेशनलिस्ट रिपब्लिकन अलायंस (एआरईएनए) और वामपंथी फाराबुंडो मार्टी नेशनल लिब्रेशन फ्रंट (एमएमएलएन) दलों को पीछे छोड़ दिया है जिसका वर्चस्व 1992 से सरकार और कांग्रेस पर रहा है।

1 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुप्रीम इलेक्टोरल ट्रिब्यूनल (टीएसई) के अध्यक्ष ने घोषणा की कि मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही सीटों के आवंटन पर रिपोर्ट करना संभव होगा।

हालांकि, प्रारंभिक परिणामों की घोषणा होने से पहले ही बुकेले ने अपनी जीत का जश्न मनाया और दावा किया कि उनकी पार्टी और उसके सहयोगी संसद की 84 में से 60 से अधिक सीटें जीतेंगे। उन्होंने 28 फरवरी को एक ट्वीट में ये कहा।

एनआई-जीएएनए गठबंधन की भारी जीत देश में और इस क्षेत्र में प्रगतिशील वर्गों के लिए चिंता का विषय बन गई है। ये दो-तिहाई बहुमत तानाशाही राष्ट्रपति और उनके प्रशासन के हाथों को काफी शक्ति देता है।

अन्य राजनीतिक संगठनों के साथ समझौता किए बिना बुकेले देश में ऋण को मंजूरी दे सकते हैं, कानून पारित कर सकते हैं, संवैधानिक सुधारों को बढ़ावा दे सकते हैं और अपने नवउदारवादी एजेंडे को पूरा कर सकते हैं।

वह न्यायपालिका को भी प्रभावित करने में सक्षम होंगे क्योंकि 1 मई को शपथ लेने के बाद संसद के नवनिर्वाचित सदस्य पर सुप्रीम कोर्ट के पंद्रह नए न्यायाधीश में से पांच न्यायाधीश और एक अटॉर्नी जनरल को नियुक्त करने की जिम्मेदारी होगी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest