Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मध्यप्रदेश पुलिस ने उत्तर प्रदेश के विधायक विजय मिश्रा को हिरासत में लिया

विधायक के एक रिश्तेदार ने विजय मिश्रा, उनकी पत्नी रामलली, उनके बेटे विष्णु पर कथित तौर पर धमका कर संपत्ति हड़पने का मामला दर्ज कराया था। मिश्रा की पत्नी रामलली भी समाजवादी पार्टी से विधान परिषद की सदस्य हैं।
विधायक विजय मिश्रा

भदोही (उत्तरप्रदेश): उत्तर प्रदेश में ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र से निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को आगर-मालवा जिले में हिरासत में लिया।

पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि मिश्रा के मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन किये जाने की लोकेशन मिलने पर आगर-मालवा जिले की पुलिस को उन्हें रोकने को कहा गया था।

विधायक के एक रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने विजय मिश्रा, उनकी पत्नी रामलली मिश्रा, उनके बेटे विष्णु पर कथित तौर पर धमका कर संपत्ति हड़पने का मामला दर्ज कराया था। मिश्रा की पत्नी रामलली मिश्रा समाजवादी पार्टी से विधान परिषद की सदस्य हैं ।

पुलिस अधीक्षक सिंह के मुताबिक विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश के आगर पुलिस कंट्रोल में पुलिस ने हिरासत में रखा गया है और यहाँ से भदोही पुलिस की एक टीम वहां से उन्हें लाने के लिए भेजी गई है।

विजय मिश्रा पर कुल 73 मुक़दमे दर्ज है। मिश्रा भदोही की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से 2017 में विधानसभा चुनाव जीते थे ।

एक दिन पहले विजय मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर खुद के ब्राह्मण होने का हवाला देते हुए विरोधियों द्वारा साज़िश कर उन्हें फंसाने का आरोप लगाया था और भूमिगत हो गए थे।

राम बदन सिंह ने बताया कि मिश्रा, उनकी पत्नी रामलली और पुत्र विष्णु मिश्रा के खिलाफ गोपीगंज थाने में कृष्ण मोहन तिवारी की शिकायत पर चार अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया गया था।

पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया इसी मामले में वांछित उनकी पत्नी राम लली मिश्रा और बेटा विष्णु मिश्रा को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक टीम लगा दी गई है। मिश्रा पर हाल ही में गुंडा एक्ट भी लगाया गया था।

इस बीच, विधायक विजय मिश्रा की पत्नी राम लली मिश्रा की अग्रिम ज़मानत अर्ज़ी भदोही की एक जिला अदालत ने शुक्रवार को ख़ारिज कर दी।

मिर्ज़ापुर-सोनभद्र से समाजवादी पार्टी से मार्च 2016 में विधान परिषद सदस्य का चुनाव जीती राम लली मिश्रा पर भी इसी मामले में मुकदमा दर्ज है। उन्होंने शुक्रवार को अपर जिला जज (प्रथम) पी.एन.श्रीवास्तव की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया।

अदालत ने उन्हें प्रयागराज जिले में विशेष एमपी-एमएलए अदालत का रूख करने को कहा।

उच्च न्यायालय में वकालत करने वाली विधायक विजय मिश्रा की छोटी बेटी और वकील रीमा मिश्रा ने अपनी माँ और भाई विष्णु मिश्रा की तरफ से पेश होकर अग्रिम ज़मानत के लिए अर्ज़ी दाखिल की। अपर जिला जज ने राम लली मिश्रा की अर्ज़ी ख़ारिज कर दी।

जिला शासकीय अधिवक्ता दिनेश पांडेय ने बताया विधायक पुत्र विष्णु मिश्रा की अर्ज़ी पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश पी.एन.श्रीवास्तव ने अग्रिम ज़मानत की सुनवाई पूरी होने तक विष्णु मिश्रा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।

अभियोजन पक्ष के अनुसार विष्णु मिश्रा की ज़मानत की अर्ज़ी पर अगली सुनवाई बीस अगस्त को होगी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest