Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

सोशल मीडिया : “कोई अबला और विक्टिम नहीं, बस यह एक खेल है, देखते रहिए”

“कंगना एकाधिकारवादी निरंकुश हिंसक भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं। यह भाषा एक स्त्री, एक अभिनेत्री की अनुपस्थिति को दर्ज करा रही है। रानी लक्ष्मीबाई की छवि का अपहरण करके उनके ही विरुद्ध उसका इस्तेमाल किया जा रहा है।”
Kangana Ranaut

कथित मुख्यधारा मीडिया के साथ सोशल मीडिया पर भी रिया-सुशांत के बाद अब कंगना रनौत को लेकर तीखी बहस जारी है। इस संदर्भ में कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। क्या इस मामले में कंगना को एक स्त्री होने के नाते अतिरिक्त लाभ देना चाहिए, उनका बचाव करना चाहिए या नहीं, क्योंकि वे सत्ता के एक मोहरे के तौर पर स्वयं इस्तेमाल हो रही हैं। इस पर हमने दो बेहद संजीदा महिला लेखिकाओं की प्रतिक्रियाएं पढ़ीं जिसे हम आपके साथ साझा कर रहे हैं।  

कंगना रनौत के सन्दर्भ में महिला होने की दुहाई हास्यास्पद : शुभा

वरिष्ठ कवि शुभा अपनी फेसबुक वॉल पर लिखती हैं : कंगना रनौत के सन्दर्भ में महिला होने की दुहाई हास्यास्पद है। वे निरंकुश मर्दानगी का वीभत्स रूप प्रस्तुत कर रही हैं। बम्बई को पाक अधिकृत कश्मीर कहना अपने दफ्तर को राममन्दिर और उस पर बाबर के हमले जैसे रूपक पेश करना न केवल अति हिंसक भाषा है बल्कि इसमें दक्षिपंथी राजनीति द्वारा घृणा और हिंसा फैलाने के लिये उपयोग में लाए जा रहे गढ़े हुए बिम्ब हैं। मैं उनसे बहुत निराश हुई हूं

एक संघर्ष शील अभिनेत्री की प्रामाणिक भाषा वे नहीं बोल रही हैं।

वे एकाधिकारवादी निरंकुश हिंसक भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं। यह भाषा एक स्त्री ,एक अभिनेत्री की अनुपस्थिति को दर्ज करा रही है।

उन्होंने इस समय अपने को पितृसत्ता के सबसे घिनौने रूप हिंसक अधिनायकवाद की परम भक्त के रूप मे पेश किया है। करणी सेना अकारण ही उनके समर्थन में नहीं आई है। करणी सेना पद्ममावत फिल्म के सन्दर्भ मे अपना स्त्री द्रोह, जौहर और सती जैसे मध्ययुगीन कर्मकांड के हिंसक समर्थन और अन्य अनेक तरह की हिंसा से लगातार प्रमाणित करती रही है।

रानी लक्ष्मीबाई की छवि का अपहरण करके उनके ही विरुद्ध उसका इस्तेमाल किया जा रहा है। लक्ष्मीबाई न तो सती हुई थीं न ही उन्होंने जौहर किया था। न उन्होने हमलावर सत्ता से कोई समझौता किया। उन्होने अंग्रेजों की तानाशाही और एकाधिकारवाद का विरोध करते हुए शहादत पाई। वे सत्ता के लिये नहीं अपने वतन के लिये लड़ीं।

कंगना रनौत की सुरक्षाकर्मियों के सुरक्षा-चक्र के बीच चलते हुए जो छवि सामने आ रही उसमें उनकी बाडी लैंग्वेज एक माफिया सरगना जैसी दिखाई पड़ रही है।

हम सब जानते हैं फिल्म जगत की बहुत सी समस्याएं हैं जैसे हर क्षेत्र की अपनी समस्याएं होती हैं। उन पर चढ़कर केन्द्र सरकार का वरद हस्त प्राप्त करना सत्ता की दलाली का बड़ा संकेत है।

बहुत लोगों के घर गिराए जा रहे हैं बहुत लोगों को धमकियां मिल रही हैं

उन्हें सुरक्षा का कोई झूठा आश्वासन भी नहीं मिल रहा।जो सत्ता उन्हें उजाड़ रही है उसी सत्ता के हाथ में कंगना जी खेल रही हैं।

मेरा विनम्र निवेदन है कि मौजूदा स्त्री-शरीरधारी सत्ताविक्षिप्त इस नए चरित्र की पुख़्ता शिनाख़्त करें। हम इसे साध्वियों, राष्ट्रसेविकाओं आदि के नये-नये अवतारों में रोज भुगत रहे हैं। इसका ताजा संस्करण एक अभिनेत्री के रूप में प्रकट हुआ है ।

मैं उनके साथ नहीं जो स्वयं हिंसक और साम्प्रदायिक हो : सुदीप्ति

शिक्षिका सुदीप्ति लिखती हैं :  हम कहने आते हैं कि कंगना के घर/ऑफिस को अवैध निर्माण के बिना पर तोड़ कर गलत किया महाराष्ट्र सरकार ने। उसके बाद कंगना का वीडियो आता है जिसमें उन्होंने अपने घर/ऑफिस के टूटने को कश्मीरी पंडितों के उजड़ने जैसा बता दिया।

हद है!

ऐसा तो कश्मीरी पंडितों के दुश्मनों ने भी नहीं किया होगा। उजड़ने की एक पूरी त्रासदी की तुलना एक अवैध निर्माण को तोड़ने से?

कश्मीर और कश्मीरी पंडितों को भक्त किस तरह से इस्तेमाल करते हैं उसी का एक नमूना यह है।

न उनका ऑफिस राम मंदिर है न कश्मीरी पंडितों का घर।

बोलते वक़्त ज़ुबान ही नहीं दिमाग का इस्तेमाल भी जरूरी है। लेकिन कंगना को यह कौन समझाए। मुंबई पाकिस्तान हो गया, उनका घर मंदिर और दफ्तर कश्मीर। प्रतीकों की लड़ाई में किस प्रोपेगैंडा तक जाएँगे? जब कोई रिया चक्रवर्ती को हुक्का/गांजा पीने-पिलाने में गिरफ्तार कर सकता है तो इन मैडम को भी तमाम ऐसे कानूनों में कर सकता है जो तभी काम लिए जाते हैं जब किसी को 'समझाया' जाना हो या बदला लेना हो।

वैसे धीरज रखिए।

शत्रुघ्न सिन्हा ने जब केंद्र की सरकार की आलोचना की तब उस वक़्त की राज्य भाजपा सरकार ने उनके बंगले के अवैध निर्माण को तोड़ा था। तो जब मनोनुकूल सरकार होगी ये लोग अवैध निर्माण करेंगे और जब न होगी तब उसे तोड़ा जाएगा। आप और हम तमाशा देखेंगे क्योंकि हमारे हक़ की बातों की जगह तमाशे ही चलने वाले हैं।

कंगना ऐसी भी बेचारी नहीं हैं कि हम जैसों के समर्थन की जरूरत है। उनको केंद्र सरकार की वाई श्रेणी की सुरक्षा और वरदहस्त है वरना किस हीरो या हेरोईन में यह दम है कि मुंबई को पाकिस्तान कहे और उद्धव ठाकरे को तू-तकार में पुकारे? अर्णव गोस्वामी के बाद इस लहज़े में एक पूरी सरकार को ललकारते कंगना ही दिखीं। यह हिम्मत बिना दूसरी बड़ी राजनीतिक मदद के नहीं होती। जब यह पूरा खेल ही राज्य की सत्ता को हथियाने का है तो कोई अबला और विक्टिम नहीं। बस यह एक खेल है। देखते रहिए।

एक अन्य पोस्ट में वे लिखती हैं- मीडिया केंद्र सत्ता के साथ है इस बात पर आज तक यकीन नहीं हुआ तो उसका बर्ताव दो औरतों के साथ देखिए। रिया चक्रवर्ती को नोच नोच के खाने वाले चीख चीख कर कंगना की तरफ से बोल रहे हैं।

जो भी यह कहेगा कि आप जैसे लोग नहीं बोल रहे, यह दोहरापन है और स्त्री के साथ पक्षधरता नहीं तो हमारे जैसे लोगों को कहना चाहिए कि हम कमज़ोर लोग हैं, कमज़ोर के लिए हैं। जिनके साथ केंद्र और मीडिया की सत्ता हो उसके लिए हम जैसे नगण्य लोगों की क्या बिसात।

और रही बात मेरी तो मैं अनअपॉलोजेटिक होते हुए कह रही कि मैं उनके साथ नहीं। जो स्वयं हिंसक और साम्प्रदायिक हो, जो खुद गैरबराबरी के समाज और जातिवाद को बढ़ावा देता हो उसके साथ इसलिए नहीं हुआ जा सकता कि वह एक स्त्री है। एक स्त्री शरीर में जन्म लेने का जो लाभ उठाना था उसने उठाया और जो नुकसान उसे चुकाना है वह चुका रही है। स्त्री और पुरुष से परे इंसान के रूप में वह हद दर्जे की स्वकेन्द्रित है। अपने क्षुद्र स्वार्थों के लिए खुद लोकतांत्रिक मूल्यों की बलि चढ़ाने वाली आज लोकतांत्रिकता की दुहाई दे रही है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest