Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मथुरा: गोरक्षकों ने मुस्लिम परिवार को बनाया निशाना

"गोमांस बिक्री" के शक में गांव पहुंची हथियारबंद भीड़, हवाई फायरिंग
cow
Image Courtesy: TheLogicalIndian

बुधवार की सुबह सशस्त्र भीड़ ने मथुरा के औरंगाबाद के मेवाती इलाके में एक मुस्लिम परिवार पर बीफ बेचने के शक में हमला कर दिया। हमलावर गौ रक्षा दल नामक एक स्थानीय गोरक्षक समूह से थे।
 
ग्रामीण आस मोहम्मद ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "मैं अपनी छत पर सो रहा था, जब मैंने लगभग 7:30 बजे चीख सुनी। देसी पिस्टल लेकर करीब 20-25 लोग मेरे पड़ोसी पप्पू कुरैशी का दरवाजा खटखटा रहे थे और फिर उनकी और उनके परिवार के सदस्यों की पिटाई कर दी। उनका कहना है कि भीड़ ने कथित तौर पर दहशत फैलाने के लिए हवा में गोलियां भी चलाईं।
 
पुलिस का कहना है कि चौकीदारों ने दावा किया कि उनके पास "बीफ बिक्री" के इनपुट थे और वे पुलिस को सूचित किए बिना उसका निरीक्षण करने आए थे। हालांकि पुलिस किसी तरह की हिंसा से इनकार कर रही है। शहर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एमपी सिंह ने टीओआई को बताया कि भीड़ ने कुरैशी के घर में घुसने की कोशिश की, लेकिन जब स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया, तो भीड़ हवा में गोलियां चलाकर भाग गई।
 
आईपीसी की धारा 147 (दंगा), 148 (दंगा, घातक हथियार से लैस), 149 (सामान्य उद्देश्य के साथ गैरकानूनी सभा का हिस्सा), 307 हत्या का प्रयास), 336 (जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना), 34 (सामान्य इरादा) और आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम की धारा 7 के तहत 14 लोगों (2 अज्ञात व्यक्तियों सहित) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। 
 
उल्लेखनीय है कि सितंबर 2021 में उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने 10 सितंबर 2021 की अपनी अधिसूचना के तहत मथुरा वृंदावन नगर निगम के 22 वार्डों को 'तीर्थ स्थल' के रूप में अधिसूचित किया था। अधिसूचना ने मथुरा के वृंदावन में कृष्णा जन्मभूमि के आसपास 10 वर्ग किलोमीटर के दायरे में शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था।
 
11 सितंबर, 2021 को खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, मथुरा द्वारा एक और परिणामी आदेश पारित किया गया, जिसके अनुसार मांस बेचने वाली दुकानों और मांसाहारी रेस्तरां का पंजीकरण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
 
तब, एक सामाजिक कार्यकर्ता शाहिदा ने मांस और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जनहित याचिका (पीआईएल) के रूप में एक रिट याचिका दायर की थी। अपने अभ्यावेदन में उन्होंने मांस, मछली, अंडे की दुकान आदि चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध के खिलाफ राहत की मांग की थी, साथ ही दुकानों, मांसाहारी होटलों आदि के लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के खिलाफ राहत मांगी थी।
 
उन्होंने शादियों और अन्य औपचारिक समारोहों के लिए बाहर से ऐसी प्रतिबंधित सामग्री के आसान परिवहन की अनुमति देने के लिए दिशा-निर्देश भी मांगे थे। अभ्यावेदन ने यह भी प्रार्थना की कि स्थानीय पुलिस उक्त 22 अधिसूचित वार्डों में प्रतिबंधित सामग्री को बाहर से ले जाने में शामिल लोगों को परेशान न करे।
 
चूंकि शाहिदा के अभ्यावेदन पर मथुरा के जिलाधिकारी द्वारा विचार नहीं किया गया था, इसलिए वह अपनी शिकायत के निवारण के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय चली गई थी। लेकिन 28 मार्च 2022 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रिट याचिका खारिज कर दी। हालाँकि, भारत के बहुलवाद के लिए प्रशंसा के प्रदर्शन में अदालत ने कहा, “भारत महान विविधता का देश है। यदि हम अपने देश को सभी समुदायों और संप्रदायों के प्रति सहिष्णुता और सम्मान के लिए एकजुट रखना चाहते हैं तो यह नितांत आवश्यक है।"
 
जस्टिस प्रितिंकर दिवाकर और आशुतोष श्रीवास्तव की उच्च न्यायालय की पीठ ने खुद को यूपी सरकार की अधिसूचना और आदेश की वैधता में रहने से प्रतिबंधित कर दिया क्योंकि दायर याचिका उसी को चुनौती नहीं देती है।

साभार : सबरंग 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest