‘‘वे अपनी असफलताओं के लिए अतीत में किसी न किसी को दोषी ठहराते हैं’’: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि वे भविष्य के बारे में कभी बात नहीं करते और हमेशा अपनी विफलताओं के लिए अतीत में किसी न किसी को दोषी ठहराते हैं।
अमेरिका की यात्रा पर आए राहुल ने यहां जेविट्स सेंटर में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने ओडिशा ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए 60 सेकंड का मौन रखा।
The BJP and the RSS are incapable of looking into the future.
They never talk about the future; they only talk about the past. And they will always blame somebody else for the past.
: Shri @RahulGandhi
📍New York, USA. pic.twitter.com/2vbYaF1eOi
— Congress (@INCIndia) June 4, 2023
गौरतलब है कि ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 280 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद रेलवे सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। कुछ लोग रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग भी कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने कांग्रेस के मंत्री का नाम लिए बिना कहा, ‘‘ मुझे याद है कि कांग्रेस के शासन के दौरान एक ट्रेन हादसा हुआ था। उस समय कांग्रेस ने यह नहीं कहा था कि ‘ट्रेन हादसा अंग्रेजों की गलती की वजह से हुआ’। कांग्रेस के मंत्री ने कहा था, ‘ यह मेरी जिम्मेदारी है और मैं इस्तीफा दे रहा हूं’। हमारे देश में यही समस्या है, हम बहाने बनाते हैं, हम सच्चाई को स्वीकार कर उसका सामना नहीं करते।’’
उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) दूरदर्शी नहीं हैं।
राहुल ने कहा, ‘‘ वह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) गाड़ी चलाने की कोशिश कर रहे हैं... भारत की गाड़ी और वह पीछे (शीशे में) देखकर गाड़ी चला रहे हैं। इसलिए उन्हें समझ नहीं आ रहा कि गाड़ी लड़खड़ा क्यों रही है और आगे क्यों नहीं बढ़ पा रही है। भाजपा और आरएसएस के साथ भी यही है, सभी के साथ। आप मंत्रियों की बातें सुनें, प्रधानमंत्री की बात सुनें। आप उन्हें कभी भविष्य के बारे में बात करते नहीं पाएंगे। वे केवल अतीत की बात करते हैं।’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ भाजपा और आरएसएस दूरदर्शी नहीं हैं। वे कभी भविष्य की बात नहीं करते, वे केवल अतीत की बात करते हैं और अपनी विफलताओं के लिए हमेशा अतीत में किसी को दोषी ठहराते हैं।’’
कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई है- एक जिस पर कांग्रेस विश्वास करती है और दूसरी जिसे भाजपा तथा आरएसएस मानती है।
राहुल ने कहा, ‘‘ इसे समझाने का सबसे सरल तरीका यह है कि एक तरफ आपके पास महात्मा गांधी हैं और दूसरी तरफ नाथूराम गोडसे।’’
उन्होंने अमेरिका में रहने वाले भारतीय-अमेरिकी समुदाय की भी सराहना की।
राहुल ने कहा, ‘‘ जितने भी महान लोग भारत से हुए हैं, आप देख सकते हैं कि उन सभी में कुछ खास गुण हैं। उन्होंने सत्य की खोज की, उसका प्रसार किया और उसके लिए संघर्ष किया। वे सभी लोग विनम्र थे और उनमें किसी प्रकार का अहंकार नहीं था। अमेरिका में भारतीयों ने इसी तरह काम किया है और इसीलिए यहां भारतीय सफल हैं। मैं इसके लिए आपका बेहद सम्मान करता हूं।’’
(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।