Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मोदी सरकार पॉजिटिविटी का अभियान चला रही है, क्या आप पॉजिटिव होना चाहेंगे?

प्रोपगेंडा की बजाय ऑक्सीज़न और मेडिकल सुविधाएं मिलें तो आशा का संचार होगा। सरकार दर्दनाक हालात को संवेदनहीन प्रोपेगेंडा से ढंकना बंद करे और ज़िम्मेदरी ले, तो आशा का संचार होगा।
मोदी सरकार पॉजिटिविटी का अभियान चला रही है, क्या आप पॉजिटिव होना चाहेंगे?

कोरोना से निपटने में मोदी सरकार न सिर्फ विफल रही है बल्कि लापरवाह भी रही है। अभी भी प्राथमिकता कोरोना नहीं बल्कि मीडिया वार, प्रोपगेंडा और छवि को बचाना है। सकारात्मकता यानी “पॉजिटिविटी” का अभियान लॉन्च कर दिया गया है। अब आप पर उपदेशों, विज्ञापन, ग्रैफिक्स, वीडियो, पोस्टरों, वेबिनार और भाषणों की बमबारी होगी। अमित मालवीय ने इसी पॉजिटिविटी के अभियान के तहत एक ट्वीट किया है।

ट्वीट में लिखा है कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि मीडिया आपको क्या घुट्टी पिला रहा है। भारत अभी भी रहने के लिए दुनिया का सबसे सुरक्षित देश है। उन्होंने एक पोस्टर ट्वीट किया है जिसमें बताया गया है कि भारत में कोरोना से हुई मौतों का अनुपात विकसित देशों से भी कम है। भारत में प्रति एक लाख 18 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जबकि अमेरिका में 177, इंग्लैंड में 191, इटली में 204 और बेल्ज़ियम में 214 है।

भाजपा आईटी सेल ज़ख़्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। बहुत ही असंवेदनशीलता के साथ आंकड़ों के चक्रव्यूह रच रही है। लाशों को आंकड़ों में बदल दिया गया है। इन आंकड़ों को उधर खड़े होकर देखते हैं जहां से इनका नैरेटिव सेट हो सके। बिना ऑक्सीजन और मेडिकल सुविधाओं के मर रहे लोगों को झूठे आशावाद की चाशनी दी जा रही है। प्रोपगेंडा प्रिय भाजपा को लगता है कि हर समस्या का इलाज प्रोपगेंडा ही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि बचनी चाहिये लोग बेशक मरते रहे।

अमित मालवीय का ट्वीट और आंकड़ें देखकर आप भी खुश होंगे कि प्रति लाख मात्र 18 ही लोग तो मर रहे हैं। अमित मालवीय का फोकस 18 पर है। क्योंकि लोगों के दिमाग में 18 ही बिठाना है। ग्रैफिक में इंडिया सबसे नीचे है। यही दिखाना है। जबकि अगर इसी ग्रैफिक को कुल मौत के आंकड़ों के हिसाब से बनाया जाए तो विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत तीसरे नंबर पर होगा। भारत में अब तक कोरोना से 2 लाख 58 हज़ार 317 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत के आंकड़ों में पहले नंबर पर अमेरिका और दूसरे नंबर पर ब्राज़ील है। लेकिन आपको सिर्फ 18 दिखाया जाएगा 2,58,317 नहीं।

भाजपा प्रोपेगेंडा, आंकड़ों और डिज़ाइन की चालाकियों के ज़रिये नैरेटिव सेट करना चाहती है कि सरकार में कोई कमी नहीं है। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने दिन-रात एक कर रखा है। आप भाग्यशाली हैं कि भाजपा की सरकार है। जबकि पूरा देश देख रहा है कि जब लाशें नदियों में तैर रही हैं, लोग मेडिकल की पार्किंग में दम तोड़ रहे हैं और लाशें साइकिलों पर ढोई जा रही हैं तब धड़ल्ले से सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट जारी है।

बर्बादी के इस मंज़र में अगर कोई राहत दिखाई दे तो आशा का संचार होगा। अगर पर्याप्त सुविधाएं दिखाई दें तो आशा का संचार होगा। नेता ज़िम्मेदारी से मुंह खोलें तो आशा का संचार होगा। प्रोपगेंडा की बजाय ऑक्सीज़न और मेडिकल सुविधाएं मिलें तो आशा का संचार होगा। सरकार दर्दनाक हालात को संवेदनहीन प्रोपेगेंडा से ढंकना बंद करे और ज़िम्मेदरी ले, तो आशा का संचार होगा। मीडिया मैनेज़मेंट की बजाय महामारी को मैनेज़ करे और गंभीरता से करती दिखाई भी दे तो आशा का संचार होगा। वरना झूठा आशावाद पानी का बुलबुला है। देश में अजीब स्थिति है लोग “नेगेटिव” रहना चाहते हैं और सरकार “पॉजिटिविटी” का अभियान चला रही है।

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार एवं ट्रेनर हैं। आप सरकारी योजनाओं से संबंधित दावों और वायरल संदेशों की पड़ताल भी करते हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest