Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मोदी द्वारा रीवा मेगा सोलर प्लांट के उद्घाटन का प्रोपगेंडा, फेक फोटो के जरिये

एक अकेला फोटो प्रभावी ढंग से प्रचार के लिए नाकाफी था। तो दो और पावरफुल फेक और पुराने फोटो की मदद ली गई। इसके बाद आइटी सेल इन फोटो को वायरल करने में जुट गई।
Modi

शुक्रवार, 10 जुलाई, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मध्यप्रदेश रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट देश को समर्पित करेंगे। माने उद्घाटन करेंगे। आइटी सेल प्रचार में जुट गई है। नए-पुराने, कहीं-कहीं से सोलर प्लांट के फोटो इंटरनेट पर सांझा किए जा रहे हैं।

@ravisinghtiloi रवि सिंह ने कुछ फोटो ट्विट किए हैं। रवि सिंह को नरेंद्र मोदी ट्विटर पर  फोलो करते हैं। उनकी ट्वीट को आप इस लिंक पर देख सकते हैं।

Screen Shot 2020-07-09 at 5.00.11 PM.png

Screen Shot 2020-07-09 at 5.03.24 PM.png

रवि ने तीन फोटो साझा किए हैं। अब जरा सिलसिलेवार इन फोटो की सच्चाई जानते हैं। पहला फोटो, जिसमें खूब सारे सोलर पैनल हैं और दो कर्मचारी काम कर रहे हैं।

Screen Shot 2020-07-09 at 5.05.44 PM.png

ये फोटो रीवा सोलर प्लांट का नहीं है और न ही वर्ष 2020 का है। इस फोटो को न्यूज़ 18 ने भी राजस्थान के सोलर प्लांट के साथ चिपका दिया था। न्यूज़ 18 की वेबसाइट पर 29 जनवरी 2014 को ये फोटो पब्लिश किय गया था। इसी फोटो को इंडिया टीवी ने 16 फरवरी 2015 को मध्यप्रदेश रीवा सोलर प्लांट की खबर के साथ छाप दिया था।

Screen Shot 2020-07-09 at 5.11.54 PM.png

Screen Shot 2020-07-09 at 5.14.02 PM.png

असल में ये फोटो ना तो वर्ष 2020 का है और न ही रीवा सोलर प्लांट का। ये फोटो गुजरात सोलर पार्क का है। जिसे 14 अप्रैल, 2012 को रॉयटर्स के फोटो जर्नलिस्ट अमित दवे ने क्लिक किया था। इस लिंक पर क्लिक करके आप फोटो क्रेडिट देख सकते हैं।

 Screen Shot 2020-07-09 at 5.27.26 PM.png
दूसरा फोटो लगातार कभी राजस्थान तो कभी हरियाणा के सोलर प्लांट के साथ छपता रहा है। इकोनोमिक टाइम्स की 17 जनवरी 2017 की मनोहर ज्योति हरियाणा की खबर के साथ आप इस फोटो को देख सकते हैं। इकोनोमिक टाइम्स इस फोटो को कई सोलर प्लांट की खबरों के साथ इस्तेमाल कर चुका है।

Screen Shot 2020-07-09 at 5.32.44 PM.png

तीसरा फोटो रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट का है। जिसे आप रीवा ज़िला की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।

Screen Shot 2020-07-09 at 5.41.57 PM.png

लेकिन शायद ये अकेला फोटो प्रभावी ढंग से प्रचार के लिए नाकाफी था। तो दो और पावरफुल फेक और पुराने फोटो की मदद ली गई। इसके बाद आइटी सेल इन फोटो को वायरल करने में जुट गई। बीजेपी आईटी सेल सोशल मीडिया हेड काशीबीजेपी आईटी सेल वर्कर अमेठीबीजेपी सुल्तानपुरबीजेपी सोशल मीडिया हेड भदोही ने भी इन फोटो को रिट्वीट किया है।

tweet_3.PNG इनमें से कई अकाउंट ऐसे हैं जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फोलो करते हैं। शायद इसीलिये

Screen Shot 2020-07-09 at 5.48.59 PM.png
फोलो करते हैं! गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब आइटी सेल फ़ेक फोटो के जरिये प्रोपगेंडा फैला रही है।

(लेखक राज कुमार स्वतंत्र पत्रकार एवं ट्रेनर हैं। आप सरकारी योजनाओं से संबंधित दावों और वायरल संदेशों की पड़ताल भी करते रहते हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest