Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति की मौत के विरोध में कर्फ़्यू तोड़कर प्रदर्शन, नेशनल गार्ड को बुलाया गया

जॉर्जिया के गवर्नर ने मिनेसोटा के जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या को लेकर अटलांटा और दर्जनों शहरों में हिंसा भड़कने के बाद नेशनल गार्ड की तैनाती के लिए शनिवार को आपात स्थिति की घोषणा की।
अमेरिका
Image courtesy: The Journal Times

मिनीपोलिस (अमेरिका): मिनीपोलिस के उस श्वेत अधिकारी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर हत्या का आरोप लगाया जिसने अपने घुटने से अश्वेत जॉज फ्लॉयड के गले को दबाया था जिससे उसकी मौत हो गई।

फ्लॉयड की मौत के बाद पूरे अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए और प्रदर्शनकारियों ने कर्फ्यू का उल्लंघन किया।

मिनीपोलिस में प्रदर्शनकारियों ने कारों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में आग लगा दी और दुकानों में घुस गए जिसके बाद उन पर काबू पाने के लिए अधिकारियों ने आंसू गैस के गोले दागे और रबड़ की गोलियां चलाई।

प्रदर्शनकारियों ने बृहस्पतिवार को एक पुलिस थाना फूंक दिया था।

पेंटागन ने शुक्रवार को एक दुर्लभ कदम उठाते हुए सेना को मिनीपोलिस में तैनाती के लिए तैयार करने का आदेश दिया है।

इस आदेश की जानकारी रखने वाले तीन लोगों ने बताया कि नॉर्थ कैरोलिना में फोर्ट ब्रैग और न्यूयॉर्क में फोर्ट ड्रम के सैनिकों को आदेश दिया गया है कि अगर उन्हें बुलाया जाए तो वे चार घंटों के भीतर तैनाती के लिए तैयार रहें।

यह आदेश शुक्रवार को तब दिया गया जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रक्षा मंत्री मार्क एस्पर को मिनीपोलिस में हालात को काबू करने में मदद के लिए सैन्य विकल्पों पर गौर करने के लिए कहा। प्रदर्शनकारियों ने शहर के कुछ हिस्सों में लूट और आगजनी की वारदात को अंजाम दिया।

मिनीपोलिस में इस सप्ताह तब प्रदर्शन भड़क उठे जब एक वीडियो में पुलिस अधिकारी को घुटने से फ्लॉयड की गर्दन दबाते हुए देखा गया। फ्लॉयड की बाद में चोटों के कारण मौत हो गई। श्वेत अधिकारी डेरेक चाउविन को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उस पर शुक्रवार को थर्ड डिग्री हत्या और मानव वध का आरोप लगाया गया।

अश्वेत फ्लॉयड को एक दुकान में नकली बिल का इस्तेमाल करने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था।

चाउविन के साथ ही उन तीन अन्य अधिकारियों को भी बर्खास्त कर दिया गया जो घटनास्थल पर मौजूद थे। हत्या का दोषी पाए जाने पर चाउविन को 12 साल से अधिक जेल की सजा भुगतनी पड़ सकती है।

यह प्रदर्शन हिंसक हो गया और बृहस्पतिवार को दंगाइयों ने मिनीपोलिस की उस पुलिस चौकी को फूंक दिया जहां फ्लॉयड को गिरफ्तार किया गया था। मेयर जैकब फ्रे ने शुक्रवार को रात आठ बजे से शहर भर में कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया।

यह प्रदर्शन देशभर में फैल गया और वाशिंगटन डीसी, अटलांटा, फिनिक्स, डेनवर और लॉस एंजिलिस समेत कुछ शहरों में इसने हिंसक रूप ले लिया।

फिनिक्स, डेनवर, लास वेगास, लॉस एंजिलिस और कई अन्य शहरों में हजारों प्रदर्शनकारियों के हाथों में पोस्टर थे जिनपर लिखा था, “उसने कहा, मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं। जॉर्ज के लिए न्याय।”

उन्होंने नारे लगाए, “न्याय नहीं, शांति नहीं” और कहा, “उसका नाम पुकारो। जॉर्ज फ्लॉयड।”

अटलांटा में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के कुछ घंटे बाद, कुछ प्रदर्शनकारी अचानक हिंसक हो गए, पुलिस की कार तोड़ने लगे, एक कार को आग लगा दी, सीएनएन मुख्यालय में प्रतीकात्मक लोगों के चिह्न को स्प्रे से पेंट कर दिया और एक रेस्तरां में घुस आए। भीड़ ने अधिकारियों पर बोतलें फेंकी और नारे लगाए, “नौकरी छोड़ो।”

इस बीच डेट्रॉयट में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर एसयूवी में बैठे किसी शख्स ने गोलियां चलाई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस विभाग की प्रवक्ता निकोल किर्कवुड ने बताया कि डेट्रॉयट के ग्रीकटाउन एंटरटेनमेंट डिस्ट्रिक्ट के समीप शुक्रवार रात साढ़े 11 बजे गोलीबारी हुई। उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में कोई अधिकारी शामिल नहीं है।

किर्कवुड ने बताया कि 19 वर्षीय युवक को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि अभी मृतक या उस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं है जिसने गोलियां चलाईं।

अमेरिका में प्रदर्शनों के बीच नेशनल गार्ड को बुलाया गया

अटलांटा, 30 मई (एपी) जॉर्जिया के गवर्नर ने मिनेसोटा के जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या को लेकर अटलांटा और दर्जनों शहरों में हिंसा भड़कने के बाद नेशनल गार्ड की तैनाती के लिए शनिवार को आपात स्थिति की घोषणा की।

मिनीपोलिस और आसपास के शहरों में नेशनल गार्ड के 500 अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया गया है।

गार्ड को डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में भी तैयार रहने के लिए कहा गया है जहां बड़ी संख्या में लोग व्हाइट हाउस के बाहर जुट गए और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ नारेबाजी की।

जॉर्ज फ्लोएड की मौत से पहले कार्यकर्ताओं ने पुलिस सुधारों में कुछ प्रगति देखी थी

मिनियापोलिस : मिनियापोलिस में नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं ने कहा है कि इस हफ्ते पुलिस द्वारा अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लोएड की हत्या से पहले एक श्वेत अधिकारी ने उसके गले को कई मिनट तक अपने घुटने से दबाये रखा था।

फ्लोएड की मौत और कई मिनट तक उसके गले को दबाये रखने वाले अधिकारी के वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर फैलने के बाद समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किये और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मियों के साथ उनकी हिंसक झड़पें हुई।

मिनेसोटा में अफ्रीकी मूल के अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ पहले हुए प्रदर्शनों में भाग लेने के बाद ‘सिटी काउंसिल’ सीट जीतने वाले जेरमिया एलिसन ने कहा, ‘‘प्रगति एवं बदलाव कम ज्यादा हो सकते हैं। ’’

उन्होंने कहा कि एक पुलिस थाने को आग के हवाले करने सहित ‘इस हफ्ते एक हफ्ते चार रातों की अशांति ने यह साबित कर दिया कि हम 2015 में लौट गये हैं जब पुलिस द्वारा जमार क्लार्क नाम के एक अश्वेत व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी।’

मिनियापोलिस की आबादी करीब 4,30,000 है, जिसमें 60 प्रतिशत श्वेत, 19 प्रतिशत अश्वेत और नौ प्रतिशत हिस्पैनिक हैं। यहां का आर्थिक एवं शैक्षणिक विसंगति का लंबा इतिहास रहा है, जिसने दशकों से अश्वेत बाशिदों को हाशिये पर रख डाला है, जबकि प्रगतिशील मूल्य रखने वाली इसकी छवि रही है।

पुलिस विभाग को कहीं अधिक प्रगतिशील बनाने की दिशा में धीमी प्रगति के बाद शहर में प्रथम अश्वेत पुलिस प्रमुख करीब तीन साल पहले नियुक्त हुए थे। इस साल की शुरूआत में, कार्यकर्ताओं, पुलिस की नृशंसता से पीड़ित लोगों का प्रतिनिधित्व करने वालों और कानून प्रवर्तन नेताओं ने पुलिस सुधार की सिफारिशें जारी की थी।

मिनियापोलिस में पुलिस की गोलीबारी में कई अश्वेत लोगों के मारे जाने के मद्देनजर कार्यबल का गठन किया गया था।

नागरिक अधिकार अधिवक्ता नेकिमा लेवी आर्मस्ट्रांग ने स्वीकार किया कि इस प्रगति के बावजूद कई पुरानी चीजें अब भी कायम हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘व्यवस्था नहीं बदली है। मिनियापोलिस पुलिस विभाग की कार्यशैली नहीं बदली है।’’

मिनेसोटा के गवर्नर ने सीएनएन पत्रकार की गिरफ़्तारी के लिए माफ़ी मांगी

न्यूयॉर्क:  पुलिस हिरासत में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद हो रहे हिंसक प्रदर्शनों पर रिपोर्टिंग कर रहे सीएनएन के एक पत्रकार की टेलीविजन पर सीधे प्रसारण के दौरान गिरफ्तारी के बाद मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने माफी मांगी है।

सीएनएन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ जकर ने वाल्ज से यह जवाब मांगने की अपील की कि उन्हें पुलिस की वैन में क्यों ले जाया गया। इसके एक घंटे के भीतर सीएनएन संवाददाता उमर जिमेनेज और उनके दो सहकर्मियों को रिहा कर दिया गया।

वाल्ज ने कहा, ‘‘हमने यह सुनिश्चित किया है कि यह कहानी बताने के वास्ते पत्रकारिता के लिए सुरक्षित स्थान हो।’’

जिमेनेज और उनके सहकर्मी बिल किर्कोस और लियोनेल मेंदेज अश्वेत फ्लॉयड की मौत के बाद हुई आगजनी और लोगों के आक्रोश को बताते हुए सीएनएन के ‘न्यू डे’ कार्यक्रम के लिए लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे। फ्लॉयड की मौत के मामले में बर्खास्त किए गए अधिकारी डेरेक चाउविन पर शुक्रवार को हत्या का आरोप लगाया गया।

रिहा होने के बाद अश्वेत जिमेनेज ने कहा कि वह खुश हैं कि उनकी गिरफ्तारी का सीधा प्रसारण किया गया।

बाद में संवाददाता सम्मेलन में वाल्ज ने कहा, ‘‘मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। इस तरह की चीजें होने की कोई वजह नहीं है। उस टीम से मैं सार्वजनिक रूप से माफी मांगता हूं।’’

सीएनएन ने वाल्ज की माफी स्वीकार करते हुए कहा कि नेटवर्क उनके शब्दों की सच्चाई की सराहना करता है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest