Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

विडंबना: #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस ट्रेंड से खिसियाए भक्तों ने चलाया #राष्ट्रीय_बार_डांसर_दिवस ट्रेंड

छद्म राष्ट्रवादी भक्त आर्मी लगातार महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट डालकर अपनी दकियानूसी सोच जगजाहिर करती रहती है। अबकी बार भी ऐसा ही किया।
social media
प्रतीकात्मक तस्वीर। साभार : yourstory

आपको याद होगा कि प्रधानमंत्री के मन की बात वीडियो को युवाओं ने डिसलाइक से भर दिया था। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस यानी 17 सितंबर को बेरोजगार युवाओं ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के तौर पर मनाया। #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस ट्वीटर पर टॉप ट्रेंड करता रहा। इस घटना के बाद बदले की भावना से जली-भुनी आइटी सेल और सोशल मीडिया भक्त आर्मी ने 18 सितंबर को यानी अगले ही दिन बदला लेने की सोची और घटिया तरीके से सोनिया गांधी को निशाना बना लिया। यह छद्म राष्ट्रवादी भक्त आर्मी लगातार महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट डालकर अपनी दकियानूसी सोच जगजाहिर करती रहती है। अबकी बार भी ऐसा ही किया।

इस कथित राष्ट्रवादी सोशल मीडिया भक्त आर्मी ने ट्वीटर पर #राष्ट्रीय_बार_डांसर हैशटैग को ट्रेंड कराना शुरु कर दिया। इस हैशटैग के साथ आपत्तिजनक मीम के साथ-साथ कुछ फोटो भी ट्वीट की गई। दावा किया जाने लगा कि ये सोनिया गांधी की हैं। यहां हम उन दो फोटो का ज़िक्र करेंगे जो सबसे ज्यादा ट्वीट की गई।

पहली फोटो

श्रवण बिश्नोई (किसान) नाम के अकाउंट ने एक फोटो #राष्ट्रीय_बार_डांसर_दिवस के साथ ट्वीट किया और लिखा “देखिये बारबाला का फोटो”। इसके अलावा भी बहुत सारे लोगों ने इस फोटो को ट्वीट किया है। इस लिंक पर क्लिक करके आप ट्वीट देख सकते हैं।

1_38.JPG

अब सवाल उठता है कि क्या ये फोटो सोनिया गांधी की है? तो आइये पड़ताल शुरु करते है।

जब इस फोटो की खोजबीन की गई तो पता चला कि ये फोटो Dr. No फिल्म की है, ये फिल्म 1962 में रिलीज़ हुई थी। फोटो अमेरिकन अभिनेत्री Ursula Andress की है। ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

Screen Shot 2020-09-18 at 8.16.50 PM.png

सवाल ये भी उठता है कि आखिर इस फोटो में गलत क्या है? सोशल मीडिया भक्त आर्मी को इस फोटो में ऐसा क्या गलत लगा जिससे सोनिया गांधी को शर्मिंदगी हो सकती है। बिकनी एक सामान्य ड्रेस है। भक्त आर्मी इस तरह की पोस्ट के जरिये अपनी दिमागी कुंठाओं और पितृसत्तात्मक मानसिकता को ही उजागर करती है। पता चलता है कि वो स्त्री शरीर को किस तरह से देखते हैं।

दूसरी फोटो

अब बात करते हैं दूसरी फोटो की। अंकित कुमार मिश्रा ने ये फोटो ट्वीट किया है। #राष्ट्रीय_बार_डांसर_दिवस के साथ ट्वीट में लिखा है “इटली से आयातित बार डांसर”। अंकित कुमार मिश्रा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पूर्व नगर मंत्री और आरएसएस के सदस्य हैं। इसके अलावा भी बहुत सारे लोगों ने इस फोटो को ट्वीट किया है। ज्यादातर ने अपने प्रोफाइल में “कट्टर हिंदू” “राष्ट्रवादी” और “जय श्रीराम” लिखा है।

2_38.JPG

3_24.JPG

फोटो में बायें जो महिला कुर्सी पर बैठी है वो सोनिया गांधी है। सोनिया गांधी के फोटो के साथ डांस करते हुए जिस महिला का फोटो लगाया गया है, क्या वो भी सोनिया गांधी की है? आइये पड़ताल करते हैं।

जब इस फोटो की खोजबीन की गई तो पता चला कि ये फोटो भी एक फिल्म का है। फिल्म का नाम Untamed Youth है। ये फिल्म 1957 में आई थी। फोटो में जो महिला डांस करते दिख रही हैं उनका नाम Lori Nelson है। ज्यादा जानकारी के लिये इस लिंक पर क्लिक करें।

4_21.JPG

Screen Shot 2020-09-18 at 8.42.55 PM.png

जांच के दौरान यूट्यूब पर भी ये फिल्म मिली। यहां क्लिक करके आप इसे देख सकते हैं। फिल्म में 39:29 पर एक पार्टी का सीन है, जिसमें लड़के-लड़कियां डांस कर रहे हैं। उसी सीन से ये फोटो लिया गया है। आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं।

Screen Shot 2020-09-18 at 8.49.18 PM.png

निष्कर्ष

कुल मिलाकर जांच के दौरान हमने पाया कि जिन तस्वीरों को सोनिया गांधी के नाम से ट्वीट किया जा रहा है, वो सोनिया गांधी की नहीं है। ये एक तरह से फ़र्ज़ी तस्वीरों के जरिये सोनिया गांधी के चरित्र-हनन और उनकी छवि खराब करने की कोशिश है।

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार एवं ट्रेनर हैं। आप सरकारी योजनाओं से संबंधित दावों और वायरल संदेशों की पड़ताल भी करते रहते हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest