Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ब्रेओना टेलर हत्या मामले में केवल एक अधिकारी मामूली आरोपों का सामना करेंगे

केंटकी जूरी ने अन्य दो आरोपियों के ख़िलाफ़ हत्या के मुक़दमे को ख़ारिज कर दिया।
Breonna Taylor

23 सितंबर को लुइसविले में मेडिकल वर्कर ब्रायो टेलर की हत्या में शामिल तीन अधिकारियों पर केंटकी प्रांत में एक जूरी द्वारा आरोप तय करने से इनकार करने के बाद बाद बुधवार को अमेरिका में कई स्थानों पर ताज़ा विरोध प्रदर्शन हुए। एक हत्या के अभियोग, जिसे टेलर के परिवार और समर्थकों द्वारा अन्यायपूर्ण हत्या का दावा करने वाले मुकदमे में अनुरोध किया गया था, के बजाय जूरी ने पीड़ितों के पड़ोसी की ज़िंदगी को ख़तरे में डालने के लिए केवल एक अधिकारी के ख़िलाफ़ फैसला सुनाया है।

लुइसविले मेट्रो पुलिस विभाग से निष्कासित ब्रेट हैंकिसन को पड़ोसी के अपार्टमेंट की खिड़की पर अंधाधुंध 10 राउंड गोलियां चलाने के लिए "अकारण खतरे" में डालने के तीन आरोपों का सामना करना पड़ेगा। इस जूरी ने निम्न-स्तरीय आपराधिक आरोपों की चर्चा की जिसमें प्रत्येक को अधिकतम केवल पांच साल की जेल होती है।

इस जूरी ने जोनाथन मैटिंगली और माइल्स कॉसग्रोव को भी छोड़ने का फैसला किया जिन्होंने टेलर और उनके साथी पर उनके अपार्टमेंट के भीतर 20 राउंड गोली चलाई थी। इस जूरी को केंटकी प्रांत के अटॉर्नी जनरल डैनियल कैमरन द्वारा पैनल में रखा गया था जो कि रिपब्लिकन पार्टी से है।

टेलर परिवार ने इस मुक़दमे के परिणाम को लेकर अपनी निराशा व्यक्त की है जिसे उनके वकील ने "अपमानजनक और कष्टप्रद" बताया है।

पुलिस विभाग के तर्क देने के बाद कि अधिकारियों ने इस साल मार्च महीने में एक कथित नशीली दवाओं के भंडाफोड़ को लेकर कार्रवाई करने के दौरान अपार्टमेंट में घुसने की बात की तो जूरी ने पाया कि पुलिस अधिकारियों ने आत्मरक्षा में कार्रवाई की। अधिकारियों ने तब गोली चलाई जब टेलर के साथी केनेथ वाकर ने गोली चलाई थी।

पुलिस के बयान को वाकर के अलावा 11 गवाहों द्वारा नकार दिया गया है। वाकर ने गवाही में कहा कि अधिकारियों ने पहले खुद के बारे में नहीं बताया था। परिवार का प्रतिनिधित्व करने वाली क़ानूनी टीम द्वारा सार्वजनिक रूप से जारी किए गए सबूतों से पता चलता है कि तीन अधिकारी सादे वर्दी में पीड़ित के अपार्टमेंट में घुस गए और बिना वारंट के बिना पहचान वाली कार में आए। वाकर ने फोन नंबर 911 पर इमेर्जेंसी कॉल किया जिसमें उन्होंने अपराधियों द्वारा घुसने की सूचना दी।

टेलर के परिवार और वकीलों ने कहा कि वाकर ने समझा की अपराधी प्रवेश कर रहे हैं ऐसे में उन्होंने आत्मरक्षा में गोली चलाई। हाल ही में वकीलों द्वारा जारी किए गए फोटोग्राफिक सबूत ने परिवार के दावों की पुष्टि की और यह भी बताया कि कम से कम एक अधिकारी के शरीर में लगा एक कैमरा था जिसे पुलिस विभाग ने अस्वीकार कर दिया था।

इस फैसले के कुछ ही घंटों के भीतर लुइसविले में तीव्र विरोध देखा गया। गवर्नर की ओर से लॉकडाउन के आदेश के बावजूद शहर के बाहर और पुलिस के ईर्द गिर्द सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest