फ़िलिस्तीनी नागरिक आज रमाल्ला में विरोध-प्रदर्शन करेंगे
इज़रायल के अवैध एनेक्सेशन योजना को लेकर फिलिस्तीनियों का विरोध आज यानी मंगलवार 14 जुलाई को बड़े पैमाने पर होने वाले एंटी-एनेक्सेशन रैली के साथ जारी है। ये रैली आम फिलीस्तीनी नागरिकों द्वारा इस एनेक्सेशन योजना के ख़िलाफ़ अपना विरोध दिखाने के लिए की गई एंटी-एनेक्सेशन रैलियों की श्रृंखला में चौथी रैली होगी।
पैलेस्टिनियन हायर नेशनल कमेटी फॉर कन्फ्रॉन्टिंग द एनेक्सेशन डीसिजन ने पिछले हफ्ते गुरुवार को कहा कि इस रैली का आयोजन रामल्ला में किया जाएगा। पहली तीन रैलियां जेरिको और जॉर्डन घाटी में हुईं। ये दोनों फिलिस्तीनी क्षेत्र उन क्षेत्रों का हिस्सा हैं जिसे इज़रायल अवैध तरीके से मिलाना चाहता है और विशेष इज़रायली राज्य के भाग के रुप में अवैध इजरायली बस्तियों (सेटलमेंट) को मान्यता देने के क्रम में अपनी संप्रभुता का इस्तेमाल करना चाहता है।
इस कमेटी के बयान के अनुसार ये रैली मंगलवार शाम 5 बजे रामल्ला शहर से सटे अल-बिरेह शहर के अहमद शुकीरी चौक पर होगी। कमेटी ने आम फिलिस्तीनियों से आह्वान किया है कि वे इसे सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में प्रदर्शनों में भाग लें ताकि "एनेक्सेशन को विफल किया जाए, क़ब्ज़े को समाप्त किया जाए और यरुशलम को इसकी राजधानी के साथ फिलिस्तीन के आज़ाद और स्वतंत्र राज्य की स्थापना की जाए।"
इससे पहले फिलिस्तीनियों द्वारा वेस्ट बैंक और गाजा के क़ब्ज़े वाले फिलिस्तीनी इलाकों में 1 जुलाई को विरोध प्रदर्शन और रैलियों का आयोजन किया गया था। इज़रायल ने अपने एनेक्सेशन योजना को शुरु करने यही तारीख़ तय किया था। इस महीने की शुरुआत से लेकर अब तक ग्रेट मार्च ऑफ रिटर्न जैसा विरोध प्रदर्शन जारी रखते हुए वेस्ट बैंक में नियमित रूप से साप्ताहिक विरोध प्रदर्शन जारी हैं। ग्रेट मार्च ऑफ रिटर्न को सफलतापूर्वक एक साल से अधिक समय तक चलाया गया।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।