Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

‘अग्निपथ’ का विरोध जारी: चंदौली, जौनपुर, मिर्ज़ापुर, ग़ाज़ीपुर में उग्र प्रदर्शन, पथराव, तोड़फोड़ और आगज़नी

शनिवार अपडेट: अग्निपथ योजना के विरोध में शनिवार को चंदौली, जौनपुर, मिर्ज़ापुर और ग़ाज़ीपुर में युवाओं ने उग्र प्रदर्शन किया। जौनपुर और मिर्जापुर में वाहनों पर पथराव और तोड़फोड़ के बीच एक रोडवेज बस को आग के हवाले कर दिया गया।
up protest

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में ठेके पर सेना में भर्ती को लेकर युवाओं का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। अग्निपथ योजना के विरोध में शनिवार को चंदौली, जौनपुर, मिर्जापुर और गाजीपुर में युवाओं ने उग्र प्रदर्शन किया। जौनपुर और मिर्जापुर में वाहनों पर पथराव और तोड़फोड़ के बीच एक रोडवेज बस को आग के  हवाले कर दिया गया। पूर्वांचल में गोरखपुर और बिहार से आने वाली कई ट्रेनों और कई इलाकों में रोडवेज की बसों का संचालन पूरी तरह ठप कर दिया गया है। इन घटनाओं में दर्जन भर पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बनारस और बलिया में स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है। उत्तर रेलवे ने युवाओं के आंदोलन के मद्देनजर अपनी 90 गाड़ियों का संचालन रोक दिया है। उत्तर मध्य रेलवे की कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं।

वाराणसी, बलिया, देवरिया, जौनपुर, चंदौली समेत यूपी के दस जिलों में 20 से अधिक एफआईआर दर्ज की की जा चुकी हैं। हिंसा मामलों को लेकर करीब 300 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार लोगों में 183 को शांति भंग के आरोप में जेल भेजा गया है। बलिया में शुक्रवार को विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने 109 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस की निगाहें हैं। बनारस के सभी संवेदनसील इलाकों में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात किया गए हैं। युवाओं के आंदोलन के मद्देनजर पूर्वांचल के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है।

पूर्वांचल में युवाओं का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, चंदौली, आजमगढ़, बलिया, देवरिया में हजारों युवक सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे थे। सेना में चार साल के लिए ठेके पर भर्ती के लिए के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के ऐलान के साथ ही युवक आग-बबूला हो गए। 16 जून से पूर्वांचल में अग्निपथ योजना के विरोध में आंदोलन चल रहा है। तीसरे दिन युवाओं का प्रदर्शन चंदौली और जौनपुर पहुंच गया। सेना भर्ती की तैयारी में जुटे युवाओं जत्था शनिवार की सुबह चंदौली के कुछमन रेलवे स्टेशन पर पहुंचा और उत्पात मचाना शुरू कर दिया। सैकड़ों उग्र युवाओं ने स्टेशन से लेकर रेलवे फाटक तक जमकर तोड़फोड़ की और पथराव भी किया। बिहार के दानापुर रेल मंडल का कुछमन स्टेशन पीडीडीयू नगर जंक्शन (चंदौली) के समीप का स्टेशन है।

चंदौली में रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़

कुचमन स्टेशन पर आंदोलनकारी युवाओं ने पथराव और तोड़फोड़ शुरू किया तो रेल कर्मचारी ड्यूटी छोड़कर भाग खड़े हुए। आंदोलनकारियों ने स्टेशन मास्टर के केबिन के अलावा यात्रियों के बैठने की कुर्सियां, सिग्नल केबिन, एक प्राइवेट वाहन, अलीनगर-सकलडीहा मार्ग पर बने रेलवे फाटक सहित कई स्थानों पर तोड़फोड़ किया। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उग्र आंदोलनकारियों ने पत्थर चलाने शुरू कर दिए। इस घटना में ताराजीवनपुर चौकी के प्रभारी गंगाधर मौर्या गंभीर रूप से घायल हो गए। कुचमन रेलवे स्टेशन पर उग्र युवाओं के हमले की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। एसपी अंकुर अग्रवाल और डिप्टी एसपी अनिल राय भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, उत्पात मचा रहे युवकों को खदेड़कर भगाया।

इस बीच कुचमन रेलवे स्टेशन से कोई ट्रेन नहीं गुजरी, अन्यथा बड़ी वारदात हो सकती थी। घटना के बाद कई ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया है। उपद्रव के दौरान कुचमन रेलवे स्टेशन से लेकर मुख्य बाजार तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। आसपास की दुकानों के शटर बंद हो गए। कुचमन बाजार के अलावा रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा छा गया। पथराव की घटना के बाद पीडीडीयू जंक्शन यार्ड की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही डीडीयूनगर रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।

जौनपुर में वाहनों पर पथराव, बस फूंकी

दूसरी ओर, जौनपुर जिले में शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे प्रयागराज मार्ग पर स्थित लालाबजार में अचानक  युवाओं का हुजूम सड़कों पर उतर आया और सेना में ठेके के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोडवेज़ की बसों पर पथराव और तोड़फोड़ शुरू कर दिया। दो बसों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त करने के साथ ही रोडवेज की एक गाड़ी में आग लगा दी। उग्र युवाओं को रोकने की कोशिश में सिकरारा थाने के इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। बसों में आगजनी और तोड़फोड़ की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अफसर लालाबजार पहुंचे। पीएसी के जवानों ने पथराव कर रहे युवाओं को घेरने की कोशिश की, लेकिन वो भिड़ गए। पीएसी बल प्रयोग किया तो वो मौके से फरार हो गए।

इस घटना के बाद जौनपुर के बदलापुर कस्बे में आक्रोशित युवाओं ने जमकर उत्पात मचाया। लखनऊ से वाराणसी को जा रही रोडवेज की दो बसों को तोड़कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। बदलापुर थाना पुलिस ने उग्र युवाओं को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फोर्स पर पथराव शुरू कर दिया। उपद्रवियों ने यहां एक दरोगा की बूलेट गाड़ी के अलावा  पुलिस की कोबरा टीम की एक अपाची बाइक को आग के हवाले कर दिया। पुलिस वालों पर पथराव किया। जिसमें थानाध्यक्ष सिकरारा विवेक तिवारी, सिपाही अंशुमान यादव समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है। खबर है कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस  ने जौनपुर में फायरिंग भी की। जौनपुर के सभी रेलवे स्टेशनों और रोडवेज के बस अड्डों के अलावा सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस व पीएसी का पहरा लगा दिया गया है।

मिर्ज़ापुर व गाज़ीपुर में भी बवाल

मिर्जापुर में दोपहर में कानपुर जा रही रोडवेज की बस पर उग्र युवाओं ने पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। नगर के पथरहिया मोहल्ले में बस पर अचानक पथराव से कुछ यात्रियों को भी चोट लगी है। मौके पर पहुंची पुलिस पर भी युवाओं ने पथराव शुरू कर दिया। यह घटना पूर्वांह्न करीब 11.30 बजे हुई। मिर्जापर के पथरिया स्थित विकास भवन के सामने रोडवेज की बस पहुंची तभी युवाओं ने अचानक पथराव शुरू कर दिया, जिससे बस का अगला शीशा टूट गया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवाओं ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर पथराव शुरू कर दिए। स्थिति गंभीर होते देख कटरा कोतवाली पुलिस ने भारी पुलिस फोर्स बुला ली। पुलिस ने आठ उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है। मिर्जापुर के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस चौकसी बरत रही है।

गाजीपुर में शनिवार को तीसरे दिन युवकों के हुजूम ने जमानियां रेलवे स्टेशन पर पर पथराव किया। पुलिस ने स्टेशन सब्जी मंडी के पास लाठियां भांजकर खदेड़ा तो युवक बाजार रेलवे फाटक पार कर केबिन पर पथराव करने लगे तो केबिनमैन सोनू ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। पुलिस ने युवकों को खदेड़ा तो पत्थरबाजी करते हुए भाग गए। युवकों द्वारा रेलवे स्टेशन व गेट पर पथराव होने से स्टेशन बाजार में रेलवे स्टेशन के पास की दुकानें बंद हो गईं।

वाराणसी व बलिया में तलाशी

वाराणसी में शुक्रवार को हुए उपद्रव के बाद कैंट रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाकों के गेस्ट हाउसों और होटलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। होटलों का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और 16 और 17 जून को ठहरने वालों के डिटेल जुटाए जा रहे हैं। बनारस में रोडवेज और कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी, पीएसी के अलावा सिगरा थाने की पुलिस तैनात की गई है। प्रदेश भर में हो रहे छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए लखनऊ में जीआरपी अलर्ट की गई है। लखनऊ रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ अफसर गश्त कर रहे हैं। संदिग्ध नजर आ रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है, तलाशी ली जा रही है। जौनपुर, कुशीनगर, देवरिया मथुरा समेत उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों में अग्निपथ योजना के विरोध में पूरे प्रदर्शन को देखते हुए जीआरपी अलर्ट की गई है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest