Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

राजस्थानः दो महीने का वेतन-पेंशन न मिलने से नाराज़ रोडवेज कर्मियों ने दिया धरना

शीघ्र भुगतान की मांग करते हुए इन कर्मियों ने क़रीब एक घंटे तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान इन कर्मियों ने सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी भी की।
rajasthan
फ़ोटो साभार: दैनिक भास्कर

दो महीने का वेतन और पेंशन का भुगतान न होने से नाराज़ रोडवेज कर्मचारियों ने राजस्थान के सिरोही बस स्टैंड में काम का बहिष्कार करते हुए आज मंगलवार को धरना दिया। शीघ्र भुगतान की मांग करते हुए इन कर्मियों ने क़रीब एक घंटे तक प्रदर्शन किया। ये धरना रोडवेज रिटायर्ड एम्पलाइज एसोसिएशन संयुक्त मोर्चा की तरफ से आयोजित किया गया था। प्रदर्शन के दौरान इन कर्मियों ने सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी भी की।

एसोसिएशन के अध्यक्ष बाघ सिंह ने दैनिक भास्कर को बताया कि रोडवेज कर्मचारियों को दो महीने से वेतन और पेंशन का भुगतान नहीं किया है, जबकि राज्य सरकार ने कर्मचारियों के लिए 500 करोड़ स्वीकृत कर बोनस की घोषणा कर दी है। उनका कहना है कि रोडवेज कर्मचारियों के साथ हमेशा ही सौतेला व्यवहार किया जाता रहा है। राज्य सरकार न तो नई भर्ती की घोषणा कर रही है और न ही नई बसों की ख़रीद हो रही है। इससे स्पष्ट होता जा रहा है कि राज्य सरकार की मंशा सही नहीं है। ऐसे में रोडवेज को धीरे-धीरे बंद करने के संकेत महसूस हो रहे हैं।

इंटक के सचिव मोहम्मद शरीफ और अध्यक्ष जोरावर सिंह सिसोदिया ने भारी नाराज़गी व्यक्त करते हुए ऐलान किया था कि दोपहर 1 से 2 बजे तक रोडवेज का चक्का जामकर कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। धरना स्थल पर काफ़ी संख्या में रोडवेज कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की।

बता दें कि पिछले सप्ताह बुधवार को चूरू डिपो परिसर में रोडवेज कर्मचारियों ने बकाया वेतन सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया था। धरना देते हुए कर्मचारियों ने कहा था कि रोडवेज कर्मचारियों को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला है, जिसकी वजह से त्योहार के समय में उन्हें काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रोडवेज बस यूनियन के कार्मिकों ने कहा था कि वेतन का भुगतान महीने की पहली तारीख़ को किया जाए, क्योंकि दो-दो महीने तक वेतन नहीं मिलने से उनकी आर्थिक व्यवस्था गड़बड़ा जाती है।

ज्ञात हो कि फरवरी 2022 से सितंबर 2022 तक सेवानिवृत्त कर्मचारियों का पेंशन बकाया है,जिसकी मांग पेंशनधारी भी लगातार कर रहे हैं। वेतन और पेंशन की मांग के साथ कर्मचारी रोडवेज को दो हजार नई बसें देने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि रोडवेज की काफ़ी बसें ख़राब हो चुकी हैं इसलिए रोडवेज में बसों की संख्या काफ़ी कम हो गई है। साथ ही दस हज़ार रिक्त पदों पर भर्ती किया जाए। उन्होंने अपनी मांग में कहा था कि सरकार रोडवेज कर्मियों को भी आरजीएचएस का लाभ दे।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest