Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ईरानी जनरल सोलेमानी की हत्या से जुड़ी रिपोर्ट यूएनएचआरसी में पेश की जाएगी

इस रिपोर्ट में पाया गया है कि सोलेमानी की हत्या मनमाना, ग़ैरक़ानूनी और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन था।
UNHRC

संयुक्त राष्ट्र के एक जांचकर्ता ने निष्कर्ष में पाया है कि इराक में बगदाद हवाई अड्डे के बाहर अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरानी जनरल और आईआरजीसी कुद्स फोर्स के प्रमुख क़ासिम सोलेमानी समेत नौ अन्य लोगों की की गई हत्या अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है। संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत (UN special rapporteur on extrajudicial, summary or arbitrary executions) एग्नेस कैलामार्ड गुरुवार 9 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में अपने रिपोर्ट को पेश करेंगी। अपनी रिपोर्ट में कैलामार्ड ने यह भी कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका इस हमले को सही ठहराने के लिए अपने हितों के ख़िलाफ़ जारी हमले के पर्याप्त सबूत देने में विफल हुआ है।

7 जुलाई मंगलवार को प्रेस को जारी एक बयान में कैलामार्ड ने कहा, "जब ड्रोन के इस्तेमाल की बात आती है तो दुनिया एक नाजुक समय और संभावित अहम मोड़ पर होता है। ... सुरक्षा परिषद कार्रवाई नहीं की है; अंतर्राष्ट्रीय समुदाय, चाहता है या नहीं, काफी हद तक चुप है।” अपनी रिपोर्ट में उन्होंने ड्रोन हमले को 'ग़ैरक़ानूनी' और ‘मनमानी हत्या’ कहा है जिसने संयुक्त राष्ट्र के चार्टर का उल्लंघन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र या अन्य स्थानों पर अमेरिकी हितों या कार्रवाइयों के ख़िलाफ़ जारी हमले के किसी सबूतों के अभाव में अमेरिका का 'आत्मरक्षा' औचित्य लागू नहीं होता था।

कैलामार्ड ने संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हथियारों के सख्त विनियमन और सशस्त्र ड्रोन का उपयोग करके लक्षित हत्याओं को लेकर जवाबदेही सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

उनकी रिपोर्ट गुरुवार को यूएनएचआरसी के सदस्यों के सामने पेश की जाएगी ताकि वे इस बात पर चर्चा कर सकें कि इन हत्याओं को लेकर आगे क्या कार्रवाई की जा सकती है। संयुक्त राज्य अमेरिका परिषद का सदस्य नहीं है। 2018 में इज़रायल के ख़िलाफ़ परिषद के कथित पूर्वाग्रह का कारण बताते हुए सदस्यता वापस ले लिया था।

जनरल सोलेमानी की हत्या में ज़िम्मेदार बताते हुए ईरान ने पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और 35 अन्य लोगों के लिए गिरफ़्तारी वारंट जारी किया है। इसने इंटरपोल (अंतर्राष्ट्रीय पुलिस) से भी मदद मांगी है।

चौंकाने वाली बात नहीं है कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट को 'पक्षपातपूर्ण' और 'तंग करने वाला' बताते हुए निंदा की है और कहा कि यह 'आतंकवादियों को स्वीकृति' देता है। इसने इस रिपोर्ट को "आत्मरक्षा में कार्रवाई करने के लिए अमेरिका की निंदा करने के लिए एक विशेष प्रकार की बौद्धिक बेईमानी" बताया है।

कैलामार्ड के अनुसार जनरल सोलेमनी को मारने वाला ड्रोन हमला पहली ज्ञात घटना थी जिसमें एक राष्ट्र ने तीसरे देश के क्षेत्र में सरकार की तरफ से काम करने वाले व्यक्ति के ख़िलाफ़ हमले के लिए औचित्य के रूप में आत्मरक्षा का आह्वान किया था।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest