SSC-CGL-2023 : उम्र सीमा को लेकर हज़ारों उम्मीदवार क्यों हैं निराश?

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी SSC एक बार फिर सुर्खियों में है। बीते दो दिनों से SSC-CGL-2023 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। और लाखों कैंडिडेट्स इसके नोटिफिकेशन में जारी परीक्षा की उम्र सीमा को लेकर आपत्ति जता रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि इस साल ऐज कट ऑफ में अचानक बदलाव कर दिया गया है, जिसके चलते हज़ारों उम्मीदवार परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे।
बता दें कि 3 अप्रैल को SSC ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (SSC-CGL) 2023 की भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा के जरिये भारत सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों में करीब साढ़े 7 हजार से ज्यादा पद भरे जाएंगे। ये भर्तियां ग्रुप C और B के पदों के लिए होनी हैं। फिलहाल विवाद का कारण नोटिफिकेशन में जारी आयु सीमा तय करने की तारीख है, जो आयोग ने इस साल एक अगस्त तय की है। जबकि बीते वर्षों में आयु सीमा निर्धारित करने की डेट 01 जनवरी होती थी। अभ्यर्थी इसी बदलाव का विरोध तक रहे हैं।
क्या कहना है अभ्यर्थियों का?
ट्विटर पर भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने ऐज कट ऑफ को 1 जनवरी करने की मांग की है। इन तमाम ट्विट्स में देश के प्रधानमंत्री से लेकर भारत सरकार के अन्य मंत्रियों को भी टैग किया गया है। ट्वीट करने वाले उम्मीदवारों ने ज्यादातर पुराने नोटिफिकेशन को शेयर करते हुए लिखा कि पहले SSC उम्र की गिनती एक जनवरी से करता था।
परीक्षा की तैयारी कर रहीं यूपी की मधु ने न्यूज़क्लिक को बताया कि CGL की परीक्षा को लेकर इससे पहले भी कई बार विवाद हो चुके हैं। कभी अनफेयर मीन तो कभी नॉर्मलाइजेशन हर बार परीक्षा को लेकर कोई न कोई नया मामला सामने आता ही रहता है। लेकिन इस बार की समस्या ऐज कट ऑफ गंभीर है, क्योंकि ये हज़ारों छात्रों को परीक्षा से दूर कर देगी।
मधु के मुताबिक CGL 2023 एग्जाम के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 32 साल के बीच होनी चाहिए और इसका निर्धारण 1 अगस्त 2023 से होगा। ऐसे में हज़ारों ऐसे छात्र होंगे जो इस परीक्षा से दूर हो जाएंगे क्योंकि उनकी उम्र इस निर्धारित आयु से ऊपर निकल चुकी होगी। ऐसे में उनका भविष्य अधर में लटक जाएगा, जो अब तक एक जनवरी, जो बीते सालों में ऐज कट ऑफ रही है, उसे आधार बनाकर तैयारी कर रहे थे।
मधु की तरह ही कटक के अभिषेक बताते हैं कि आयोग कभी सिलेबस चेंज कर देता है, तो कभी परीक्षा का पैटर्न चेंज हो जाता है और इस बार तो यूं अचानक बिना किसी कारण ऐज कट ऑफ के साथ छेड़-छाड़ करने का मतलब नहीं समझ आता। क्या आयोग परीक्षार्थियों की संख्या कम करना चाहता है या इसके पीछे गोल-मोल कोई और कारण है।
कट ऑफ डेट एक गंभीर समस्या है और इसकी वजह से लाखों विद्यार्थियों के भविष्य पर प्रभाव पड़ सकता है। क्योंकि कोरोना और तमाम संघर्षों के बाद एक जनवरी से एक अगस्त के बीच पैदा हुए छात्र भी आखिरी मौका पाने के हकदार हैं।
सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है?
ट्विटर पर रोज़गार विद अंकित यूज़र ने कोरोना का हवाला देते हुए लिखा है कि जिस तरह से बीते साल 2022 में 1 जनवरी 2022 को कट ऑफ डेट माना गया था। उसी तरह इस बार भी 2023 में भी कट ऑफ डेट 1 अगस्त के बजाय 1 जनवरी 2023 कर दिया जाए।
#SSC_CGL_AGE_RECKONING_1_JAN
इस बात को बिल्कुल बताने की जरुरत नहीं होनी चाहिए कि Corona ने युवाओं के 2 साल बिल्कुल खत्म किए हैं। आपसे सिर्फ यही निवेदन 🙏है कि जैसे आपने 2022 में 1 Jan 2022 को cut off date माना था बस इस बार यानी 2023 में भी कट ऑफ date 1 Aug के बजाय 1 Jan कर दीजिए… pic.twitter.com/9yHtSWdQ1S— Rojgar with Ankit (@rojgarwithankit) April 7, 2023
विक्रम नाम के एक यूजर ने लास्ट अटेंप्ट देने वालों की समस्याओं को लेकर एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि देश में हज़ारों गरीब परिवारों के बच्चे सालों SSC की तैयारी परिवार से दूर रहकर करते हैं, ऐसे में उनसे अंतिम अटेंप्ट का चांस छीन लेना कहां तक जायज है।
#SSC_CGL_AGE_RECKONING_1_JAN #SSCCGL2023 @RaMoSirOfficial @PMOIndia @DoPTGoI pic.twitter.com/k723BribX1
— Vikram the Maths Mentors (@Vikram66940) April 8, 2023
योगेश बेनीवाल नाम के यूजर ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री को टैग करते हुए लिखा है कि लाखों छात्रों का भविष्य दांव पर हैं। एक जनवरी से एक अगस्त के बीच पैदा हुए छात्र भी आखिरी मौका पाने के हकदार हैं और इसलिए SSC CGL 2023 के लिए एज कट ऑफ डेट को एक जनवरी 2023 मानें।
Future of lakhs of students at stake. Pls consider the cutoff date for age as 1st Jan 2023 for SSC CGL 2023.#SSC_CGL_AGE_RECKONING_1_JAN@DoPTGoI @PMOIndia @DrJitendraSingh@abhinaymaths @RaMoSirOfficial @Architguptajii @DrGauravGarg4 pic.twitter.com/vu66Q4Twot
— Yogesh Beniwal (@yogesh_beniwal) April 7, 2023
गौरतलब है कि बीते साल केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने खुद संसद में कहा था कि कोविड-19 की वजह से SSC की भर्ती प्रक्रिया में देरी हुई है। इसलिए 2022 में जिन परीक्षाओं के विज्ञापन निकाले जा रहे हैं उनके लिए एसएससी की आयु सीमा निर्धारित करने के लिए 1 जनवरी 2022 के अनुसार उम्र की गणना की जाएगी। अब उम्मीदवार एक बार फिर से SSC की ओर टकटकी लगाकर उम्मीद भरी नज़रों से देख रहे हैं। कई अभ्यर्थियों ने ट्विटर पर आगे बड़ा प्रदर्शन और कैंपेन करने की भी चेतावनी दी है। ऐसे में ये देखना होगा कि पहले से ही कम होते सरकारी रोज़गार के बीच क्या सरकार अब इन बेरोज़गार युवाओं की परीक्षा में बैठने की अपील सुनती है या नहीं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।