Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

सिवनी : 2 आदिवासियों के हत्या में 9 गिरफ़्तार, विपक्ष ने कहा—राजनीतिक दबाव में मुख्य आरोपी अभी तक हैं बाहर

माकपा और कांग्रेस ने इस घटना पर शोक और रोष जाहिर किया है। माकपा ने कहा है कि बजरंग दल के इस आतंक और हत्यारी मुहिम के खिलाफ आदिवासी समुदाय एकजुट होकर विरोध कर रहा है, मगर इसके बाद भी पुलिस मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।

सिवनी : 2 आदिवासियों के हत्या में 9 गिरफ़्तार, विपक्ष ने कहा—राजनीतिक दबाव में मुख्य आरोपी अभी तक हैं बाहर
image courtesy:NDTV

सोमवार रात मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कुरई पुलिस थाने की बादल पार पुलिस चौकी के अंर्तगत गांव सिमरिया में दो आदिवासियों की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। इस मामले में छह नामजद हत्यारों के साथ दस अज्ञात हमलावरों की रिपोर्ट भी पुलिस थाने में दर्ज है। इस मामले पर विपक्षी दलों का कहना है कि राजनीतिक दबाव में पुलिस मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही हैक्योंकि उनका संबंध सत्ताधारी पार्टी से जुड़े संगठनों से है। जबकि पुलिस ने बताया है कि इस पूरे मामले में नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्‍य आरोपितों की तलाश में टीमें अलग अलग स्‍थानों पर दबिश दे रही हैं। अन्‍य आरोपियों को भी जल्‍द गिरफ्तार किया जाएगा।

आपको बता दें कि सोमवार रात लगभग तीन बजे करीब 15-20 दक्षिणपंथी कथित गौ रक्षकों ने गोकशी के शक पर सिमरिया गांव निवासी 52 वर्षीय धनसा इनवाती, 35 वर्षीय सागरगांव निवासी संपत बट्टी और ब्रजेश को घेर लिया। कथित गौ रक्षकों ने इन तीनों पर गोमांस ले जाने का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया और बेरहमी से पीटा ,जिससे दो आदिवासियों धनसा व संपत की मौत हो गई और बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गए है।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने मंगलवार सुबह जबलपुर-नागपुर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया और देर शाम प्रशासन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया उसके बाद लोग सड़कों से हटे। प्रशासन ने मृतकों के परिवार को साढ़े आठ लाख मुआवज़ा भी देने का आश्वासन दिया है।

इस बीच भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादीके राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा है कि इस हमले में घायल एक अन्य आदिवासी बृजेश ने पुलिस थाने में घटना की पूरी जानकारी देते हुए कहा है कि बजरंग दल से संबंधित शेर सिंह राठौरअजय साहूवेदांत चौहानदीपक अवधियाबसंत रघुवंशी और रघुनंदन रघुवंशी दस-बारह अन्य लोगों के साथ उसके घर के पीछे आदिवासी धानसा और सम्पत के साथ मारपीट कर रहे थे और उन पर गाय काटने का आरोप लगा रहे थे। घटना स्थल पर पहुंचते ही बृजेश की भी पिटाई की गईजिससे उसके हाथ में चोट आई। बाद में पुलिस के आने पर तीनों को कुरई के सरकारी अस्पताल में लाया गयाजहां सुबह 5.30 बजे धानसा और उसके आधे घंटे बाद सम्पत की मौत हो गई।

माकपा नेता ने कहा है कि बजरंग दल के इस आतंक और हत्यारी मुहिम के खिलाफ आदिवासी समुदाय एकजुट होकर विरोध कर रहा हैमगर इसके बाद भी पुलिस मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।

जसविंदर सिंह ने संघ परिवार की इस हत्यारी मुहिम की निंदा करते हुए कहा है कि वह भले ही अल्पसंख्यक समुदाय और विशेषकर मुसलमानों को अपना दुश्मन मानते होंमगर जब संघ परिवार अपनी मनुवादी सोच पर अमल करता है तो दलित और आदिवासी ही सबसे पहले उनके निशाने पर आते हैं। इसीलिए सिवनी में दो आदिवासियों की पीट पीट कर हत्या कर दी गई और एक दिन पहले गुना में एक दलित बुजुर्ग की चिता को श्मशान के चबूतरे से उठा दिया गया। शिवराज सरकार इस मनुवादी सोच वाली ताकतों को संरक्षण दे रही है।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आदिवासियों की हत्या की निंदा करते हुए मुख्य आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कई ट्वीट कर इस पूरी घटना पर कहा कि सिवनी जिले के आदिवासी ब्लॉक कुरई में दो आदिवासी युवकों की निर्मम हत्या किये जाने की बेहद दुखद जानकारी मिली हैइस घटना में एक आदिवासी युवक गंभीर रूप से घायल है। परिवारजनों व क्षेत्रीय ग्रामीणजनों द्वारा आरोपियों के बजरंग दल से जुड़े होने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आदिवासी वर्ग के साथ दमन व उत्पीड़न की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। हमने इसके पूर्व नेमावरखरगोन व खंडवा की घटनाएं भी देखी हैं। आरोपियों के भाजपा से जुड़े होने की जानकारी भी सामने आई थी। इस घटना में भी आरोपियों के भाजपा से जुड़े कनेक्शन की बात सामने आ रही है। कमलनाथ ने सरकार से मांग की है किइस घटना की उच्च स्तरीय जांच की घोषणा करदोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएपीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद की जाए व घायल युवक के सरकारी खर्च पर इलाज की संपूर्ण व्यवस्था हो।

बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने भी आरोपियों के बजरंग दल से जुड़े होने और सत्ता संरक्षण का आरोप लगाया। उन्होंने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है 

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest