Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

शाहीन बाग़ : थाने ले जाए गए लंगर संचालकों को प्रदर्शनकारियों के विरोध के बाद छोड़ा गया

शुक्रवार को पुलिस अचानक मंच से सात-आठ लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले गई। ये सारे लोग लंगर चलाने में मदद करते थे। जब यह ख़बर फैली तो कुछ प्रदर्शनकारी इससे नाराज़ होकर थाने पहुंचे। विरोध के बाद पुलिस ने गिरफ़्तार लोगों को शाम को छोड़ दिया।
shaheen bagh
साभार : अमर उजाला

शाहीन बाग पर पिछले 40 दिन से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन चल रहा है। यहां 15 दिसंबर से प्रदर्शन शुरू हुआ था, लेकिन एक भी दिन हिंसा नहीं हुई।

प्रदर्शन पर बैठे लोगों में ज्यादातर महिलाएं हैं। बच्चे और बुजुर्ग भी यहां नजर आते हैं। हर धर्म के लोग यहां आकर लंगर लगाते हैं और प्रदर्शनकारियों को खाना खिलाते हैं। कोई अराजक तत्व नजर आता है तो लोग खुद ही उसे इलाके से बाहर कर देते हैं।

लेकिन शुक्रवार को पुलिस अचानक मंच से सात-आठ लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले गई। ये सारे लोग लंगर चलाने में मदद करते थे। जब यह ख़बर फैली तो कुछ प्रदर्शनकारी इससे नाराज़ होकर थाने पहुंचे। विरोध के बाद पुलिस ने गिरफ़्तार लोगों को शाम को छोड़ दिया।

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest