Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

शर्मनाक: वोट नहीं देने पर दलितों के साथ बर्बरता!

बिहार के औरंगाबाद में शर्मनाक मामला देखने को मिला, जहां पंचायत के मुखिया के पद पर खड़े होने वाले एक उम्मीदवार ने दो दलितों को बेहद बुरी तरह प्रताड़ित किया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Dalits

‘समान अधिकार और सम्मान’ का प्रचार करने वाले नीतीश कुमार और उनकी सहयोगी सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी के वादों की रीढ़ कितनी मजबूत है ये बिहार के औरंगाबाद से आई एक वीडियो से साफ हो जाता है, इस वीडियो में हर वो हरकत की गई है जो सिर्फ मानवता के मुंह पर एक तमाचा ही नहीं जड़ती, बल्कि समानता जैसे शब्दों को और इन्हें रटने वाले नेताओं को कठघरे में भी खड़ा करती है, वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि कैसे एक बाहुबली दो दलितों से उठक-बैठक करवा रहा है, एक युवक की गर्दन पकड़ कर उसे ज़मीन पर झुकाकर उससे थूकने को बोल रहा है, फिर गाली देकर उसे चाटने के लिए मजबूर कर रहा है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए अंबेडकरवादी सुशील शिंदे नाम के एक शख्स ने लिखा है कि ‘’ बिहार के औरंगाबाद के सिंघना गांव में मुखिया के चुनाव में वोट नहीं देने के कारण बलवंत सिंह ने वोटरों से थूक चटवाया और कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई! देश आजाद होने के 75 साल बाद भी सवर्ण अब भी दलितों को अपना गुलाम समझते हैं। और थूक चटवाकर दलितों को उनकी औकात दिखा रहा हैं।‘’

दरअसल सिंघना गांव में होने वाले पंचायती चुनाव में मुखिया पद के लिए नेता बलवंत सिंह प्रत्याशी थे। आरोप है कि उन्होंने वोट के लिए लोगों को पैसे बांटे थे, इसके बावजूद उन्हें वोट नहीं दिए जाने पर वे बौखला गए और अपनी मर्यादा भूलकर दलितों के साथ अत्याचार करना शुरू कर दिया।

मामले को बढ़ता देख बलवंत सिंह ने अपनी सफाई भी पेश की, जिसमें उन्होंने कहा कि दोनों युवक शराब पीकर उपद्रव कर रहे थे, और उनके शांत होने के बाद उन्हें सजा दी गई है।

चलिए एक बार को मान लेते हैं, कि दोनों युवकों ने उपद्रव किया, लेकिन सवाल ये है कि कानून नाम की भी कोई चीज़ है या नहीं?  या फिर बलवंत सिंह खुद को कानून से ऊपर समझते हैं?, क्योंकि हमारे संविधान में कहीं नहीं लिखा कि दलितों के साथ या किसी के भी साथ ऐसी मानवता को शर्मशार कर देने वाली हरकतें की जाएं, या फिर उन्हें ऐसी सजा दी जाए।

मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस भी हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिला पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र का कहना है कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दे दिए थे, इसके बाद भी लगातार जांच की जा रही है।

भले ही पुलिस कार्रवाई का दावा कर रही हो, लेकिन बिहार जैसे राज्य में, जहां भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन सरकार का बखान करते नहीं थकती, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री मोदी की वाहवाही करते नहीं थकते, वहां ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदारी कौन लेगा?..  या फिर ये अत्याचार यूं ही बदस्तूर जारी रहेंगे... क्योंकि जब देश को आजाद हुए 75 साल हो चुके हैं, पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, ऐसे में सिर्फ पंचायती चुनाव में वोट नहीं डालने पर एक बाहुबली का दलितों के साथ ऐसा बरताव हमें फिर से गुलाम होने का तंज कस रहा है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest