Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ख़ौफ़ : एअर इंडिया के बाद इंडिगो के कर्मचारियों का भी सामाजिक बहिष्कार 

‘‘यह काफी भयावह है कि कई इलाकों में आरडब्लूए और पड़ोसियों ने ऐसे क्रू सदस्यों का बहिष्कार करना, उनको अपनी ड्यूटी करने से रोकना या पुलिस को बुलाना शुरू कर दिया है क्योंकि क्रू अपने काम के सिलसिले में विदेश गए थे।’’
Airlines
Image courtesy: Centre for Public Policy Research

दिल्ली: एअर इंडिया के बाद निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने भी सोमवार को कहा कि ऐसे कुछ मामले हुए हैं जहां उसके कर्मचारियों का ‘‘उनकी ड्यूटी और यात्रा इतिहास’’ को देखते हुए उनके समुदायों ने बहिष्कार किया है। 

एअर इंडिया ने भी रविवार रात कहा था कि ‘‘यह काफी भयावह है कि कई इलाकों में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्लूए) और पड़ोसियों ने ऐसे क्रू सदस्यों का बहिष्कार करना, उनको अपनी ड्यूटी करने से रोकना या पुलिस को बुलाना शुरू कर दिया है क्योंकि क्रू अपने काम के सिलसिले में विदेश गए थे।’’

इंडिगो ने एक बयान में कहा है, ‘‘ऐसे कुछ मामले हुए हैं जिनमें हमारे कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी और यात्रा इतिहास के कारण उनके समुदाय ने बहिष्कृत किया है।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘देश ने 22 मार्च को इस महामारी के खिलाफ लड़ रहे हीरोज को बधाई दी। हमारा क्रू भी इस महत्वपूर्ण सेवा को चलाने में समान रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हमारे सहकर्मी इस मुश्किल घड़ी में निस्वार्थ भाव से देश की सेवा में लगे हुए हैं।’’

इंडिगो ने लोगों से अनुरोध किया कि कृपया इस मुश्किल घड़ी में काम कर रहे हमारे लोगों/सहकर्मियों का साथ दें।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest