स्टालिन ने नीट को लेकर केंद्र पर निशाना साधा
चेन्नई: द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष तथा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को लेकर केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उसने स्वीकार किया है कि परीक्षा का लाभ शून्य है और इसका 'मेरिट' से कोई लेना-देना नहीं है।
इससे एक दिन पहले उनके बेटे और राज्य के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि ने भी इसी मुद्दे पर केन्द्र की आलोचना की थी। स्टालिन ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने ‘‘स्वीकार’’ किया है कि नीट का कोई लाभ नहीं है।
दरअसल बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा परास्नातक (नीट पीजी) 2023 में काउंसलिंग के लिए अनिवार्य ‘क्वालीफाइंग परसेंटाइल’ को घटाकर शून्य कर दिया है।
स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ नीट पीजी में काउंसलिंग के लिए अनिवार्य ‘क्वालिफाइंग परसेंटाइल’ को घटाकर शून्य करके उन्होंने स्वीकार किया है कि राष्ट्रीय ‘पात्रता’ सह प्रवेश परीक्षा में ‘पात्रता’ के कोई मायने नहीं है। ये सिर्फ कोचिंग सेंटर तथा परीक्षा के लिए पैसे अदा करना भर है। कोई योग्यता की आवश्यकता नहीं।’’
The Union BJP Government has accepted that benefit of #NEET is #ZERO!
By reducing the NEET PG cut-off to 'zero', they are accepting that 'eligibility' in National 'Eligibility' Cum Entrance Test is meaningless. It's just about coaching centres and paying for the exam. No more…— M.K.Stalin (@mkstalin) September 21, 2023
उन्होंने कहा, ‘‘ नीट=0 । नीट का मेरिट से कोई लेना-देना नहीं है, यही हम हमेशा से कहते आ रहे हैं। यह महज औपचारिकता है...।’’
उदयनिधि ने बुधवार को आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-परास्नातक (नीट-पीजी)-2023 में काउंसलिंग के लिए अनिवार्य ‘क्वालिफाइंग परसेंटाइल’ को घटाकर शून्य किया जाना इस राष्ट्रीय परीक्षा की साजिश को उजागर करता है।
(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।