Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

‘एकेजी सेंटर’ पर हमले का संदिग्ध अपराध शाखा की हिरासत में

‘एकेजी सेंटर’ सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का राज्य मुख्यालय है। अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध का नाम जितिन है, जो युवा कांग्रेस का स्थानीय नेता है और तिरुवनंतपुरम के पास कजाकूटम का रहने वाला है।
AKG centre
फ़ोटो साभार: सोशल मीडिया

केरल पुलिस की अपराध शाखा ने ‘एकेजी सेंटर’ पर हमले के संदिग्ध को बृहस्पतिवार को हिरासत में ले लिया। इस मामले की जांच दो माह पूर्व अपराध शाखा को सौंपी गई थी।

‘एकेजी सेंटर’ सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का राज्य मुख्यालय है।

अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध का नाम जितिन है, जो युवा कांग्रेस का स्थानीय नेता है और तिरुवनंतपुरम के पास कजाकूटम का रहने वाला है।

अधिकारी के मुताबिक, संदिग्ध ने केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यालय तोड़े जाने के विरोध में ‘एकेजी सेंटर’ पर कथित तौर पर हमला किया था।

उन्होंने बताया कि संदिग्ध की पहचान वैज्ञानिक साक्ष्यों से की गई, जिनमें घटना के सीसीटीवी फुटेज शामिल हैं।

गौरतलब है कि 30 जून को एक व्यक्ति ने ‘एकेजी सेंटर’ के परिसर में विस्फोटक फेंककर हमला किया था, जिसके तीन सप्ताह बाद मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गई थी।

माकपा ने आरोप लगाया था कि इस हमले के पीछे कांग्रेस का हाथ है। वहीं, कांग्रेस ने इन आरोपों से इनकार किया था।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest