Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

COVID-19 से संक्रमण में वृद्धि के चलते थाईलैंड ने आंशिक कर्फ्यू लागू किया

रात में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगाने को अगले कुछ हफ्तों में देश भर में लॉकडाउन की घोषणा करने की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है।
thailand

कोरोनावायरस से संक्रमण की संख्या में इज़ाफ़ा होने के मद्देनज़र थाईलैंड की सरकार ने रात में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगाते हुए कर्फ्यू लागू कर दिया है। शुक्रवार 3 मार्च से शुरू होने वाला ये कर्फ्यू रोज़ाना रात 10 बजे से सुबह 4 बजे के बीच लगा रहेगा। इलाज और ज़रुरी काम के लिए बाहर आने जाने वाले लोगों पर इस कर्फ्यू में ढ़ील दी गई है जो अपवाद के तौर पर होंगे।

कर्फ्यू की अवधि को लेकर कोई तर्क स्पष्ट तौर पर नहीं दिया गया है, लेकिन इसे पूरे देश में प्रतिबंधों को धीरे-धीरे सख्त करने की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है। देश में अधिकांश कार्यस्थलों पर काम जारी है और यह भी उम्मीद है कि जल्द ही इन जगहों को कर्फ्यू के नियमों को सख्त करने के साथ बंद कर दिया जाएगा।

सरकार ने ये कदम तब उठाया है जब थाईलैंड में बुधवार को COVID-19 के 104 मामले सामने आए जो गुरुवार 2 मार्च को बढ़कर कुल संख्या 1,875 तक पहुंच गई। संक्रमण के मामलों में ये वृद्धि गुरुवार को भी जारी रही। इस दिन 103 मामले सामने आए। वायरस से मरने वालों की संख्या वर्तमान में 15 है।

पिछले हफ्ते, थाईलैंड की संसद ने सैन्य-समर्थित प्रधानमंत्री प्रीयुत चान-ओ-चा के नेतृत्व वाली सरकार को असीम शक्तियां देते हुए आपातकालीन विधेयक पारित किया। प्रधानमंत्री को दी गई कुछ विवादास्पद शक्तियों में शामिल हैं, एकतरफा राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करना, नागरिकों के आने जाने को पूरी तरह से प्रतिबंधित करना, रिपोर्ट करने के लिए मीडिया पर रोक लगाना और देश के किसी भी हिस्से में सेना को तैनात रोकना।

थाईलैंड की संसद ने कर्फ्यू और लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की सहायता करने के लिए राहत पैकेज और सहायता करने वाली योजना को भी पारित किया। सरकार पहले से सोशल डिस्टेंशिंग को लागू कर चुकी और अन्य देशों से लौटने वाले लोगों को 14 दिनों तक अलग थलग रखने के लिए भी कह चुकी है साथ ही बड़े सार्वजनिक समारोहों, स्कूलों और रेस्तरांओं को भी बंद कर दिया है।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest