Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बात बोलेगी: दलित एक्टिविस्ट नोदीप कौर की गिरफ़्तारी, यौन हिंसा, मज़दूर-किसान एकता को तोड़ने की साज़िश!

पंजाब की नोदीप को हरियाणा के कुंडली से मज़दूर आंदोलन से गिरफ्तार करके, गंभीर धारा में बुक करने से गहरा आक्रोश, नोदीप की बहन राजवीर ने लगाए गंभीर आरोप
दलित एक्टिविस्ट नोदीप कौर की गिरफ़्तारी, यौन हिंसा, मज़दूर-किसान एकता को तोड़ने की साज़िश!

वह पिछले 11 दिन से हिरासत में हैं। पहले पुलिस लॉकअप में पिटाई औऱ उसके बाद जेल। उन पर बहुत गंभीर आईपीसी की धाराएं लगाई गई हैं—हत्या का प्रयास (307), सशस्त्र हथियार के साथ दंगा करना, लोकसेवक को अपने कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए आपराधिक हमला करना (धारा 332) आदि। हरियाणा पुलिस ने उनके खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई (FIR संख्या 25/ 2021 और 26 /2021), इन सारी संगीन धाराओं को लगाया गया 22-23 साल की दलित महिला एक्टिविस्ट पर जिनका नाम है नोदीप कौर, जो पंजाब की रहने वाली हैं और पिछले कुछ समय से हरियाणा के कुंडली के कारखानों में मजदूरों के बीच सक्रिय हैं। इस गिरफ्तारी और नोदीप के साथ हुए यौन हिंसा प्रशासन के महिला-दलित विरोधी चेहरे को उजागर करती है और साथ ही मजदूरों-किसानों की संगठित आवाज़ को कुचलने की बड़ी साजिश को भी सामने लाती है।  

नोदीप कौर की बहन राजवीर कौर ने आज, शनिवार को दिल्ली के प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन में यह आरोप लगाया कि नोदीप को पुलिस हिरासत में यातना दी गई, टॉर्चर किया गया औऱ उनके साथ यौन हिंसा भी हुई है।

दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली राजवीर कौर का कहना है कि नोदीप कौर को सोनीपत के कुंडली में एम.एस. एलेकमेच प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बाहर 12 जनवरी को प्रदर्शन करने के दौरान ही पुरुष पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया। वे नोदीप को घसीटते हुए ले गए—जो सरासर गैर-कानूनी है। महिला को गिरफ्तार करने के लिए महिला पुलिस नियुक्त होती है, लेकिन यहां मार-पिटाई से लेकर गिरफ्तारी सब पुरुष पुलिसकर्मियों ने की। बाद में यह बात सामने आई की नोदीप के साथ यौन हिंसा भी की गई और उनकी टांगों से खून बह रहा था।

इस सबके बारे में राजवीर कौर ने न्यूज़क्लिक से ख़ास बातचीत की, जिसे आप इस वीडियो में सुन सकते हैं---

राजवीर का कहना है कि चूंकि उनकी बहन लंबे समय से फैक्टरी के मजदूरों को संगठित करने का काम कर रही थी, उनके वेतन के भुगतान के लिए संघर्षरत थी, इसलिए उसे निशाने पर लिया गया है। कुंडली के बगल में ही सिंघु ब़ॉर्डर पर किसान 26 नवंबर से बैठे हुए हैं और नोदीप यहां के मजदूरों के साथ किसानों का समर्थन भी करके आईं थीं। नोदीप कौर मजदूर अधिकार संगठन (एमएएस) के साथ जुड़ी हुई थीं और कई बार मजदूरों की मांगों को सफलता के मुकाम तक पहुंचा चुकी थीं।

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का जो जुझारू आंदोलन देश की राजधानी की सभी सीमाओं पर चल रहा है, उसमें बड़ी संख्या में खेतिहर मजदूरों और श्रमिकों का समर्थन मिल रहा है। श्रमिकों के भीतर इन कृषि कानूनों के खिलाफ इसलिए भी बहुत आक्रोश है, क्योंकि इसमें आवश्यक वस्तुओं को खुले बाजार के हवाले कर दिया गया है। इससे गरीबों और मेहनतकशों पर बहुत मार पड़ेगी। इस कड़ी को जोड़ने का काम नोदाप कर रही थीं। आज नोदीप को तुंरत रिहा करने की मांग पर हुए संवाददाता सम्मेलन में भारतीय किसान यूनियन -क्रांतिकारी के नेता और भारतीय किसान यूनियन-उग्राहा के नेता दरबारा सिंह की उपस्थिति दोनों की एकता की मिसाल पेश कर रही थी। सभी का कहना था कि जिस तरह से पंजाब की एक नौजवान दलित लड़की को गिरफ्तार करके यौन उत्पीड़न का शिकार हरियाणा पुलिस ने बनाया है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इसकी कड़ी आलोचना तो होनी ही चाहिए, इसके दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए और नोदीप की तुरंत रिहाई के लिए सभी मिलकर आंदोलन करेंगे।

इस गिरफ्तारी के बारे में पुलिस का कहना है कि नोदीप मजदूरों को भड़काने का काम कर रही थीं और उनसे अवैध वसूली कर रही थीं। बाकी जो एफआईआर हैं और उसमें जो धाराएं लगाई गई हैं, वह अपने आप में पुलिस की कहानी को बयां करने के लिए पर्याप्त है। लेकिन जिस तरह से गिरफ्तारी हुई और जो गंभीर धाराएं पुलिस ने लगाई हैं, उससे एक बात साफ है कि वह नोदीप कौर की गिरफ्तारी के बहाने श्रमिकों के आंदोलन को कुचलने की तैयारी में है। किसानों के साथ श्रमिकों की बढ़ती एकजुटता ने पुलिस के साथ-साथ सरकारों को बहुत परेशान कर दिया है। और, शायद यही वजह है कि किसान यूनियनों ने भी नोदीप की रिहाई को अपने एजेंडे पर लिया है। बहुजन समाजवादी मंच के संजीव माथुर ने नोदीप की तुरंत रिहाई के साथ-साथ यह भी मांग उठाई कि यौन हिंसा घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए औऱ पत्रकारों को भी इसमें सच को सामने लाने के लिए काम करना चाहिए।

पूरे घटनाक्रम से साफ है कि नोदीप शायद पुलिस के लिए आसान शिकार थी—महिला और दलित होने के नाते, इसलिए उन्हें टार्गेट किया गया। इसके साथ ही भाजपा सरकारें जिस तरह से तीन कृषि कानूनों पर मजदूर किसान एकता को तोड़ने की साजिश रच रही हैं, उससे भी नोदीप की गिरफ्तारी जुड़ सकती है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest