Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बिहार : हज़ारों लोगों ने CAA-NPR के ख़िलाफ़ मानव श्रृंखला बनाई

पटना, गया, भागलपुर, मुज़फ़्फ़रपुर, जहानाबाद और अन्य सभी ज़िलों में आवासीय इलाक़ों से बड़ी संख्या में लोग निकले। सभी जगहों पर सीएए-एनआरसी-एनपीआर के प्रति अपना विरोध व्यक्त करने के लिए लोगों ने मानव श्रृंखला बनाई।
Bihar CAA

शनिवार को बिहार भर में CAA-NRC-NPR के विरोध में हज़ारों की संख्या में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने मिलकर मानव श्रृंखला बनाई। इसका आह्वान वामपंथी दलों द्वारा किया गया था। अन्य विपक्षी दलों और नागरिकों ने भी इसका समर्थन किया।

राज्य भर में विभिन्न ज़िला मुख्यालयों को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों और राजकीय राजमार्गों पर सीएए-एनआरसी-एनपीआर के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करने के लिए तख्तियों, भारत के झंडे, हाथों में बैनर लिए  युवा और बच्चों ने बड़ी संख्या में मानव श्रृंखला में भाग लिया है।

पटना, गया, भागलपुर, मुज़फ़्फ़रपुर, जहानाबाद और अन्य सभी ज़िलों में आवासीय इलाक़ों से बड़ी संख्या में लोग निकले। सभी जगहों पर सीएए-एनआरसी-एनपीआर के प्रति अपना विरोध व्यक्त करने के लिए लोगों ने मानव श्रृंखला बनाई। प्रदर्शनकारियों ने इस मानव श्रृंखला को देश में संविधान और लोकतंत्र को बचाने वाला कहा है।

तनवीर रिज़वी, संविधान बचाओ मोर्चा से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, "यह कुछ दुर्लभ था क्योंकि लोग उत्साहित थे और मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए अपने घरों से बाहर आए थे। मानव श्रृंखला में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों की भागीदारी उल्लेखनीय थी। कई स्थानों पर मानव श्रृंखला काफ़ी लंबी थी।"

सीपीएम की वरिष्ठ नेता और पोलित ब्यूरो सदस्य सुभाषनी अली, सीपीआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, सीपीआई के राज्य स्तर के वरिष्ठ नेताओं ने पटना में सीएए-एनआरसी-एनपीआर के लिए मानव श्रृंखला में भाग लिया।

सीपीआईएम नेता मनोज कुमार ने कहा, "राज्य में सीएए-एनआरसी-एनपीआर के ख़िलाफ़ विरोध करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने मानव श्रृंखला में भाग लिया, यह हमारी उम्मीद से कहीं अधिक था। लोगों की भागीदारी से यह स्पष्ट हो गया है कि वे इस काले क़ानून के ख़िलाफ़ हैं।"

सीपीआई(एमएल) के नेता धीरेंद्र झा ने कहा बताया कि वो सीएए-एनआरसी-एनपीआर के ख़िलाफ़ 30 जनवरी को सभी ज़िला मुख्यालयों पर एक सत्याग्रह करेंगे।।

गया में संविधान बचाओ मोर्चा में शामिल सोहेल ख़ान ने कहा कि लोगों ने अलीगंज, ग्वेल बिगहा, रेलवे अस्पताल से स्वराजपुरी रोड और सिविल लाइन तक व्यस्त चट्टा मस्जिद सहित सभी सड़कों पर मानव श्रृंखला बनाई है।

यहाँ से किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधुबनी, दत्तभंगा, पूर्व और पश्चिम चंपारण से लेकर बेगूसराय, समस्तीपुर और अन्य ज़िलों में बड़ी संख्या में लोग पहुँचे।

इस बीच, शाहीन बाग़ में एक महीने से अधिक प्रतिरोध से प्रेरित होकर, बिहार में सीएए और एनआरसी के ख़िलाफ़ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन जारी है। यह प्रदर्शन शांति और अहिंसा के गांधीवादी सिद्धांत का पालन कर रहे हैं।

सिट-इन के अलावा, पिछले कुछ दिनों से राज्य में कई प्रकार के विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

राज्य में इस मुद्दे को लेकर अब तक दो बार बंद हुआ है। पहला वामपंथी दलों द्वारा 19 दिसंबर को हुआ था जो दूसरे विपक्षी दलों द्वारा समर्थित था, और फिर 21 दिसंबर को राष्ट्रीय जनता दल, सभी विपक्षी दलों और वाम दलों द्वारा समर्थित बंद हुआ था।

बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जेडी-यू भाजपा की सहयोगी है उनसे और पिछले महीने संसद के दोनों सदनों में नागरिकता (संशोधन) विधेयक (सीएबी) के पक्ष में मतदान किया था। यह अलग बात है कि प्रशांत किशोर ने सार्वजनिक रूप से सीएबी को पार्टी के समर्थन का विरोध किया था और एनआरसी को "नागरिकता के विमुद्रीकरण" के बराबर बताया था।

प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा, "यह पीड़ित, ग़रीब और हाशिए पर रह रहे लोगों पर सबसे बड़ा हमला है। नीतीश कुमार यह कहने के लिए मजबूर हुए कि एनआरसी को राज्य में लागू नहीं किया जाएगा। लेकिन आज तक नीतीश कुमार ने नए नागरिकता क़ानून या सीएए के ख़िलाफ़ हो रहे देशव्यापी विरोध प्रदर्शन पर कुछ भी कहने से किनारा ही किया है।"

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest