Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

'वीर' सावरकर और नया आधुनिक इतिहास

“बताया जाता है कि काला पानी में कैदियों को इतना अधिक कष्ट दिया जाता था कि वीर लोग सह नहीं पाते थे। यह बात अलग है कि आम कैदी सहते रहते थे क्योंकि उन्हें माफ़ीनामा लिखना नहीं आता था…” पढ़िए डॉ. द्रोण का साप्ताहिक व्यंग्य स्तंभ ‘तिरछी नज़र’
savarkar
फोटो साभार :  अमर उजाला

विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न मिलते मिलते रह गया। महाराष्ट्र में चुनावों में भाजपा की ओर से सावरकर को दांव पर लगा दिया गया था और भाजपा/ शिवसेना गठबंधन ने जीत भी हासिल कर ली थी तो सावरकर का भारत रत्न बनना तय ही था। यह मेरा नहीं, मोदी जी का कहना था कि अगर भाजपा महाराष्ट्र में जीत हासिल कर लेती है तो सावरकर को, जी हां विनायक दामोदर सावरकर को, भारत रत्न से सम्मानित किया जायेगा।

logo tirchhi nazar_8.PNG

यानी मोदी जी भी यह मानते थे कि सावरकर भारत रत्न न थे, न हैं, और अब निकट भविष्य में शायद ही बन पायें क्योंकि सावरकर ने महाराष्ट्र का चुनाव जितवा दिया पर महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनवा पाये।  अब देखना पड़ेगा कि सावरकर भविष्य में भारत रत्न कैसे बन सकते हैं।

सावरकर क्योंकि वीर थे इसलिए उनका काम करने का तरीका अलग और अनोखा था। वे हिंसा में विश्वास करते थे, पर स्वयं हिंसा नहीं करते थे। वे अपने शिष्यों को प्रेरित कर हिंसा करवाते थे। जब 1909 में लंदन में गांधी जी सावरकर से मिले थे तब भी सावरकर ने मदनलाल ढींगरा से विली की हत्या करवाई थी।

सावरकर ने मदनलाल ढींगरा को इतना उकसाया और धिक्कारा था कि उसके पास विली को मारने के अलावा और कोई चारा नहीं रहा था। गांधी जी को यह पसंद नहीं था। वैसे भी सावरकर का मानना था कि सच्चे वीर पीछे से ही वार करते हैं। 'वीर' सावरकर स्वयं भी ऐसा ही करते थे। उन्हें पता था पकड़ा तो वही जायेगा न जो सामने आयेगा। इसीलिए गांधी जी की हत्या में भी गोडसे पकड़ा गया और 'वीर' सावरकर बच गए।

जब विनायक दामोदर सावरकर को कालेपानी की सजा सुनाई गई तो वह महान 'वीर' पुरूष दो महीने से भी कम समय में पहला माफ़ीनामा लिख बैठा। बताया जाता है कि कालेपानी में कैदियों को इतना अधिक कष्ट दिया जाता था कि वीर लोग सह नहीं पाते थे। यह बात अलग है कि आम कैदी सहते रहते थे क्योंकि उन्हें माफ़ीनामा लिखना नहीं आता था। उन दिनों भारत में साक्षरता दर कम थी। सावरकर साक्षर थे इसलिए उस वीर योद्धा ने छह या आठ माफीनामे लिखे। जब एक इतने सारे माफीनामे लिखने वाले को भारत रत्न दिया जायेगा तो भगत सिंह को तो अवश्य ही कष्ट होगा, जिन्होंने माफी मांगना गवारा नहीं किया और हंसते हुए फांसी पर चढ़ गये।

लेकिन जब नया इतिहास नई तरह से लिखा जायेगा, जिसका विचार और प्लान तैयार हो रहा है, तो बताया जायेगा कि ये सब माफ़ीनामे सावरकर ने स्वयं नहीं लिखे थे। ये माफ़ीनामे तो अंग्रेजी सरकार ने सावरकर से खुशामद कर लिखवाये थे। बताया जाता है कि अंग्रेज सरकार सावरकर की वीरता से बहुत अधिक डरी हुई थी और इसी डर के कारण ही उन्हें अंडमान जेल से रिहा किया गया। लेकिन साथ ही अंग्रेज सरकार यह भी चाहती थी कि इसके लिए सावरकर स्वयं अनुरोध करें। अतः ये सारे माफ़ीनामे सावरकर ने अंग्रेज सरकार के अनुरोध पर ही लिखे थे।

आधुनिक इतिहास में लिखा जायेगा कि जब अंग्रेजों ने सावरकर को जेल से रिहा किया तो वहां मौजूद अंग्रेज सावरकर के कारण डर से कांप रहे थे। अंग्रेजों को कांपते देख परमवीर सावरकर ने अंग्रेजों को आश्वस्त किया कि वे  जेल से रिहा होने के बाद अंग्रेजों के खिलाफ न ही कुछ कहेंगे और न ही कुछ करेंगे। सावरकर सिर्फ वीर ही नहीं थे अपने वायदे के भी इतने पक्के थे कि उन्होंने उसके बाद जीवनपर्यंत अंग्रेजों के खिलाफ कोई भी कदम नहीं उठाया। अपितु जब जरूरत पड़ी, अंग्रेजों की सहायता ही की।

आधुनिकतम इतिहास, जिसे अभी लिखा जाना बाकी है, यह भी बताता है कि जब सावरकर जेल से छूटे तो उन्होंने अंग्रेजों से मौखिक वायदा भी लिया था कि अंग्रेज जल्द ही भारत छोड़ कर चले जायेंगे। (मौखिक इसलिए क्योंकि इसका कोई लिखित प्रमाण नहीं है, जबकि सावरकर के माफ़ीनामे के प्रमाण मौजूद हैं)। सावरकर को दिये इस वायदे के कारण ही अंग्रेज सावरकर को जेल से रिहा करने के लगभग छब्बीस वर्ष बाद 1947 में भारत छोड़ कर चले गए और हमारा देश 'वीर' सावरकर के इन्हीं प्रयत्नों से पंद्रह अगस्त सन् सैंतालीस को आजाद हुआ।

सावरकर वास्तव में बहुत ही वीर थे। वह इंग्लैंड से भारत लाये जाते समय भी पानी के जहाज से भाग निकले थे। किवदंती है कि वास्तव में कालापानी से भी वह भाग निकले थे। उनके कालापानी जेल से बाहर निकलने की कथा भी बहुत ही विचित्र है। किवदंती यह है कि जब सावरकर के कालापानी की जेल से निकलने की घड़ी आई तो जेल के सारे पहरेदारों को नींद आ गई।

जेल के सारे ताले अपने आप ही टूट गए और दरवाजे अपने आप खुल गए। जेल से निकल कर 'वीर' सावरकर क्रोधित हो जब समुद्र तट पर पहुंचे तो समुद्र बीच में से फट गया और उसने सावरकर को रास्ता दे दिया। सावरकर समुद्र पर चलते चलते सीधा रत्नागिरी पहुंच गए। उस समय रत्नागिरी समुद्र तट पर होता था।

माफ़ीनामे के बारे में भी यह बताया जाता है कि 'वीर' सावरकर के जेल तोड़कर भागने की घटना के बाद जब अंग्रेजों की बहुत बदनामी हुई तो अंग्रेजों ने सावरकर की बहुत अनुनय की। पसीज कर सावरकर ने एक दो नहीं कई सारे माफ़ीनामे अंग्रेजों को लिख कर दे दिये। अंग्रेजों ने वे माफ़ीनामे सम्हाल कर रख लिए और इसीलिए आज भी मौजूद हैं। इस काली करतूत में अंग्रेजों के साथ साथ जवाहर लाल नेहरू नाम के एक देशद्रोही का भी हाथ था। इस वीरता और भारत के स्वतंत्रता संग्राम के लिए,  किसी और को मिले न मिले, सावरकर को तो भारत रत्न बनता ही है।

अंत में : विरोधी दलों से अनुरोध है कि वे जल्दी से, पश्चिम बंगाल के चुनाव से पहले ही सुभाष चन्द्र बोस, रविंद्रनाथ टैगोर या राजा राममोहन राय को भारत रत्न दिलवाने की घोषणा कर दें। नहीं तो हमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी के रूप में एक और भारत रत्न झेलना पड़ सकता है।

(लेखक पेशे से चिकित्सक हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest