Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

तिरछी नज़र: कोरोना की लहर में चुनावी गणित

दूसरी लहर से देश में ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई कि सब कुछ चरमरा गया है, सिर्फ़ सरकार को छोड़ कर। वह तो उसी मज़बूती से बैठी हुई है। थोड़ा उठती, काम करती तो संभव है, डगमगा सकती थी, इसीलिए बैठी ही रही।
तिरछी नज़र: कोरोना की लहर में चुनावी गणित

कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। कुछ लोगों का मानना है कि पीक आ चुकी है और बाकी लोग मानते हैं कि पीक अभी आनी शेष है। पर एक बात पर सब सहमत हैं कि यह बीमारी अब बड़े शहरों से छोटे शहरों, कस्बों और गाँवों की ओर रुख कर चुकी है। जब बीमारी छोटे कस्बों और गाँवों में पैर पसारेगी तो मरीज तो घटेंगे ही। अरे भाई! मरीज भले ही वास्तव में बढें, पर सरकारी आंकड़ों में तो घटेंगे ही न। गाँवों में, छोटे कस्बों में, न टेस्ट होंगे और न इलाज। कहने को तो पूरे गाँव में कोरोना का कोई भी मरीज नहीं होगा पर बीस-तीस लोग वैसे ही, बिना कोरोना के ही, स्वर्ग सिधार जायेंगे। और जहाँ तक रहे श्मशान के आंकड़े, उन्हें तो सरकारें शहरों में भी झुठला देती है। 

दूसरी लहर से देश में ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई कि सब कुछ चरमरा गया है, सिर्फ सरकार को छोड़ कर। वह तो उसी मजबूती से बैठी हुई है। थोड़ा उठती, काम करती तो संभव है, डगमगा सकती थी, इसीलिए बैठी ही रही। मरीज फेल, अस्पताल फेल, डाक्टर और नर्सें फेल, दवाइयों ओर आक्सीजन की सप्लाई फेल, श्मशानघाट फेल। बीमार पड़ने से लेकर मरने तक का सारा का सारा सिस्टम ही फेल। सब कुछ फेल हो गया। लेकिन सरकार अभी भी पास है। बाकी सब तो इतना फेल हो गया है कि उसे पास कराने की कोशिश में पूरे विश्व को आना पड़ रहा है।

चारों ओर से सहयोग आया, सहायता आई। लोगों ने सहायता दी, देशों ने सहायता की। हमें बताया गया, विश्वास दिलाया गया, हमारे दिमाग में बैठाया गया है कि ये सहायता इस लिए नहीं आई है कि हमारी सरकार कोरोना महामारी सम्हाल नहीं पा रही है और सब कुछ फेल हो गया है। यह सहायता तो सिर्फ और सिर्फ इसलिए आ रही है कि हमारे यहाँ, हमारे पास मोदी जी हैं।

यह जो दूसरी लहर है न, हमने सिर्फ अपने देश में बुलाई है, बड़ी मेहनत से बुलाई है। मेले लगा कर, चुनाव करा कर बुलाई है। कुम्भ से पहले उत्तराखंड में सौ, दो सौ मरीज भी नहीं थे और कुम्भ के बाद, चार पांच हजार। पश्चिमी बंगाल में भी चुनावों से पहले दो-तीन सौ मरीज थे। और अब चुनाव के बाद, दस हजार, बारह हजार, पंद्रह हजार। बढ़ते ही जा रहे हैं। बड़ी मेहनत करनी पड़ती है बीमारी की इतनी बड़ी लहर लाने के लिए। सरकार को भी और जनता को भी। 

इस दूसरी लहर से हमने पड़ोसी देशों को दूर ही रखा है। मेहनत हम करें और लहर का मज़ा वे भी चखें, ऐसा नहीं हो सकता है। जब पहली लहर थी न, तो कितना बुरा लगता था। हमारी तुलना पाकिस्तान से होती थी, बंग्लादेश से होती थी। तुलना होती थी कि प्रति लाख इतने मरीज हैं भारत में हैं और इतने मरीज हैं पकिस्तान में। बंग्लादेश में मरने की दर इतनी है और हमारे अपने देश में इतनी। आदि, आदि, इत्यादि। बहुत ही हीन भावना आती थी कि आखिर किन देशों से हमारी, विश्वगुरु की तुलना की जा रही है। तो इस बार हमने निश्चय किया कि यह जो दूसरी लहर है, सिर्फ हमारे यहाँ, हमारे देश में आयेगी। आस पास के इन तुच्छ देशों में नहीं आयेगी। हमारी और इनकी क्या तुलना। इनकी क्या औकात कि हमारी बराबरी करें। 

वैसे इन छोटे छोटे तुच्छ पड़ोसी देशों में दूसरी लहर नहीं आई है। दूसरी लहर ऐसे ही नहीं आ जाती है। उसके लिए मेहनत करनी पड़ती है। और हर एक नेता मोदी जी जितनी मेहनत नहीं कर सकता है। हर एक नेता के बूते यह नहीं है कि देश को महामारी के बीच में छोड़ कर सिर्फ और सिर्फ चुनाव प्रचार में लग जाये। लोग अस्पताल के बिना, आक्सीजन के बिना मर जायें और बंदा चुनावी सभाओं में ही व्यस्त रहे। ये इमरान खान, ये शेख हसीना, ये इतनी मेहनत हरगिज नहीं कर सकते हैं। फिर भी अगर वहाँ भी दूसरी लहर आ ही गई तो अब अपने पास तुलना करने के लिए अब और भी चीज़ें हैं। अमरीका ने किसकी ज्यादा सहायता की। ब्रिटेन ने किसके यहाँ ज्यादा वेंटिलेटर भिजवाए। जापान, जर्मनी और फ्रांस ने किस देश में ज्यादा आक्सीजन कंसंट्रेटर भिजवाए। सऊदी अरब ने किसके यहाँ कितने आक्सीजन टेंकर भिजवाए। हम और हमारे एंकर इसकी तुलना कर सकते हैं। 

चुनाव में निपुण नेता चुनावी गणित में भी माहिर होते हैं। मान लो, देश में तीसरी लहर, चौथी लहर आ ही गई। और आयेगी भी जरुर ही। बिना चुनावों के कुछ नेताओं को बदहजमी हो जाती है और बिना धर्म के कुछ का काम नहीं चलता है। जब चुनाव होगा तो चुनावी सभाएँ और रैलियां भी होंगी और धर्म होगा तो धार्मिक मेले भी। और इस चुनावी गणित में माहिर होने के लिये गणित में पीएचडी करने की जरूरत नहीं है। सातवीं पास या फेल भी यह महारथ हासिल कर सकते हैं। हमारे मोहल्ले का किराने के दुकानदार ने तो स्कूल का मुंह तक नहीं देखा है पर हिसाब लगाने में वह कम्प्यूटर को भी मात देता है।

तो बात हम गणित की कर रहे हैं। वोटों के हिसाब की। अगर तीसरी और चौथी लहर भी आ जाये। दस-बारह करोड़ बीमार पड़ भी जायें (सरकारी आंकड़ों में) और पंद्रह-बीस लाख मर भी गये (यह भी सरकारी आंकड़ों के अनुसार) तो भी वोटर तो नब्बे करोड़ से अधिक हैं। अब सरकार जी को पता है कि चिंता किस आंकड़े की करनी है। जो ठीक हो जायेंगे वे तो मोदी जी को ही वोट करेंगे और जो मर गये, उनका तो वोट ही नहीं रहेगा। तो सरकार जी मरने वालों की चिंता क्यों करें। राज्यों में चाहे जो मरजी होता रहे, केंद्र में तो 'आयेगा तो मोदी ही'। उसका तो गणित भी पक्का है। 

(इस व्यंग्य स्तंभ के लेखक पेशे से चिकित्सक हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest