Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

योगी जी! बुंदेलखंड में “हर घर जल” पहुंच गया?

जल जीवन मिशन की वेबसाइट के अनुसार उत्तर प्रदेश में मात्र 28.30% घरों तक ही नल से जल की सुविधा उपलब्ध है।
Yogi
फ़ोटो साभार: PTI

30 जून 2020 की बात है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल जीवन मिशन, उत्तर प्रदेश (हर घर जल) के अंतर्गत प्रथम चरण में बुंदेलखंड में 2,185 करोड़ की 12 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं का शुभारंभ किया था। जिसका लाभ प्रमुखतः झांसी, ललितपुर और महोबा जनपद को मिलना था। कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि “आज मुझे बहुत प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री जी की अनुकंपा से, उनके आशीर्वाद से आज बुंदेलखंड की पहले चरण की तीन जनपदों में पाइप पेय जल की इन सभी योजनाओं को आज हम यहां पर शुभारंभ करने जा रहे हैं। आगामी दो वर्ष के अंदर यहां की हर ग्राम पंचायत में हर घर नल की प्रधानमंत्री जी की इस योजना को यहां साकार करेंगे...दो वर्ष में हर घर नल से जल देने में हमें इस योजना के माध्यम से सफलता प्राप्त हो जाएगी ”।

यानी 30 जून 2020 से अगले दो सालों में तीनों जनपदों में हर घर, नल से जल पहुंचाने का आश्वासन दिया गया था। समयसीमा बीत चुकी है। दो की बजाय ढाई साल हो चुके हैं। क्या इन तीनों जनपदों के हर घर में नल से जल पहुंच गया है?

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पेयजल के बारे में भिन्न-भिन्न तरह की सूचनाएं और प्रोपगेंडा परोस रही है। जैसे ट्वीट किया जा रहा है कि प्रदेश के गांव-गांव में स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित की है। प्रचार किया जा रहा है कि मार्च तक एक करोड़ परिवारों को मिलेगा नल से जल। लेकिन ये नहीं बताया जा रहा कि वायदे के अनुसार दो सालों में महोबा, ललितपुर और झांसी जनपद के हर घर में जल पहुंच गया क्या?

यूपी में कुल मिलाकर “हर घर जल” की स्थिति क्या है? हर घर नल से जल के मामले में देश की बाकी राज्यों की तुलना में यूपी कहां खड़ा है? सरकार इन सवालों पर मौन है। आइये, हम पड़ताल करते हैं।

बुंदेलखंड में हर घर जल के टारगेट की स्थिति

योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया था कि दो साल में तीनों जनपदों (झांसी, महोबा और ललितपुर) में हर घर नल से जल पहुंच जाएगा। लेकिन ढाई साल बीत चुके हैं अभी भी तीनों ज़िलों के लाखों परिवार ऐसे हैं जो नल और जल दोनों का इंतज़ार कर रहे हैं।

जल जीवन मिशन की वेबसाइट (आर्काइव लिंक)पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार झांसी के 1 लाख 14 हज़ार 135 घर ऐसे हैं जिनमें नल से जल की सुविधा नहीं है। झांसी के मात्र 54.81% घरों में नल से जल पहुंचा है।

ललितपुर ज़िला के 83,187 परिवारों में नल से जल की सुविधा नहीं है। ललितपुर के मात्र 59.38% घरों में नल से जल पहंचा है।

महोबा में 33,601 परिवारों तक नल से जल की सुविधा नहीं है। महोबा के 73.38% परिवारों तक नल से जल की सुविधा उपलब्ध है।

यानी जल जीवन मिशन की वेबसाइट के अनुसार यूपी की योगी सरकार अपना टारगेट और वायदा पूरा करने में फेल साबित हुई है। अभी हमने मात्र तीन जनपदों की बात की है। बाकी ज़िलों की स्थिति तो और भी बदतर है। आइये, एक बार कुल मिलकार प्रदेश का हाल भी जान लेते है कि हर घर जल की स्थिति क्या है?

यूपी में हर घर जल की स्थिति

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भिन्न-भिन्न प्रकार की सूचनाएं और प्रोपगेंडा लोगों को परोस रही है। लेकिन यह नहीं बता रही कि हर घर नल से जल पहुंचाने के मामले में उत्तर प्रदेश देश में नीचे से दूसरे पायदान पर है। यानी देश में लगभग सबसे फिसड्डी है।

जल जीवन मिशन की वेबसाइट (आर्काइव लिंक) के अनुसार उत्तर प्रदेश में मात्र 28.30% घरों तक ही नल से जल की सुविधा उपलब्ध है। उन्नाव के मात्र 10% घरों में ही नल से जल पहुंच रहा है। यूपी के कुल 75 ज़िलों में से 30 ज़िले ऐसे हैं जहां 25% से कम घरों में नल से जल की उपलब्धता है। 75 में से 64 ज़िले ऐसे हैं जिनमें 50% से कम घरों में नल से जल पहुंच रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र यानी बनारस में मात्र 40.93% घरों में ही नल से जल की सुविधा है। योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में मात्र 47.32% घरों में नल से जल की सुविधा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी यानी लखनऊ ज़िला में मात्र 26.19% घरों में ही नल से जल की सुविधा है। उत्तर प्रदेश के 1,11,178 यानी लगभग 10% स्कूलों में नल से जल उपलब्ध नहीं है। यूपी की 1,57,433 यानी 9% आंगनवाड़ियों में नल से जल की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार एवं ट्रेनर हैं। आप सरकारी योजनाओं से संबंधित दावों और वायरल संदेशों की पड़ताल भी करते हैं।)

इन्हें भी पढ़ें : 

सीएम योगी का दावा ग़लत, घरेलू पर्यटन में यूपी नंबर वन नहीं है

पड़तालः क्या किसानों की आय दोगुनी हो गई?

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest