Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपीः सरकारी अस्पताल में महिला मरीज़ से बदसलूकी, बाल पकड़कर घसीटने के बाद नर्स ने बेड पर पटका

वीडियो सीतापुर ज़िला अस्पताल का है, जिसमें दिख रहा है कि एक नर्स महिला का बाल पकड़ कर उसे खाली बेड की ओर घसीटते हुए ला रही है। ऐसा करते हुए वो महिला को बेड तक लाती है। फिर बाल पकड़े हुए उसे खाली बेड पर पटक देती है।
sitapur

उत्तर प्रदेश के ज़िला अस्पताल से महिला मरीज़ के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। महिला मरीज़ के कथित तौर पर हिंसक होने के बाद अस्पताल में तैनात नर्स ने पहले तो उसे बाल पकड़ का घसीटा। फिर बेड पर लाकर पटक दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने नर्स की हरकतों को जायज़ ठहराने की कोशिश की। प्रबंधन ने दावा किया कि मरीज़ के साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया गया है।

वीडियो सीतापुर ज़िला अस्पताल का है, जिसमें दिख रहा है कि एक नर्स महिला का बाल पकड़ कर उसे खाली बेड की ओर घसीटते हुए ला रही है। ऐसा करते हुए वो महिला को बेड तक लाती है। फिर बाल पकड़े हुए उसे खाली बेड पर पटक देती है। इस दौरान उसकी मदद के लिए अन्य पुरुष स्वास्थ्य कर्मी भी खड़े हैं, जो बेड के दूसरे ओर दिख रहे हैं।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़ वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सीतापुर के चीफ़ मेडिकल ऑफिसर आरके सिंह ने कहा कि उक्त महिला मरीज़ को बीते 18 अक्टूबर को भर्ती कराया गया था। भर्ती कराए जाने के अगली रात, उसके परिवार के सदस्यों के अस्पताल से जाने के बाद, महिला रात के 12 से 1 बजे के बीच वॉशरूम के पास गई और अचानक हिंसक व्यवहार करने लगी।

डॉ सिंह ने दावा किया, "उसने अपनी चूड़ियां तोड़ना और अपने कपड़े फाड़ना शुरू कर दिया। ये देख वार्ड की अन्य महिला मरीज़ों में दहशत फैल गई। ऐसे में अस्पताल के कर्मचारियों को उसे रोकने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा। " उन्होंने कहा, "वॉर्ड में ड्यूटी पर तैनात नर्स ने पुलिस को सूचित किया। वहीं, दूसरे वार्ड की नर्सें मदद के लिए दौड़ीं।"

नर्स द्वारा बदसलूकी के सभी आरोपों का खंडन करते हुए, डॉ. सिंह ने कहा कि इंजेक्शन लगाने से पहले महिला रोगी को रोकना और बिस्तर पर लाना ज़रूरी था। उसके बाद ही वह शांत हो पाती। ऐसा होने के बाद उसके परिवार के सदस्यों के आने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest